आज हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में बताएँगे जिसे आप गर्मी में भी आसानी से उगाया सकते है जिसमे न ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है न ही इस फसल के लिए आपको ज्यादा खाद की आवश्यकता होती है | यह फसल भारतीय बाज़ार में अधिक दाम में भी बिकती है जिसकी खेती करके आप अपनी आमदनी को दुगुना कर सकते है | भारत के कई किसान भाई इस फसल की खेती कई सालो से करते भी आ रहे है और अच्छा मुनाफा भी कमा रहे है |
तिल की खेती
तिल जो एक पुष्पीय पौधा है, यह तिलहन की फसलो में सबसे पहली फसल मानी जाती है | इसकी खेती इसके बीज के लिए की जाती है जिस बीज का हमारे दैनिक जीवन में कई प्रकार से प्रयोग होता है | तिल के बीज से खाद्य तेल भी निकाला जाता है इसीलिए यह सामान्य फसलो की तुलना में ज्यादा लाभदायक है, भारत में इसके बीज का उपयोग कई सालो से होता आ रहा है | तो आज हम इस आर्टिकल में आपको इसकी 1 एकड़ में सम्पूर्ण खेती का विवरण बताएँगे की इसकी खेती करने में लागत कितनी लगती है ? कितना समय लगता है ,कितना उत्पादन मिलेगा और कितना मुनाफा होगा यह सब जानेंगे |
एक एकड़ तिल खेती में कितनी लागत आती है
यदि आप एक एकड़ में इसकी खेती करना चाहते है और यदि आप हाइब्रिड किस्म के बीज का चुनाव करते है तो आपको 1 एकड़ में 1.5 kg बीज की मात्रा लगेगी जैसे वेस्टर्न कंपनी के तिल की बीज की एक वैरायटी होती है जिसकी 500g तिल की कीमत 225 रूपये है तो 1.5 किलो तिल के बीज की कीमत 675 रूपये हो जायेगी | तिल के बीज की बुआई आप सामान्य छिडकन विधि से करे और बुआई करने से पहले खेत की तैयारी का खर्च आयेगा 4 हज़ार रूपये जिसमे जुताई और रोटावेटर का खर्च शामिल है |
इसे भी पड़े : अप्रैल में बोई जाने वाली सब्जियां
रोटावेटर का प्रयोग करने से आपने जो भी फसल तिल की बुआई से पहले लगाई होंगी वह फसल के अवशेष रोटावेटर का प्रयोग करने से पूरी तरह नष्ट हो जाते है जिसके बाद तिल की फसल के लिए भूमि परफेक्ट तैयार हो जाती है | इसके बाद तिल की फसल के लिए रासायनिक खाद और उर्वरक का खर्च आ जाता है १८०० रूपये , तिल में लगने वाले कीटो से नियंत्रण के लिए हमे स्प्रे करना होता है जिसका खर्च आता है 800 रूपये ,harvesting के लिए हमें लेबर की जरुरत पड़ेगी जिसका हमारा खर्च आयेगा 2500 रूपये तो इस प्रकार 1 एकड़ में तिल की फसल के लिए हमारी लागत 11 हज़ार तक लगती है |
एक एकड़ तिल की खेती से कितना उत्पादन होता है ?
गर्मी में लगाई गयी तिल की फसल ,बारिश में लगाई गयी तिल की फसल की तुलना में कम उत्पादन देती है लेकिन अगर आप तिल की बुआई सही समय पर करते है और अपनी फसल में सही समय पर खाद्य ,उर्वरक का प्रयोग करते है और आपकी फसल कीट मुक्त है तो आपको गर्मी में एक एकड़ में लगाई गयी तिल की फसल से 4 क्विंटल तक उत्पादन देखने को मिल जाता है |
तिल की खेती का सही समय क्या है ?
तिल की फसल को आप खरीफ और जायद दोनों सीजन में कर सकते है, आप तिल की फसल को फरवरी से लेकर 25 मार्च तक लगा सकते है | जिन राज्यों में मानसून मई के अंत तक दस्तक देता है वहां के किसान भाई तिल की बुआई फरवरी के माह में करले और जिन राज्यों में मानसून जून या जुलाई के प्रारंभ में दस्तक देता है वहां के किसान भाई तिल के बीज की बुआई मार्च में करले क्यूंकि तिल की फसल 80 से 90 दिनों में तैयार हो जाती है |
एक एकड़ तिल की खेती से कितनी आमदनी होती है ?
भारत सरकार द्वारा तिल की फसल पर समर्थन मूल्य २०२२-23 में 7,830 प्रति क्विंटल ली गयी पर किसान भाइयो को तिल की फसल का भाव समर्थन मूल्य से ज्यादा ही देखने को मिलता है, यदि हमारा उत्पादन 4 क्विंटल होता है तो 4 क्विंटल तिल समर्थन मूल्य के अनुसार 31,320 रूपये होता है और यही हमारी आमदनी है
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है