कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए इस तरह आवेदन करे (e Krishi Yantra Anudan) 2024 | कृषि यंत्र सब्सिडी रजिस्ट्रेशन

By Purushottam Bisen

Updated on:

कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए इस तरह आवेदन करे (e Krishi Yantra Anudan) 2024 | कृषि यंत्र सब्सिडी रजिस्ट्रेशन
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

यदि आप भी खेती करने के लिए मशीन का प्रयोग करना चाहते है और आप नए यंत्र को खरीदना चाहते है तो आप सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना के माध्यम से यंत्रो को खरीद सकते है इसमें आप कोई भी कृषि यंत्र जैसे ट्रेक्टर ,कल्टीवेटर , हार्वेस्टर या अन्य कोई भी यंत्र लेना चाहते है तो सरकार आपको इन यंत्रो पर 35 से 50% सब्सिडी प्रदान करती है |

मान लीजिये कोई यंत्र 1 लाख रूपये का है तो इस योजना के तहत आप उस यंत्र को 50 हज़ार या 75 हज़ार में खरीद पाएंगे केवल इतना ही नहीं इस योजना पर गवर्मेंट सिंचाई के साधनों में भी सब्सिडी प्रदान कर रही है जैसे पंप ,पाइप ,स्प्रिंक्ल ,ड्रिप सिस्टम आदि |

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस योजना के लिए किस प्रकार आवेदन करना है क्या क्या लाभ इसमें आपको मिलने वाले है किन किन यंत्रो पर सब्सिडी दी जा रही है यह सब आपको निचे बताने वाले है जिनका लाभ उठाकर आप यंत्रो को खरीद सकते है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए इस तरह आवेदन करे (e Krishi Yantra Anudan) 2024 | कृषि यंत्र सब्सिडी रजिस्ट्रेशन

कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए इस तरह आवेदन करे

सर्वप्रथम आपको कृषि यंत्र अनुदान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट farmer.mpdage.org पर जाना होगा जहाँ पर आपको कृषि यंत्र और सिंचाई उपकरण वाले option दिखाई देंगे जहाँ आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक आप्शन का चयन करे |

इसे भी पड़े : टॉप 5 Fertilizer Stocks जिन्हें आप 2024 में खरीद कर अच्छे पैसे बना सकते है

कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए इस तरह आवेदन करे (e Krishi Yantra Anudan) 2024 | कृषि यंत्र सब्सिडी रजिस्ट्रेशन

मानलीजिये आपने सिंचाई उपकरण वाले आप्शन का चयन किया तो आपको चयन करने बाद कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिखाई देंगे जहाँ पर यह लिखा होता है की आवेदन प्रक्रिया कब से कब तक चालु रहती है और लाटरी की सूचि कब आती यह सब वहां पर नियम निर्देश लिखे होते है जिन्हें आपको पड़ना है |

इसे भी पड़े : धमतरी के किसी गाँव से MBA पास लड़की बनी खेती से 3 साल में करोड़पति जानिये कैसे

सिंचाई उपकरण विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होजायेगा जहा पर आपको अनुदान हेतु आवेदन वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा |

कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए इस तरह आवेदन करे (e Krishi Yantra Anudan) 2024 | कृषि यंत्र सब्सिडी रजिस्ट्रेशन

अनुदान हेतु आवेदन वाले आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार सत्यापन का पेज ओपन हो जायेगा आपको वहा पर अपना आधार नंबर डालकर सत्यापित करना होगा जिससे की आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसके बाद आपका ससत्यापन हो जाएगा यदि आपक पंजीयन नहीं है तो आप वहां कृषक का नवीन पंजीकरण विकल्प पर जा सकते है और पंजीयन कर सकते है |

इसे भी पड़े : 120 दिन में अमीर बनाने वाली गेहूं की वैरायटी

आधार सत्यापन के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपका विवरण दिखाई देगा और कुछ सामान्य सी जानकारिय डी जायेगी जैसे नाम ,कृषक ,का आधार संख्य्सा ,खाता नंबर इस प्रकार की जानकारी को आपको वहां भरना होगा फिर निचे की तरफ आपको डिस्ट्रिक्ट ,विकास खंड जैसे जानकारी को भरकर अपडेट करना होगा और अंत में सबमिट बटन पर click करना है |

सबमिट करने के बाद आपको दूसरा विकल्प दिखाई देगा भूमि की जानकारी फिर इसके बाद बैंक की जानकारी और अंत में कृषक की सम्पूर्ण जानकारी जैसे विकल्पों को भरकर सबमिट करना होगा | इस तरह आपको प्रोफाइल बन जाएगी | इसके बाद आपको वाही पर सबसे ऊपर की तरफ फिरसे अनुदान हेतु आवेदन करे का विकल्प दिखाई देगा उसका चयन करना होगा |

अनुदान हेतु आवेदन करे का विकल्प चयन करने बाद आपको आपकी सारी डिटेल्स दिखाई देगी उसके बाद आपको निचे आना जहाँ पर आपको यंत्र की पात्रता का विकल्प दिखाई देगा जहाँ आपको सारे यंत्र दिखाई देंगे जिस पर सरकार आपको सब्सिडी प्रादान करेगी | आप अपनी आवश्यकता अनुसार यंत्र का चुनाव कर उसके सामने वाली बटन आवेदन करे पर click करे | कुछ यंत्रो के लिए आपको भुगतान शुल्क भी देना होगा |

आवेदन करे पर click करने के बाद आपको एक नया page दिखाई देगा जहाँ पर आपकी सारी विवरण दिखाई देगी और यह भी दिखाई देगा की आपने कौनसे यंत्र का चयन किया है उसके बाद पुनः आवेदन करे पर click करना होगा | click करने के बाद आपके सामने एक सन्देश आयेगा जहाँ लिखा होगा की आप कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवेदन करना चाहते है या नहीं और आपके सामने दो विकल्प हाँ या नहीं के दिखाई देंगे तो आपको हाँ वाले विकल्प का चयन करना है | इस तरह आपका आवेदन पूरा होजायेगा |

इसके बाद यदि आपका नाम लाटरी में आता है तो आपको एक मेसेज आजायेगा की आपका नाम लाटरी में आ चूका है आप अपने चयनित यंत्र को अब खरीद सकते है और आपको उसमे सब्सिडी मिल जाएगी |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment