Star 444 Moong Variety in Hindi: आज हम बात करने वाले है मुंग की एक ऐसी किस्म के बारे में जो रिकार्ड तोड़ पैदावार देने वाली है ,मुंग की ये STAR 444 ये एक staragriseeds का एक बिज होता है इसकी पैदावार भी काफी अच्छी होती है ज्यादातर किसान मुंग कि अच्छी पैदावार के लिए इस बीज का इस्तेमाल करते है |
Star 444 Moong Variety in Hindi
किसान भाइयो ये star 444 मुंग की काफी अच्छी किस्मो में से एक है इसकी पैदावार भी काफी होती है | एक एकड़ में 6 से 8 किविन्टल तक के अच्छी पैदावार मिल जाती है | अच्छी फसल लग जताई है तो आप 10 से 12 किविन्टल तक के भी पैदावार पा सकते है ,लेकिन आपकी फसल अवस्त है तो आपको 6 से 8 तक के हि इसकी पैदावारी मिल सकती है |
फसल अवधि
star 444 की फसल अवधि 60 से 65 दिन कि ही होती है |
फसल की ऊचाई
इसकी फसल की ऊचाई 6 से 8 तक के होती है |
फलो का कलर
इसके फलो का कलर पकने के बाद काले रंग हो जाता है |
दाने
star 444 के दाने जो होते है वो 13 से 15 cm तक का होता है मीडियम होता है काफी चमकदार होता है |
खास बात
इसकी सबसे बड़ी बात ये भी है की इसमें पीले मोजक की बीमारी भी नही आती है किट भी कम लगते है |
सिंचाई
सिंचाई की बात करे तो 2 से 3 की सिंचाई की ज़रूरत होती है |
बुवाई
इसकी बुवाई हम गर्मी और खरीफ दो सिजनो में कर सकते है इसे हम गर्मी में लगते है तो इसकी बुवाई हम फरवरी ,मार्च और अप्रैल में कर सकते है वही इसको हम खरीफ में लगते है टी इसकी बुवाई हम जून ,जुलाई और अगस्त में कर सकते है
बीज का प्रति एकड़
इस बीज का प्रति एकड़ बुवाई के लिए 6 से लेकर 8 किलो तक का लगता है |
अब आपको बताये की इसका बीज आप दुकानों से भी ले सकते है नही तो आप इसको गूगल में जाकर ऑनलाइन भी माँगा सकते है star 444 मुंग के बीज को | star 444 ये मुंग की काफी अच्छी पैदावार के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है अगर आप इस मुंग की खेती करना चाहते है तो आप star 444 को विश्वास करके ले सकते है |
star 444 moong seeds price
star 444 moong का price अलग अलग राज्यों में अलग अलग जिलो में अलग अलग price हो सकता है फिर भी हम आपको एक औसतन इसका मूल्य प्रति किलो के हिसाब से बता देते है indiamart वेबसाइट में इसका price 250 रूपए प्रति किलो है उसके बाद 2 kg star 444 moong seeds price agrostar.in वेबसाइट पर 550 रूपए रखा गया है जैसे की आप देख सकते है
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है