किसान साथियों आपको पता है आज कल चलन बहुत तेजी से बदल रहा है बहुत सारे लोग अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद अपनी बायोटेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त करने के बाद बड़े बड़े कॉर्पोरेट में नौकरी नहीं कर रहे है बल्कि एग्रीकल्चर बेस्ड बिजनेस कर रहे है या फिर आधुनिक फार्मिंग कर रहे है मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली फार्मिंग कर रहे है
आज कल जो युवा पीडी है वो अपने पूर्वजो से सीखे हुए खेती के ज्ञान और अपनी पदाई में मिली हुयी नालेज को जोड़कर कुछ अलग कुछ नया कर रहे है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको कृषि से जुड़े एक जबरदस्त व्यवसाय के बारे में जी हाँ new agriculture based business ideas के बारे में बताएँगे
भारत में कृषि आधारित बहुत सारे व्यवसाय मौजूद है लेकिन अक्सर हम कंफ्यूज हो जाते है की आखिर इनमे से कौनसा बिजनेस किया जाए तो आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस के बारे में बताएँगे
जैविक खाद का उत्पादन व्यवसाय
जैविक खाद का उत्पादन व्यवसाय यानी की organic fertilizer बनाने के व्यवसाय: कई बार हम ये सोचते है हम खेती करेंगे तब ही मुनाफा होगा कई बार सोचते है अगर हमने किसी भी तरह की दवाईया का बिजनेस कर लिया तो मुनाफा होगा लेकिन आपको पता है हर खेती के लिए सबसे जरुरी होती है वो होती है फ़र्टिलाइज़र और आज कल तो organic फ़र्टिलाइज़र का जैसे चलन ही चल गया है
आज कल वर्मी कम्पोस्टिंग या फिर आर्गेनाइजर फ़र्टिलाइज़र बनाने का जो बिजनेस है वो आप घर से ही शुरु कर सकते है जी हाँ छोटे पैमाने पर भी इस बिजनेस को शुरु कर सकते है लेकिन इसे करने के बाद आपको प्रॉफिट होगा ही होगा क्योकि भारत एक कृषि प्रधान देश है यहाँ बहुत सारे लोग फार्मिंग करते है और हर किसान वो अपनी खुद की खाद नहीं बनाता है अक्सर लोग खाद को खरीदते है फ़र्टिलाइज़र के बिना खेती करना असंभव है अगर आपको ज्यादा उत्पादन चाहिए तो फ़र्टिलाइज़र चाहिए
आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र को आप घर में भी बना सकते है जी हाँ जानवरों , पक्षियों के बिट और फल सब्जियों के छिलकेइन्ही से आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र को तैयार किया जाता है और इसका व्यवसाय शुरु किया जा सकता है
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है