देश में सर्वाधिक कंपनिया नाइट्रोजन फ़र्टिलाइज़र ,फॉस्फोरस फ़र्टिलाइज़र ,पोटेशियम फ़र्टिलाइज़र और काम्प्लेक्स फ़र्टिलाइज़र उत्पादित करती है और इन सब में यूरिया जो नाइट्रोजन फ़र्टिलाइज़र है इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और इसकी कमी को पूरा करने के लिए गवर्नमेंट ने new यूरिया पालिसी को लांच किया है जहाँ 2017 से 2022 तक यूरिया का 8,473 .2 टन उत्पादन में वृद्दि हुई है और 2022 से 2023 के बीच यूरिया का उत्पादन 285 लाख ton तक पहुँच चूका है जिससे अनुमानित है की साल 2025 तक india को यूरिया का आयात नही करना पड़ेगा |
Top 5 Fertilizer Stocks in India
कृषि उत्पादन को भारत सरकार सबसे ज्यादा बढावा दे रही और अगर कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिल रहा है तो स्वाभाविक है की फ़र्टिलाइज़र का भी उपयोग अधिक होगा जिससे 2028 तक फ़र्टिलाइज़र मार्केट में 4.7% की रफ़्तार देखने को मिलेगी और यह आकडे यह बताते है की फ़र्टिलाइज़र कंपनी के पास मुनाफा कमाने के कई फायदे है और बजट में भी फ़र्टिलाइज़र सब्सिडी बड़ने की उम्मीद है तो हम आपको आज टॉप 5 फ़र्टिलाइज़र stock के बारे में बताने वाले है जिन्हें आप इस साल खरीद कर भविष्य में अच्छे पैसे प्राप्त कर सकते है |
1. FACT
यह कंपनी साल 1947 में शुरू हुई थी और इस कंपनी ने india का पहला बड़ा फ़र्टिलाइज़र प्लांट कोच्ची में लगाया था और १९६० में यह प्राइवेट कंपनी से पब्लिक सेक्टर कंपनी बन गयी थी यह कंपनी काम्प्लेक्स फ़र्टिलाइज़र से लेके ,स्ट्रेट फ़र्टिलाइज़र ,बायो फ़र्टिलाइज़र औरर organic फ़र्टिलाइज़र भी बनाती है |
इस कंपनी का MARKET CAP 51937 Cr, साल भर का हाई stock 861रूपये ,low stock 192 रूपये , TTM EPS 7.86 रूपये ,p/e RATIO 102.3,ROE 48.11%, AND DIVIDEND YIELD 0.12% का है और return शेयर प्राइस कीई बात करे तो पिछले 3 सालो में 1386% return और पिछले 5 सालो में 1870% return price मिला है और 1 साल में 147% return शेयर price मिला है |
fact ही क्यूँ? FY23 रिपोर्ट के अनुसार ये कंपनी अपने अमोनिया प्लांट ,फास्फोरिक एसिड प्लांट और सुल्फुरिक एसिड प्लांट को बढ़ाने के लिए 1040CR रुपयों का इन्वेस्टमेंट कर सकती है और 50% अपना उत्पादन बड़ा सकती है |
इसे भी पड़े : नाबार्ड से पशुपालन डेयरी लोन कैसे ले
2. DEEPAK Fertilizers and petrochemicals corporation limited
यह india की लीडिंग फ़र्टिलाइज़र और इंडस्ट्रियल केमिकल बनाने वाली कंपनी में से एक है यह 1979 में अमोनिया बानने के लिए स्थापित हुई थी लेकिन आज ये एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी बन चुकी है जो मल्टीपल प्रोडक्शन करती है | इसका एनुअल टर्नओवर 1.4 बिलियन डॉलर्स का है इनके प्रोडक्ट में ,इंडस्ट्रियल केमिकल ,फार्मिंग डायग्नोस्टिक्स ,technical अमोनियम नाइट्रेट और अन्य प्रोडक्ट शामिल है | इस कंपनी का MARKET CAP 8551 Cr, साल भर का हाई stock 723 रूपये ,low stock 512 रूपये , TTM EPS 53.43 रूपये ,p/e RATIO 12.7 ,ROE 27%%, AND DIVIDEND YIELD 1.8% का है |
return शेयर प्राइस कीई बात करे तो पिछले 3 सालो में 337%% return और पिछले 5 सालो में 350% return price मिला है यह कंपनी का ही stock क्यूँ खरीदना चाहिए क्यूंकि अगस्त 2023 में कंपनी ने greenफ़ील्ड अमोनिया प्लांट की शुरुआत की थी जिससे GAIL और GSPC group से प्रोजेक्ट भी मिल चुके है इससे अमोनिया की cost धीरे धीरे कम हो जायेगी और कंपनी धीरे स्पेशलिटी प्रोडक्ट पर काम कर रही है जिससे कंपनी बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा |
इसे भी पड़े : कृषि ड्रोन स्प्रेयर पर सरकार देगी 100% सब्सिडी, जानिए
3. चम्बल फ़र्टिलाइज़र एंड केमिकल लिमिटेड
यह कंपनी डॉ के के बिरला के द्वारा बनाई गयी कंपनी है यह 1995 में बनाई गयी थी और इसका भारत में यूरिया बनाने वाली कंपनी का 15% हिस्सा आता है और यह कंपनी सालाना 3.4 मिलियन मीट्रिक ton यूरिया बनाती है | इसके अलावा यह कंपनी crop प्रोटेक्शन सेगमेंट में भी प्रोडक्ट बनाती है |
इस कंपनी का MARKET CAP 15246 Cr, साल भर का हाई stock 375रूपये ,low stock 248.5 रूपये , TTM EPS 27.324 रूपये ,p/e RATIO13.36,ROE 14.63%, AND DIVIDEND YIELD 2.05% का है और return शेयर प्राइस कीई बात करे तो पिछले 3 सालो में59% return और पिछले 5 सालो में 157% return price मिला है और 1 साल में24% return शेयर price मिला है |
AUGUST 2023 में कंपनी ने L&T एनर्जी को technical अमोनियम नाइट्रेट प्लांट बनाने का प्रोजेक्ट दिया है जिसकी सालाना क्षमता 2.40 हज़ार मीट्रिक टन होने वाली है | इसके साथ कंपनी WEAK नाइट्रिक एसिड प्लांट भी लगाएगी |
4. PARADEEP PHOSPHATES
यह कंपनी फोस्फेटिक केमिकल बनाती है यह सालाना 2.60 मिलियन मीट्रिक टन फोस्फेटिक फ़र्टिलाइज़र बनाती है |साथ ही इसकी जो यूरिया बनाने की कैपेसिटी है वो .4 मिलियन मीट्रिक टन है मई 2022 में कंपनी ने IPO के ज़रिये 1500 करोर रूपये RAISED किये थे जिस वजह से यह कंपनी म्यूच्यूअल फण्ड की पसंदीदा कम्पनी बन चुकी है |
इस कंपनी का MARKET CAP 5607 Cr, साल भर का हाई stock 75.34रूपये ,low stock 48.35 रूपये , TTM EPS 1.97 रूपये ,p/e RATIO 35,ROE 8.6%, AND DIVIDEND YIELD 0.12% का है और return शेयर प्राइस कीई बात करे तो पिछले 3 सालो में 1386% return और पिछले 5 सालो में 1870% return price मिला है और 1 साल में 19% return शेयर price मिला है | Q2FY24 में इस कंपनी का net प्रॉफिट 73% तक बढ़ा है | और इस कंपनी ने गोवा में एक प्लांट भी ख़रीदा है जिसकी क्षमता 1.2 मिलियन है |
5. गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड
यह कंपनी नीम यूरिया ,अमोनिया ,water soluble फ़र्टिलाइज़र ,जिप्सम जैसे प्रोडक्ट बनाती है |इस कंपनी का MARKET CAP 9224 Cr, साल भर का हाई stock 238रूपये ,low stock116.1रूपये , TTM EPS26.51रूपये ,p/e RATIO 8.75,ROE10.51%, AND DIVIDEND YIELD 4.31% का है और return शेयर प्राइस कीई बात करे तो पिछले 3 सालो में 223% return और पिछले 5 सालो में 113% return price मिला है और 1 साल में 82% return शेयर price मिला है |
COMPANY के बहुत सारे एक्स्पेंसन प्रोजेक्ट चल रहे 2025 तक यह HX CRYSTAL PROJECT ,UREA 2 , SULPHURIC PROJECT ,15MW SOLAR POWER PLANT प्रोजेक्ट भी पूरा कर सकती है ओवर आल इसका कैपेक्स 4 हज़ार करोड़ तक का होगा |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है