गर्मी में इस तरह करे टमाटर की खेती और पाए लाखो का मुनाफा

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

टमाटर एक ऐसी सब्जी जिसका पूरी दिनया भर में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है टमाटर को कुछ लोग तो अपनी डेली सब्जियों में उपयोग करते है टमाटर के बिना वह सब्जी बनाना या खाना पसंद ही नहीं करते क्यूंकि टमाटर है ही इतनी बढ़िया सब्जी जो आपकी सब्जिओ में एक चटकापन सा स्वाद ला देता है जिससे सब्जी और स्वादिष्ट बन जाती है इसका उपयोग अन्य कई तरह से भी होता है जैसे सलाद ,केचप आदि |

गर्मी में इस तरह करे टमाटर की खेती और पाए लाखो का मुनाफा

खासकर गर्मी में आपको टमाटर का मंडी थोक भाव अच्छा देखने को मिलता है जहाँ आप इसकी खेती गर्मी में करके अच्छे खासे पैसे बना सकते है आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताएँगे की टमाटर की खेती किस तरह से करे ? टमाटर का अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए कौनसे किस्म का प्रयोग करे ? यह भी बताएँगे आपको की कितनी लागत लगेगी ,क्या खाद लगेगा ,कब सिंचाई करना है यह सब कुछ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पड़े : फरवरी और मार्च में धनिया की खेती करे और कमाए लाखो तक मुनाफा

गर्मी में इस तरह करे टमाटर की खेती और पाए लाखो का मुनाफा

1. टमाटर की फसल लगाने का सही समय

गर्मी के season में टमाटर की फसल लगाने का सही समय, आप फरवरी के दुसरे सप्ताह के बाद टमाटर के पौधों की ट्रांस्प्लान्टिंग 15 मार्च तक खेत में कर सकते है | आप फरवरी के महीने में कहीं टमाटर के पौधों को खरीद कर ला सकते है या फिर आप आप इसे डायरेक्ट बीज के माध्यम से भी इसकी खेती कर सकते है |

टमाटर के पौधों का ट्रांस्पलांट आप बेड के माध्यम से करे बेड से बेड के बीच की दुरी 4 फिट रखे और बेड में पौधे से पौधे की दुरी 1.5 फिट तक रखे यदि आप के पास ड्रिप सिस्टम की सुविधा उपलब्ध है तो आप मल्चिंग पेपर का उपयोग अवश्य करे अगर ड्रीप सिस्टम की सुविधा नहीं है तो अआप नार्मल तरह से भी सिंचाई कर सकते है |

2. टमाटर की खेती के लिए उर्वरक और खाद प्रबंधन

जब आप टमाटर के पौधों का ट्रांसप्लांट खेत में करेंगे तब उससे पीला खेत की जुताई अच्छी तरह कर ले और जुताई के बाद आप एक एकड़ खेत में 100 क्विंटल गोबर की खाद अवश्य डाले और 2 क्विंटल नीम खली का उपयोग करे इसके बाद जब पौधों का ट्रांसप्लांट खेत में होजाए तब उसके 15 दिन बाद आप 50 किलो DAP ,50किलो अमोनियम सल्फेट ,50 किलो पोटाश का उपयोग करे और अच्छे उत्पादन के लिए आप पौधे के ट्रांस्प्लान्टिंग के 60 दिन बाद 30 किलो यूरिया प्रति एकड़ में डाले और जब फुल लगने लग जाए और फल आने लग जाए तो पहली तुड़ाई से पहले 200ग्राम माइक्रोन्यूट्रीएंट 200 लीटर पानी में मिलकर प्रति एकड़ में स्प्रे करे |

इसके बाद आपके फलो का विकास तेजी से हो उसके लिए आप वाटर सोल्युबल फ़र्टिलाइज़र NPK 052 34 एक किलो 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ में छिड़काव करे |

3. टमाटर की फसल में लगने वाले किट और उनका नियंत्रण

टमाटर की फसल में आपको मुख्य रूप से अगेती झुलसा ,पछेती झुलसा ,लीड स्पॉट जैसे बिमारी देखने को मिलती है इसके लिए आप कॉपर oxychloride 3 ग्राम प्रति लेटर पानी में मिलाकर छिड़काव करे |

4. टमाटर की खेती से होने वाली आमदनी

टमाटरकीखेती जिस प्रकार आपको ऊपर बताई गयी है उसी प्रकार से यदि आप टमाटर की खेती करते हैऔर इस फसल को कीट और रोग से बचाते है तो आपको उत्पादन अच्छा ही देखने को मिलेगा अधिक उत्पादन के लिए आप टमाटर के पौधे जब फुल में आजाये तो उन्हें रस्सी की सहायता से बाँध ले क्यूंकि यह एक बेल्वर्गीय पौधा है इसके साथ आप इसकी समय समय पर छटाई भी करते रहे जिससे आपको अधिक उत्पादन मिलेगा | यदि आप 1 एकड़ में 150 क्विंटल भी उत्पादन प्राप्त करते है तो गर्मी में 25 रूपये प्रति किलो मंडी थोक भाव के हिसाब से आप लाखो रूपये का मुनाफा प्राप्त कर सकते है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment