कपास की यह बेस्ट वैराइटी जो हर बार शानदार उत्पादन देती है | कपास की टॉप वैरायटी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

कपास का सीजन शुरू होने वाला है अब ऐसे में कपास की अच्छी वैराइटी का चयन करने में लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ता है और कौन सी मिट्टी किस वैराइटी के लिए आवश्यक होती है ,कौन सी वैराइटी में हमें कीटो का प्रकोप देखने को मिलता है और कौन सी वैराइटी हमें कितना उत्पादन निकाल के देती है ये सभी के बारे में आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले है

कपास की टॉप वैरायटी

कपास की यह बेस्ट वैराइटी जो हर बार शानदार उत्पादन देती है | कपास की टॉप वैरायटी

रासी (659 BGLL)

रासी कम्पनी की 659 BGLL जो की हल हि में अभी बहुत डिमांड में रही है इस किस्म की कुल अवधि की बात करे तो 155 से 160 दिनों की होती है ,ये किस्म की वैराइटी उच्य उत्पादन देने वाली किस्म है ,मिट्टी की बात करे तो मध्यम और भारी मिट्टी में भी अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है ,किसान इस किस्म के माध्यम से 15 से 20 प्रति कुविन्टल तक उत्पादन ले रहे है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पड़े : बारिश के सीजन में टमाटर की इस वैरायटी से होगी बम्पर पैदावार

कावेरी (KCH-100 BGII)

कावेरी सीड्स की वैराइटी की माने तो ये एक मनी मेकर के नाम से भी जाना जाता है ,ये वैराइटी कीटो और रोगों कि प्रति सहनशील होती है साथ ही साथ ये किस्म की वैराइटी उच्य उत्पादन देने वाली किस्म है ,मनी मेकर का उच्यतम उत्पादन 15 से 20 कुविन्टल प्रति एकड़ तक देखने को मिलता है |

महियोड़ (MRC 7373 BGII)

महियोड़ की धनदेव वैराइटी ये कम से कम 170 दिन की वैराइटी है जिसकी बुवाई मई से जून के बिच में हो जाना चाहिए ,यह सभी प्रकार की मिट्टी में बेहतर उत्पादन देती है ,रस चुसने वाले कीटो के लिए ये वैराइटी एक तौर से बेहतर है ,ये वैराइटी एक उच्य उपज देने वाली वैराइटी है इसके तिन्दो का आकार बड़ा होता है |

तुलसी (144 BGII)

तुलसी सीड्स की कबड्डी ये वैराइटी अपने आप में एक ब्रांड है ये बर्षा धारित और सिंचित दोनों के लिए उपयुक्त है इसकी खेती आप किसी भी मिट्टी में आसानी से कर सकते है ,इस किस्म की कुल अवधि की बात करे तो 160 से 170 दिनों की होती है ,रस चुसने वाले कीटो के लिए ये वैराइटी एक तौर से बेहतर है, इसका फाइबर काफी उच्य गुडो का होता है |

कावेरी (ATM)

कावेरी सीड्स की ATM वैराइटी की बात करे तो कुल अवधि की बात करे तो 160 से 170 दिनों की होती है ,ये अर्धसिंचित जगह के लिए अनुकूल है साथ ही साथ से अधिकतम फूल और फल देने वाली वैराइटी है ,किट प्रतिरोधी होने के साथ साथ ये इसका पौधा काफी ज्यादा मजबूत भी होता है ,मिट्टी की बात करे तो सभी प्रकार की मिट्टी के लिए उपयुक्त है |

तो ये थी किसान भाइयो कपास की टॉप 5 वैराइटीया जिसे आप इस वर्ष अपने खेतो में लगा सकते है और अच्छा खासा उत्पादन भी प्राप्त कर सकते है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment