Farming Business ideas: इस फार्मिंग बिजनेस से 2 करोड़ कमाए प्रति एकड़, जानकर हैरान हो जायेंगे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाइयो आज हम आपको बताएँगे उस लकड़ी के बारे में जिससे पानी में चलने वाले जहाज़ बनाये जाते है मतलब आप समझ सकते है इस लकड़ी की किम्मत क्या होगी दोस्तों वैसे तो कृषि से जुड़े बहुत से बिजनेस है लेकिन यह बिजनेस कुछ अलग है और इस बिजनेस को बहुत ही कम लोग कर रहे है क्योकि लोगो को पता ही नहीं है की येसी भी फार्मिंग होती है जिससे हम प्रति एकड़ 2 करोड़ रूपए तक कमा सकते है तो आईये जानते है आखिर वो कौनसा फार्मिंग बिजनेस आईडिया है

दोस्तों हम बात कर रहे है Mahogany Farming के बारे में सायद आपने यह नाम पहली बार सुना होगा और सायद कुछ लोगो ने इसका नाम सुना भी है तो Mahogany Farming कैसे की जाती है

वैसे ये Mahogany की लकड़ी पहले जंगलो में पाई जाती थी लेकिन जैसे जैसे दुनिया भर में इसकी मांग बड़ने लगी तो लोगो ने अपने फायदे के लिए इसकी खेती करना शुरु कर दिए यह फार्मिंग करोड़ो की फार्मिंग मानी जाती है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Mahogany की कौन कौन से किस्मे है

इसकी 2 प्रकार की किस्मे है पहली किस्म Asian Mahogany और दूसरी African Mahogany किस्म है

African Mahogany : African Mahogany की डिमांड मार्केट में ज्यादा है तो आपको African Mahogany ही लगनी चाहिए इसमें रोग भी कम है

कहाँ कहाँ लगा सकते है

यह पौधा जहाँ पर 25 से 43 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले एरिया में लगाया जा सकता है और पुरे भारत में पहाड़ी वाला एरिया छोड़कर कंही भी लगाया जा सकता है ध्यान रहे जहाँ पर पानी का ठहराव कई दिनों तक रहता है वह इसकी फार्मिंग बिलकुल ना करें

उगाने के तरीके क्या है

उगाने के बेसिक 2 तरीके है या तो आप इसे खेत की बाउंड्री पर लगा सकते है या फिर इसका प्रॉपर प्लाट बनाकर लगा सकते है जैसे 1 एकड़ में प्रॉपर लगा सकते है

Farming Business ideas: इस फार्मिंग बिजनेस से 2 करोड़ कमाए प्रति एकड़, जानकर हैरान हो जायेंगे

लगाने के लिए 2.5 फीट चौड़ा और 2.5 गहरा गढ़ा खोदकर उसके अन्दर खाद डालना उसमे पौधा लगा देना है और अगर दिम्मक के एरिया में है तो दिम्मक की दवाईया पहले डाल देनी चाहिए

मूल्यंकन ( calculation )

इसके calculation के लिए हम आपको 1 एकड़ का calculation बताते है

1 एकड़ में कितने पौधे

आप इसका पौधा 6.5 फीट x 6.5 फीट के हिसाब से लगा सकते है 1 एक्स का एरिया 43,560 square feet यह थोडा उपर निचे हो सकता है तो हम मानके चाहते है 43,560 square feet में यानी की 1 एकड़ में 1031 plants लगेगे

मानलो 31 पौधे ख़राब हो गए तो बचे 1000 पौधे 1 एकड़ में कामयाब हो गए

harvesting कैसे होगी

इसकी harvesting आप कम से कम 10 साल बाद कर सकते है क्योकि 10 साल का जो पौधा होगा उसकी hight 75 feet हो जाएगी और उसका diameter 1 feet हो जायेगा

Farming Business ideas: इस फार्मिंग बिजनेस से 2 करोड़ कमाए प्रति एकड़, जानकर हैरान हो जायेंगे

ध्यान रहे harvesting करते समय पौधे के निचे वाले हिस्से से 20 फीट को काट लेना है क्योकि आपको 1 feet diameter वाला हिस्सा चाहिए अगर आप देखे 75 feet तक 1 feet diameter पासिबल नहीं गई उम्मीद है आप समझ गए होगे

income कैसे होगी

20 फीट का 1 पिस जो 1 feet diameter का है उसे अलग निकाल लिया

calculating cubic feet for different units (formula)

1x1x20 = 20 cubic feet

per cubic feet mahogany = 500 rs

20 x 500 = 10,000 rs

पहले पौधे से हमें 10,000 रूपए मिल गए

हमारे पास 1 एकड़ में 1000 पौधे है

10,000 x 1000 = 100,00,000 rs ( 1 करोड़ रूपए )

अब जो पीछे के बचे हुए हिस्से से यानी की 75 फीट में से 20 फीट की कमाई 1 करोड़ रूपए हुयी अब बचे हिस्से से कितनी कमाई होगी यह जानते है

पौधे का बचा हुआ हिस्सा अब 55 फीट रह गया है और यह हिस्सा भी पर फीट के हिसाब से 300 से 500 rs की बिकेगा उस हिसाब से लगा लीजिये पुरे पौधे यानी की 1000 पौधे से कमाई कम से कम 2 करोड़ तक आराम से हो जाएगी

अब आप कहेंगे की 10 साल बाद 2 करोड़ रूपए मिल रहे है आपको 1 एकड़ में 2 करोड़ की कमाई 10 साल में होती है तो आप प्रति साल आपकी कमाई 20 लाख रूपए हो जाती है मतलब महीने के आप 1.66 लाख रूपए प्रति माह कमा सकते है

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment