पायनियर सरसों बीज 45s46 की पैदावार | पायनियर सरसों बीज 45s46 कीमत

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान साथियो आज इस आर्टिकल में हम आपको Dupont की पायनियर के द्वारा विकसित की गयी सरसो की बेहतरीन हाइब्रिड ब्रीड वैरायटी 45s46 के बारे विस्तार में बात करेंगे दोस्तों Dupont pioneer दुनिया के 90 देशो में काम करती है और भारत में सन 1926 से बीज अनुसन्धान पर काम कर रही है पिछले 40 वर्षो में इसने अलग अलग फसलो के लिए अच्छी पैदावार देने वाली अनेक बीज विकशित किये है जिनमे से एक है सरसो की हाइब्रिड वैरायटी 45s46, तो सबसे पहले बात करते है pioneer 45s46 की विशेषताएं क्या है

pioneer 45s46 की विशेषताएं

  • इसकी रोग प्रतिरोधक छमता काफी अच्छी है
  • इसमें निम्न तापमान सहनशीलता है
  • तना गलन की समस्या नहीं ,
  • पौधे का ज्यादा फुटाव सुरुआत से ही काफी अच्छा होता है
  • फल्लियो में दानो की संख्या अधिक और दाने बड़े आकार के होते है
  • तेल की सबसे अधिक मात्रा भी पाई जाती है
  • मध्यम अवधि होने के कारण यह 125 से 130 दिन में पककर तैयार हो जाती है
  • पौधे की उचाई 160 से 180 cm होती है
  • उत्पादन इसमें 12 से 14 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से होता है
  • इसके अन्दर तेल की मात्रा 42% होती है
  • इसकी बुवाई 15 अक्टुम्बर से 10 नवम्बर तक कर सकते है
  • 1 एकड़ के लिए 1 kg बीज की मात्रा प्रयाप्त है
  • पंक्ति से पंक्ति की चौडाई 30 से 40 cm रखना चाहिए
  • और बीज की गहराई 2 से 3 cm रखना चाहिए
  • यह 2 सिचाई में ही पककर तैयार हो जाती है
पायनियर सरसों बीज 45s46 की पैदावार | पायनियर सरसों बीज 45s46 कीमत 2023

पायनियर सरसों बीज 45s46 की पैदावार

पायनियर 45s46 सरसो की एक हाइब्रिड प्रजाति है सरसो की इस वैरायटी को लगाकर किसान भाई प्रति एकड़ 12 से 15 क्विंटल तक उत्पादन ले सकते है लेकिन किसान भाइयो इसकी अधिक पैदावार लेने के लिए सही तरीके से बुवाई करनी होगी साथ ही कुछ येसी बाते है जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पायनियर 45s46 सरसो की लम्बी अवधि वाली वैरायटी है इसलिए इस वैरायटी की बुवाई आप अगेती बुवाई करें इसकी बुवाई आप सभी प्रकार की मिटटी में कर सकते है

पायनियर 45s46 सरसो की बुवाई कैसे करें

इसकी बुवाई के समय इसका संतुलित बीज बुवाई करना चाहिए यह हाइब्रिड किस्म है इसमें फुटाव व शाखाएं काफी ज्यादा निकलती है इसलिए प्रति एकड़ 1 से 1.5 kg तक ही बीज की बुवाई करें यह काफी संतुलित बीज दर होती है इसकी बुवाई आप छिडकाव विधि से कर सकते है समय समय में जैविक खाद का उपयोग करते रहे

पायनियर सरसों बीज 45s46 की पैदावार | पायनियर सरसों बीज 45s46 कीमत 2023

पायनियर सरसों बीज 45s46 कीमत (pioneer mustard seed 45s42 price)

पायनियर सरसों बीज 45s46 के 1 किलो ग्राम की कीमत 1000 से लेकर 1050 रूपए के आसपास आप अपने नजदीकी मार्केट से खरीद सकते है और यह किम्मत पुरे भारत में थोड़ी बहुत ऊपर निचे हो सकती है

FAQ: पायनियर सरसों बीज 45s46 की पैदावार

सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली सरसों कौन सी है?

पायनियर 45s46 सरसो जो सबसे ज्यादा पैदावार देने के लिए जानी जाती है

पायनियर सरसों का बीज क्या रेट है?

– 2023 में पायनियर सरसों बीज 45s46 की कीमत 1000 से लेकर 1050 रूपए के आसपास होती है

सरसों की फसल में कौन सा खाद डालें?

– बुआई के समय खेत में 100 kg Single Super Phosphate, 35 kg यूरिया और 25 kg म्यूरेट ऑफ पोटाश का इस्तेमाल करें।

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment