नमस्कार किसान भाइयो: धान की रबी खेती का समय आ चूका है और इस समय हर किसान भाई के मन में एक ही सवाल है की इस बार धान की कौनसी वैरायटी लगायी जाये जो की उत्पादन भी अच्छा मिले , खाने में भी अच्छी हो , मार्केट में रेट भी मिले , कम समय में फसल तैयार भी हो जाए, उत्पादन भी ज्यादा मिले और उसमे कोई रोग और समस्या भी ना आये वैसे तो आम तौर पर येसी वैरायटी मिलना मुश्किल है लेकिन आज हम आपके लिए एक येसी वैरायटी लेकर आये है जो आपकी सभी जरुरत को पूरा करेगी
धान की No.1 वैरायटी जो 2024 में सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया, 55 क्विंटल उत्पादन
Hitai -09
ये Hitai एग्रो seed कंपनी की तरफ से आती है और यह किस्म बहुत ही जल्दी तैयार हो जाती है यह किस्म 110 से लेकर 125 दिन के भीतर यह फसल पककर तैयार हो जाती है यह किस्म के पौधे निचे गिरते नहीं है क्योकि इसका पौधा मध्यम होता है
- यह किस्म ज्यादा उत्पादन के लिए जानी जाती है 1 बीघा में लगभग 6 कुंटल से 8 कुंटल बीघा उत्पादन देखने को मिलेगा
- और 1 एकड़ में 16 से 20 कुंटल पर एकड़ का उत्पादन देखने को मिलता है
- और 1 हक्टैर में उत्पादन 60 से 65 कुंटल देखने को मिलेगा
- यह वैरायटी का चावल में आपको बहुत अच्छी खुसबू देखने को मिलती है
- इस चावल का मार्केट में rate अच्छा मिलता है
- यह वैरायटी आपके फसल चक्र को भी मेन्टेन करती है आपका धान समय पर तैयार हो जाता है
- यह फसल उच्च रोग प्रतिरोधक होती है इसमें आपको ब्लास्ट देखने को नहीं मिलेगा
इस कंपनी की 2 वैरायटी अभी मार्केट में आने वाली है
- HI -1121
- HI – 1692
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है