लोबिया एक बहुत अच्छी फसल मानी जाती है इसका उपयोग खाने के लिए किया जाता है तो कही इसका उपयोग चारे के लिए भी किया जाता है इस फसल से काफी प्रोटीन ,कार्बोहाइड्रेट भी मिलता है इसलिए भी ये बहुत अच्छी फसल भी मानी जाती है
लोबिया की खेती कैसे करें
लोबिया की खेती हम कुछ पॉइंट के आधार पर जानते है जिसमे जलवायु, भूमि का चुनाव , भूमि की तैयारी , उन्नत किस्म ,बीज की मात्रा , बीज का उपचार , खाद , सिंचाई ,टॉनिक और तुड़ाई
लोबिया की खेती में जलवायु
लोबिया की खेती के लिए तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहता है तो बहुत ही अच्छा माना जाता है और आप लोबिया की खेती करते है तो काफी अच्छा होता है |
लोबिया की खेती में भूमि का चुनाव
भूमि का चुनाव कैसे करे तो लोबिया 1020 फार्मिंग के लिए भूमि ऐसी होनी चाहिये जिसमे जल निकास वाली भूमि होना चाहिये और दोमट मिट्टी होना चाहिये |
लोबिया की खेती में भूमि की तैयारी
भूमि की तैयारी के लिए सबसे पहले आप अगर देशी हल से जुटाई करते है एक से दो बार तो काफी अच्छा होता है कही कही अगर आप टैक्टर से भी करते है तो ठीक है |
लोबिया की किस्म
लोबिया की खेती के लिए आप पूसा कोमल या पूसा सुकोमल ये दो वैराईटी काफी अच्छी देखने को मिलती है अधिकतम लोग इस किस्म का हि ज्यादा चुनाव करते है | चारे के लिए भी कई किसान लगाते है तो यूपी 628 नाम से आती है जो काफी अच्छे होती है |
इसे भी पड़े : ईसबगोल में माहू कीट का जबरदस्त अटैक को एक ही स्प्रे से करे 100 % नियंत्रण
लोबिया की खेती में बीज की मात्रा
एक एकड़ खेत के लिए बीज की मात्रा 7 से 9 kg तक के हो जाता है |
लोबिया की खेती में बीज का उपचार
बीज के उपचार के लिए आपको 2 ग्राम मेंको जेब लेना है इसके अलावा एक kg बीज लेना होता है |
लोबिया की खेती में खाद
लोबिया की खेती के लिए कौन कौन सी खाद डालना चाहिये और कौन सी नही डालनी चाहिये खेत जुटाई के बाद आप 2 से 3 ट्रोली गोंबर की खाद डाल सकते है इसके अलावा 7 से 8 kg नाइट्रोजन और 15 से 20 kg पोटाश देना होता है |
लोबिया की खेती में सिंचाई
लोबिया एक गर्मी की फसल होती है तो इसमें सिंचाई की ज़रूरत बहुत ज्यादा होती है 6 से 7 दिन करते है तो ठीक है जब पत्ते छोटे रहते है तो 2 से 3 दिन के अन्तराल में करना चाहिये |
लोबिया की खेती में टॉनिक
लोबिया कि खेती के समय जब हम किसी एक टॉनिक का स्प्रे करते है तो ज्यादा फल फूल में संख्या को बड़ा देता है टॉनिक की बात करे तो एमिनो ऐसिड , फ्लोरो एसिड इसका आप यूज कर सकते है |
लोबिया की खेती में तुड़ाई
लोबिया की खेती के बाद 40 से 45 दिनों में आप इसकी तुड़ाई कर सकते है तुड़ाई के समय क्या क्या ध्यान रखना चाहिये इसका भी ध्यान होना चाहिये फल , फूल विकसित कमल होना जरुरी होता है जिससे फल का लम्बा हो और ज्यादा उपज मिल सके |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है
Good information
धन्यवाद जी