धान की इस वैरायटी और विधि से होगा कम खर्च में बम्पर पैदावार, (लाखो किसानो की पहली पसंद)

By Purushottam Bisen

Published on:

धान की इस वैरायटी और विधि से होगा कम खर्च में बम्पर पैदावार, (लाखो किसानो की पहली पसंद)

किसान भाई आज इस आर्टिकल में आप लोगो के लिए कृषि वज्ञानिको के अथक प्रयास व मेहनत के फलस्वरूप देहात कंपनी के बदोतल हम आप लोगो के लिए लेकर आये है हाइब्रिड धान की एक येसी वैरायटी जिसके बीज की नर्सरी तैयार कर पौधा रोपण भी कर सकते है या आप बिना नर्सरी तैयार किये ही सीधे खेत में बुवाई करके बहुत ही कम खर्चे में अन्य वैरायटी के अपेक्षा इससे बेहतर उत्पादन ले सकते है

इस वैरायटी के नाम और विशेषताओ के बारे तो यह देहात कंपनी का DPS- Double Gold है जो की एक हाइब्रिड धान का बीज है

यह एक ऐसा हाइब्रिड धान का बीज है जिसमे बिना नर्सरी तैयार किये बिना भी आप seed drill मशीन के सहायता से सीधे खेत में बुवाई कर सकते है

यह वैरायटी अधिक बारिश व कम बारिश के लिए भी अनुकूल है

फसल अवधि

इस वैरायटी की धान की फसल 135 दिन से लेकर 140 दिन में पककर तैयार हो जाती है और यह वैरायटी Bacterial leaf blight (BLB) रोग के प्रति रोग प्रतिरोग है

धान की इस वैरायटी और विधि से होगा कम खर्च में बम्पर पैदावार, (लाखो किसानो की पहली पसंद)

प्रति एकड़ बीज दर

प्रति एकड़ बीज दर की बात करें तो किसान भाइयो 1 एकड़ खेत की बुवाई के लिए या पौधे रोपाई के लिए 6 kg बीज की जरुरत होगी और इस वैरायटी के धान के पैकेट 3 kg और 6 kg में उपलब्ध हो जाते है

कल्लो की संख्या प्रति पौधे से 12 से 15 कल्ले निकलते है और उन सभी कल्लो में अधिक दानो वाली लम्बी बालिया लगती है यही वजह है की अन्य वैरायटी की अपेक्षा इससे 25 से 30% अधिक उत्पादन ले सकते है

कहाँ से ख़रीदे

आप अपने नजदीकी देहात कृषि सेण्टर से खरीद सकते है

और भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment