आज हम आपको इस आर्टिकल में टॉप 5 सब्सिडी स्कीम के बारे में बताने वाले है जो राजस्थान सरकार राजस्थान के किसानो को प्रदान कर रही है यह भी बताएँगे की कौनसी स्कीम किसान के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है कौनसी स्कीम में सबसे ज्त्यादा पैसा किसानो को मिलने वाला है और कौनसी स्कीम का उपयोग कर किसान ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकता है |
जैसा की आप जानते है राजस्थान एक पर्यटक स्थल राज्य है और यहाँ पानी की कमी पाई जाती है जिस वजह से यह के किसानो को खेती करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पढता है इसलिए राजस्थान की सरकार ने सबसे अच्छे योजना किसानो के लिए लाइ आइये निचे जानते है कौन कौनसे है वो स्कीम |
Top 5 Farmer’s subsidy schemes
1. डिग्गी निर्माण योजना
(सिंचित क्षेत्र के लिए )
राजस्थान में जो सबसे ज्यादा पैसा देने वाली और सबसे काम की जो स्कीम है वो डिग्गी निर्माण योजना ही है इसे मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना नाम दिया गया है यह योजना सिंचित क्षेत्र वाले शहरो के लिए दी गयी है जहाँ नहर या कैनल के माध्यम से पानी की सुविधा होती है अगर वह के किसान अपने खेत में डिग्गी यानी की तालाब का निर्माण करते है तो उनको सरकार की तरफ से अधिकतम 3.40 लाख तक की सब्सिडी दी जाएगी |
( गैर-सिंचित क्षेत्र के लिए )
इसके बाद राजस्थान का वो हिस्सा जहाँ सिंचित क्षेत्र नहीं यानी की सिंचाई का कोई साधन नहीं है जो भू भाग केवल बारिश पर आधारित है वहां पर किसान अपने खेत में यदि १२०० घन मीटर तालाब बनाना चाहते है तो उन्हें राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से 70% तक सब्सिडी दी जायेगी इस सब्सिडी में जो अधिकतम पैसा मिलेगा वो आपको 75 हज़ार रुपयों से लेकर 1 लाख हज़ार रुपयों तक मिलेगा |
2. फव्वारा सिंचाई कार्यक्रम सब्सिडी योजना
यह स्कीम राष्ट्र खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत है | इस स्कीम के अंतर्गत यदि कोई किसान अपने खेत में ड्रिप सिस्टम या पाइप के थ्रू सिंचाई करना चाहता है तो इस योजना के अंतर्गत किसान को कुल लगत का 50% सब्सिडी प्रदान किया जायेगा या अधिकतम आपको 10 हज़ार रूपये प्रति हेक्टेयर की सब्सिडी दी जाएगी | इस स्कीम के अंतर्गत सरकार का यह जोर है की तिलहन और दाल की फसलो का उत्पादन बढे और किसान की आय में भी वृद्धि हो |
3. ट्रेक्टर यंत्र सब्सिडी
इस योजना के तहत यदि आप कृषि यंत्र खरीदते है कृषि करने के लिए तो आपको कृषि यंत्रो की खरीद पर 50% से लेकर 80% तक की सब्सिडी प्राप्त होगी और यह सब्सिडी आपको ट्रेक्टर ,थ्रेसर ,हल डिस्क ,रोटावेटर और अन्य उपकरण जिनसे आप खेत की जुताई करते है बुआई करते है या फिर harvesting करते है उन यंत्रो पर आपको सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
4. खेत तारबंदी योजना
जब आपके खेत में फसल तैयार होजाती है और आवारा मवेशी आपके फसल को खाने के लिए आपके खेत में आजाते है तो आप अपने खेत को तार से बांधने या चारो तरफ तारबंदी करना चाहते है तो इस योजना के तहत आपको तारबंदी करने की कुल लागत में 50% की सब्सिडी दी जायेगी और इसके लिए आपके पास 2 बीघा ज़मीन होना आवश्यक है और 400 मीटर तारबंदी के लिए इस योजना का फायदा आपको मिलने वाला है |
5. बीज मिनी कीट योजना
राजस्थान की सरकार किसानो को फ्री में मिनी बीज कीट प्रदान करती है यानी की जो किसान है उनको बीज फ्री में दिया जाता है |इस योजना के तहत राजस्थान सरकार जो बीज की लागत है उसका 90% तक सब्सिडी किसानो को प्रदान करती है | इसमें किसानो को सिर्फ 10% ही पैसा देना होता है | यह स्कीम राजस्थान सरकार किसानो को प्रति वर्ष प्रदान करती है | इसका मकसद यह है की किसान सही समय पर फसल को उगाये और एक अच्छा उत्पादन प्राप्त करे ताकि पुनः अगले साल किसान के पास स्वयं का एक उन्नत बीज हो |
इन्हें भी पढ़े –
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है