ककड़ी की वैज्ञानिक खेती कब और कैसे करे | Khira ki Kheti Kaise Kare

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज हम आपको बताएँगे की ककड़ी की खेती किस समय करनी चाहिए ,खेत की तैयारी कैसी करनी चाहिए ,इसकी बीज दर कितनी लगती है ,कितने राज्यों में हम इसकी खेती कर सकते है , ककड़ी की खेती करने के लिए उपयोगी मिटटी , खाद , रोग और उनका नियंत्रण कैसे करे ये सब आपको हम निचे बताएँगे |

ककड़ी की खेती एक ऐसी खेती है जिसमे इसकी बुआई से लेकर इसकी हार्वेस्टिंग तक ज्यादा लागत नहीं लगती है और ये जायद सीजन की एक फसल है और इस फसल कू अगेती की फसल में शामिल किया जाता है |

ककड़ी की बुआई का समय

ककड़ी की बुआई आप 1 जनवरी से 31 मार्च तक कर सकते है अगर आप 1 जनवरी से 15 फरवरी के बिच इसकी बुआई करते है तो इस फसल को अगेती फसल माना जाता है और इस अगेती फसल से आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है | और इसकी फसल अवधि 90 से 100 दिन की होती है |

ये जायद सीजन की फसल है इसकी जब भी हम बुआई करते है तो उस समय लगभग 15 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती है |

ककड़ी की वैज्ञानिक खेती कब और कैसे करे | Khira ki Kheti Kaise Kare

ककड़ी की फसल के लिए अनुकूल मिट्टिया

इसकी खेती हम मुख्य रूप से दोमट मिटटी ,बुलेई दोमट मिटटी ,काली मिटटी पिली मिटटी ,हलकी चिकनी मिटटी ,हल्की रेतीली मिटटी में कर सकते है | साथ ही मिटटी में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा हो और उस मिटटी का ph मान 5 से 7 के बिच हो और बुआई के 15 दिन पहले आप मिटटी की जुताई कर ले |जुताई करने से 4 दिन पहले आप खेत में DAP ,पोटाश 40 किलो और SSP 100 kg ,फिप्रोनिल 5 kg एक एकड़ में मिला दे |

बीज की किस्मे

मार्केट में ककड़ी की ज्यादातर किस्मे नहीं आती है कुछ किस्मे जैसे की पंजाब लॉन्ग मेलन ,अर्का शीतल ,दुर्गापुरी ककड़ी आदि और इसकी एक एकड़ खेती करने के लिए आपको 500 ग्राम बीज की अवश्यकत पड़ती है | इसकी बुआई हम हाथ के द्वारा या देसी हल के द्वारा भी कर सकते है |

उर्वरक और खाद प्रबंधन

आप यूरिया का उपयोग कर सकते है और यूरिया इस्तेमाल 20 से 40 किलोग्राम एक एकड़ में उपयोग कर सकते है और इसी के साथ आपको ह्युमिक एसिड का उपयोग करना है इसके बाद आप स्प्रे कर रहे तो 1919 19 का 600 से 700 ग्राम प्रति एकड़ में छिडकाव करें और खरपतवार नियंत्रण के लिए आप इसमें एक या दो निराई गुड़ाई कर सकते है |

रोग नियंत्रण

ककड़ी की फसल में कई रोग देखने को मिलते है जैसे ताना सडन ,फल सड़न ,डाउनी मिल्ड्यू और डंपिंग ऑफ जैसे रुग देखने को मिलते है इनके नियंत्रण के लिए आपको CARBENDAZIM 12% + MANCOZEB 63% WP 300 से 5000 ग्राम प्रति एकड़ में उपयोग करे |

किट और उनका नियंत्रण

ककड़ी कि फसल में कई किट देखने को मिलते है जैसे की पत्ती खाने वाली इल्ली ,पत्ती सुरंगक किट ,फल मक्खी आदि इनके नियंत्रण के लिए आप साइपरमेथ्रिन 25%EC 200 ML प्रति एकड़ में उपयोग करना है और जब आपकी फसल फ्लोवेरिंग या फूल आने लगे तब आपको EMAMECTIN BENZOATE 5%SG 150 ग्राम प्रति एकड़ में उपयोग करना है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment