Getting your Trinity Audio player ready...

आज हम आपको बताने वाले है पालक की खेती के बारे में इसकी खेती आप करना चाहते है मात्र 20 से 30 दिनों में कम मेहनत के पालक की अच्छी खासी खेती कर भारी उत्पादन भी प्राप्त कर सकते है |

1 . उपयुक्त मिट्टी ,जलवायु , तापमान :

अगर हम पालक की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी ,जलवायु , तापमान की बात करे तो जलवायु में सर्दियों का मौसम उपयुक्त माना जाता है लेकिन बारिश में भी इसकी खेती करेगे तो अच्छा होंगा वैसे तो सभी सीजन में अच्छा उत्पादन देती है

मिट्टी की बात बात करे तो आप किसी भी मिट्टी में कर सकते है लेकिन बलोद दोमट मिट्टी की बात करे तो काफी अच्छी मानी जाती है वही मिट्टी में PH मान की बात करे 6 से 7 के बीच का PH मान होना चाहिये

इसे भी पड़े : बारिश के सीजन में टमाटर की इस वैरायटी से होगी बम्पर पैदावार

नवंबर में करे पालक की खेती मात्र 30 दिन में कमाई 3 लाख रूपए से ज्यादा | Spinach Farming in Hindi

तापमान की बात करे तो सामन्य तापमान में इसके पौधे अच्छे से विकास करते है वही बीज अंकुरण के लिए भी तापमान की बात करे तो 20 डिग्री की आवश्यकता होती है बिज के अंकुरित होने के लिए जब बीज अंकुरित हो जाये और पौधे बड़े हो जाये तब इसके विकास के लिए इसके अधिकतम तापमान के लिए 30 डिग्री तापमान न्यूनतम 5 डिग्री की ज़रूरत होती है |

2. उन्नत किस्म

पालक की उन्नत किस्म कि बात करे तो पूसा ज्योति ये किस्म 30 दिन में तैयार हो जाती है इसके पौधे तैयार होने के बाद 7 से 10 बार आप इसकी कटाई कर सकते है प्रति हैक्टेयर के हिसाब से आप 45 टन कि ये पैदावार देंगी

जोबिनेर ग्रीन इस किस्म की वैराइटी की पौधे को उगने के लिए लगभग 40 दिन का समय लगता है इसके निकलने वाले पौधे गहरे हरे रंग के होते है आकार में लम्बी चौड़ी होती है ये पीटीआई हैक्टेयर के हिसाब से 20 टन तक का उत्पादन देती है

इसमें कई अलग अलग वैराइटी इसमें से है ऑस्ट्रेलिया बनजी ,जाइन्ट्स वर्जिनिया ,लाल पत्ती पालक अब आप पालक की खेती कर ही रहे है तो हम आपको बताते है इसकी खेत की तैयारी कैसे करे

इसे भी पड़े : 1 एकड़ में मिर्च की खेती का पूरा विश्लेषण इन 5 Point के आधार पर जानिए

3. खेत की तैयारी

जब तक आप खेत की तैयारी अच्छे से नही करेगे तो इसमें उत्पादन देखने को नही मीलेगा अच्छा उत्पादन के लिए हमे खेत की तैयारी अच्छे से करनी होती है खेत में सबसे पहले 2 से 3 गहरी जुताई करे जिससे अवशेष पदार्थ जो कि अच्छे से नस्त हो जाये उसके बाद खेत को 2 से 3 दिनों के लिए खुला छोड़ देना है

जिससे क्या होंगा की जो भी खरपतवार है वि बिलकुल सुख जायेगे फिर उसके बाद 15 से 17 गाड़ी प्रति हैक्टेयर से प्राकर्तिक खाद ,वर्मी कम्पोस्ट खाद भी डाल सकते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

उसके बाद इसकी सिंचाई कर दे जिससे क्या होंगा की मिट्टी में नमी बनी रहेगी जिससे पौधे की जर्मिनेसन के साथ ही शुरुआती विकास काफी अच्छा ग्रोथ में आयेगा फिर एक बार अच्छे से जुताई करे उसके बाद आपको पालक की बुवाई करनी है रासायनिक खाद के रूप में यूज करना चाहते है तो 40 kg फास्फोरस ,30 kg नाइट्रोजन और 40 kg पोटाश जुताई के समय आपको खेत में छिड़क देना है

पोधे की कटाई के समय आपको दिकत आती है तो आपको करना ये है की उड़िया के लगभग 20 kg को खेत में छिड़क देना है फिर 2 सी 3 कटाई के बाद यूरिया की मात्रा देना है जिससे लम्बे समय तक आप उत्पादन के पाएगे

4. बीज रूपाई

बीज रुपाई का सही तरीका और इसका समय पुरे साल में इसकी आप किसी समय बुवाई कर सकते है किसी भी प्रकार की दिक्कत नही है लेकिन सितम्बर और नवंबर खास माना जाता है ताकि पुरे साल इसकी बुवाई कर सके

5. सिंचाई

पालक के पौधो में अधिक सिंचाई की ज़रूरत होती है क्योंकि इसके बीजो की रुपाई के लिए भूमि को गिला होना जरुरी होता है इसलिए बीज की रूपी के तुरंत बाद उन्हें पानी से आपको सिंचाई करनी चाहिये जैसा की आपको इसकी जानकारी शुरू में दी गई थी , पालक की सिंचाई आपको 5 से 7 दिन के अंतर में करनी चाहिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

1 एकड़ में तिल की खेती का सम्पूर्ण विश्लेषण जानिए | Til Ki Kheti Kaise Kare

बंजर भूमि हो या पानी की कमी ये फसल देगी सर्वाधिक मुनाफा गर्मी में करे इस फसल की खेती

आज हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में बताएँगे जिसे आप गर्मी में भी आसानी से उगाया सकते है जिसमे न ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है न ही

90 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली गेंहु की नंबर 1 वैरायटी जो पुरे विश्व में प्रसिद्ध है – गेहूं की सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली किस्म

90 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली गेंहु की नंबर 1 वैरायटी जो पुरे विश्व में प्रसिद्ध है - गेहूं की सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली किस्म

किसान साथियों आज हमने चुना है भारत देश की 5 उत्पादन देने वाली गेंहु की किस्मो को और आज इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले है अगर आप

Barbati ki Kheti Kaise Kare: सिर्फ 70 दिन में लाखों कमाने वाला खेती का फार्मूला

Barbati ki Kheti Kaise Kare: सिर्फ 70 दिन में लाखों कमाने वाला खेती का फार्मूला

आज हम आप को बताने वाले है बरबटी की खेती के बारे में बरबटी की खेती एक ऐसे खेती होती है जिसका उत्पादन करने के बाद ये अच्छा खासा पैसा