टमाटर की टॉप 3 F1 हाइब्रिड किस्म
किसान साथियों आज इस आर्टिकल में हम आपको टमाटर की टॉप 3 F1 हाइब्रिड किस्म के बारे में बताने वाले है जो बरसात के मौसम , गर्मी के मौसम और जून जुलाई में आप यह 3 वैरायटी लगा सकते है बहुत अच्छा उत्पादन के साथ मंडी भाव भी मिलेगा तो जल्द से लगाओ और मुनाफा पाओ
इन वैरायटी का उत्पादन 75 से 80 टन प्रति एकड़ के हिसाब से होता है जो की बहुत ज्यादा होता है
1. seminis कंपनी का abhilash वैरायटी
यह F1 हाइब्रिड वैरायटी है इस वैरायटी को आप तीनो मौसम में लगा सकते है खरीब ,रबी और जैद में इसको लगा सकते है इसके एक फल का साइज़ 80 से 100 ग्राम का होता है इसका पौधा बहुत मजबूत होता है इसके फल का कलर dark रेड कलर का होता है इसमें लीफ कर्ल वायरस का अटैक नहीं होता है और blide का अटैक भी बहुत कम होता है इसकी पहली तुडाई 60 से 65 दिनों में ले सकते है
2. syngenta कंपनी का अभिनव
यह भी F1 हाइब्रिड वैरायटी है और बहुत ही अधिक पैदावार वाला यह किस्म है इसकी पहली तुडाई 60 से 65 दिनों में ले सकते है इस वैरायटी को भी तीनो मौसम में लगा सकते है लेकिन खासकर बरसात के मौसम में लगाते है तो इसका उत्पादन आपको बहुत ही जबरदस्त मिलने वाला है
इसके फल का रंग गहरा लाल होता है इसको लम्बे समय तक store करके रख सकते है एक फल का वजन 80 से 90 ग्राम का होता है इस वैरायटी का सही समय से देख भाल करते रहते है तो इसका उत्पादन प्रति एकड़ के हिसाब से 20 से 25 टन के आसपास होता है
3. अर्का विशाल (FM HYB-1)
यह वर्धान शीर्ष का बहुत ही अच्छा वैरायटी है यह भी एक F1 हाइब्रिड वैरायटी है और यह वैरायटी अच्छा उत्पादन के लिए जानी जाती है और यह किस्म बरसात के मौसम के लिए अभूत अच्छा उन्नत माना जाता है
इसका उत्पादन प्रति हेक्टैर के हिसाब से 80 90 टन तक उत्पादन ले सकते है जो की काफी ज्यादा होता है इसके फल का आकार गोलाकार सेफ में होता है और गहरा लाल रंग का होता है जो की बहुत ही आकर्षक होता है इसको मार्केट में सेल करने में बहुत ही आसानी होती है और बहुत डिमांड भी रहती है
इसका फल चिकना होता है जिसका की हम इसे अधिक समय के लिए store करके रख सकते है और इसके ऊपर का चिल्का बहुत ही हार्ड होता है जिसके कारण यह जल्दी गलता सड़ता नहीं है इसके एक फल का वजन लगभग 90 से लेकर 100 ग्राम तक होता है
इसका फल जल्दी क्रैक नहीं होता है मतलब फटता नहीं है अगर इस वैरायटी का सही समय में खाद और देखभाल करते रहेंगे तो इससे लम्बे समय तक उत्पादन लेते रहेंगे
किसान भाइयो आपको यह 3 टमाटर की बेहतरीन वैरायटी कैसी लगी आप कमेंट में जरुर बताये अगर आप अंतिम वाली अर्का विशाल (FM HYB-1) वैरायटी को जरुर लगाये बहुत अच्छा मुनाफा होगा
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है