Brinjal Farming: बैंगन की खेती से 1 बीघा जमीन से कमाए 4 से 5 लाख रूपए, जानिए कैसे

By Purushottam Bisen

Published on:

Brinjal Farming: बैंगन की खेती से 1 बीघा जमीन से कमाए 4 से 5 लाख रूपए, जानिए कैसे

नमस्कर किसान भाइयो: आज इस लेख में हम आपको बैंगन की खेती से 1 बीघा जमीन से 4 से 5 लाख रूपए कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देंगे हम आपको short तरीके से समझाने की कोशिश करेंगे ताकि आपका समय भी बचे और जानकारी भी मिल पाए |

Brinjal Farming: बैंगन की खेती से 1 बीघा जमीन से कमाए 4 से 5 लाख रूपए, जानिए कैसे

  • बैंगन की खेती के लिए 1 बीघा के लिए 200 ग्राम बीज की आवश्यकता होती है
  • हाइब्रिड बैंगन अंकुर कंपनी का नीलम लगा सकते है क्योकि इसकी पैदावार बहुत ही ज्यादा होती है
  • पौधे के लिए बीज से बीज की दुरी 1 इंच लाइन से लाइन की दुरी 2 इंच होनी चाहिए
  • इस तरह से बैंगन के पौधे 40 दिनों में तैयार हो जाते है
Brinjal Farming: बैंगन की खेती से 1 बीघा जमीन से कमाए 4 से 5 लाख रूपए, जानिए कैसे

अब खेती की तैयारी के लिए मेड बनाये , मैड विधि से ही बैंगन की खेती करें क्योकि मैड बनाने से जल निकासी हो जाती है और इससे जल का भराव नहीं रहता है जिससे बैंगन में सडन गलन की प्रक्रिया बहुत कम होती है

मैड से मेड की दुरी 4 फीट रखनी चाहिए फिर इसे 15 दिन के अन्तराल में पानी देते रहना है गर्मियों में पानी की आवश्यकता ज्यादा होती है

15 दिन के अन्तराल पर कीटनाशक देना चाहिए cypermethyrin 10% ec 100ml प्रति बीघा होना चाहिए

पौधे लगने के 1 महीने बाद Zibbrelilic एसिड 0.001% 100ml प्रति बीघा कम से कम 1 से 2 बार देना है ताकि हमारे पौधे जल्दी से बड सके

2 महीने के बाद 15 दिन के अन्तराल पर फल फुल बढाने के टॉनिक देते रहे

इसके साथ आप धनिया भी लगा सकते है

Brinjal Farming: बैंगन की खेती से 1 बीघा जमीन से कमाए 4 से 5 लाख रूपए, जानिए कैसे

गर्मियों में बैंगन का बाज़ार मूल्य 30 से 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से जाता है

अगर आप 1 बीघा जमीन में बैंगन की खेती करते है तो आसानी से 1 साल में 4 से 5 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment