खेती की नयी नयी तकनीक अपनाकर आज किसान कारोबारी बनने की राह पर है किसान खेती के तरीके बदलकर दोगुनी आय कर रहा है उसी में से है चन्दन की खेती
चन्दन की खेती बहुत कम इलाके में की जाती है और किसी ने पेड़ भी लगाया तो उसे 5 लाख रूपए तक की कमाई हो सकती है जितने बड़े भूभाग में चन्दन के पेड़ लगायेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी आमदनी होगी हरयाणा के एक किसान अपने खेतो में चन्दन की खेती करते है उन्होंने कई बीघा जमीन पर चन्दन के पौधे लगाये है जो धीरे धीरे बड रहे है
उन्होंने बताया की चन्दन का पौधा लगभग 12 साल में तैयार हो जाता है 1 एकड़ में 600 चन्दन के पौधे लगाये जा सकते है और इससे 12 साल बाद लगभग 30 करोड़ रूपए तक की कमाई हो सकती है
चन्दन की खेती
किसान के मुताबित वह पिछले 3 साल से चन्दन की खेती कर रहे है और दुसरे लोगो से भी करवा रहे है आपको बतादे की चन्दन दुनिया का सबसे महंगा पेड़ है क्योकि इसकी लकड़ी प्रति किलो 72 हजार के आसपास बिकती है
1 पेड़ से करीब 15 से 20 किलो लकड़ी निकल आती है जिसे बेचने पर 5 से 6 लाख रूपए तक की कमाई होती है चन्दन का इस्तेमाल बहुत सी चीजो में होता है इसलिए इसकी किम्मत बढती रहती है
आयुर्वेद से लेकर सुगन्धित तेल और ब्यूटी प्रोडक्ट में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है पूजा हवन जैसे कामे में भी इसका विशेष तौर पर इस्तेमाल किया जाता है
खेती का सही तरीका यह है की चन्दन के पौधे को 5 by 10 के एरिया में लगाये जाए इससे पौधे को बड़ने का मौका मिलता है चन्दन के पौधे सरकार की तरफ से बेचे जाते है
चन्दन की खेती कोई भी कर सकता है लेकिन इसका निर्यात केवल सरकार ही करेगी
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है