धान पर लगने वाला बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट (BLB) पर येसे लगाये Full Stop, जानिए कैसे
बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट (Bacterial Leaf Blight) क्या है
बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट धान की फसल में लगने वाला बहुत ही घातक और नुकसान देयक रोग है इस रोग का सीधा असर फसलो की गुणवत्ता और पैदावार पर पड़ता है और नतीजा आप किसानो को बाज़ार में उचित मूल्य भी नहीं मिलता पाता
यह रोग ज्यादातर बारिश के मौसम एवं लम्बे समय तक पानी का जमाव के कारण होता है यह हवा एवं पानी के माध्यम से रोग का संक्रमण एक खेत से दुसरे खेत में भी पहुच सकता है
बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट के लक्षण
बैक्टीरियल पत्तियों एवं जड़ो के माध्यम से पौधे में प्रवेश कर संक्रमण को फैलाता है पत्तिया के नोक वाले हिस्से का पीला नजर आता है पत्तियों में भूरी लम्बी धारिया दिखाई देने लगती है पत्ती पिली होकर मुरझाने लगती है और बाद में सुख जाती है
पत्तियों के प्रभावित हिस्से को काटने पर गाढे पानी के रंग के पदार्थ निकलते हुए नजर आते है
बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट से बचाव:
इस रोग के रोकथाम के लिए रोग प्रतिरोधी बीजो का चयन करें
नाइट्रोजन युक्त उर्वरक का कम प्रयोग कम करें
समय समय पर खरपतवार को निकाले
बेहतर नियंत्रण के लिए कॉपर हाइड्रोक्साइड 53.8% DF 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से कसुगामयिसिन 5%+ कॉपर आक्सीक्लोराईड 45% WP का छिडकाव करें
और भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है