टरगा सुपर खरपतवार नाशक: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है धानुका टार्गा सुपर 5% ईसी (क्विज़ालोफोथाइल) खरपतवार नाशक के बारे में इसका उपयोग हम सोयाबीन की फसल , मूंगफली , प्याज , कपास और उड़द जैसी फसलो पर सकली पत्ती के खरपतवार को रोकथाम करने के लिए आप धानुका कंपनी की टरगा सुपर खरपतवार नाशक का स्प्रे कर सकते है तो आईये और भी बातो पर नजर डालते है
टरगा सुपर खरपतवार नाशक
धानुका कंपनी की टरगा सुपर खरपतवार नाशक में जो technical है quizalofop ethyl 5% जो की EC फॉर्म में आती है quizalofop ethyl यह एक सेलेक्टिव खरपतवार नाशक है जो हमारी फसलो में खरपतवार होते है उस पर यह काम करता है और टरगा सुपर खरपतवार नाशक दवा खरपतवार को एकदम जला देती है

Targa Super Herbicide उपयोग कैसे करें
टरगा सुपर का उपयोग आमतौर पर 400 से 500 मिलीलीटर प्रति एकड़ की दर से किया जाता है। दवा को लगभग 200 लीटर पानी में मिलाकर फसल पर छिड़का जाता है। इस दवा का छिड़काव खरपतवार के 3 से 5 पत्तियों की अवस्था में करना सबसे अच्छा रहता है, जब खरपतवार तेजी से बढ़ रहे हों।
छिड़काव की विधि:
- दवा को पहले थोड़े पानी में अच्छी तरह घोलें।
- फिर घोल को स्प्रे टैंक में डालें और पानी भरकर अच्छी तरह मिला लें।
- फ्लैट फैन नोजल से एक समान छिड़काव करें।
- छिड़काव के समय तेज हवा और बारिश से बचें।
वर्षा से सुरक्षा: छिड़काव के 1 घंटे के बाद बारिश होने पर भी यह दवा असरदार बनी रहती है, क्योंकि यह 1 घंटे में वर्षा-रोधी (Rain-fast) हो जाती है।
read more: Farming Business ideas: इस खेती से 1 एकड़ से कमाए 4 से 6 लाख रूपए, मार्केट में बड़ी डिमांड
कौन कौन से खरपतवार की रोकथाम करता है :
यह मुख्य रूप से सकली पत्ती के खरपतवार की रोकथाम करने के लिए स्पेशलिस्ट है जैसे शाम्भा ,मकड़ी घास वत्ता , चेन्यारी दुब घास और कंघी घास जैसे खरपतवार की रोकथाम करता है
कौन कौन सी फसल पर इसका स्प्रे ले सकते है
सोयाबीन ,कपास ,मूंगफली ,उड़द ,प्याज पर इस खरपतवार नाशक का इस्तेमाल कर सकते है
फसल के बुवाई के 40 से 45 दिन के बाद इस खरपतवार नाशक का इस्तेमाल कर सकते है याद रहे जब 4 से 5 पत्ती आ जाये उस समय इसका स्प्रे कर देना चाहिए लेकिन कुछ येसे सकरी पत्ती के खरपतवार होते है जो तुरंत नहीं उगते है थोडा रूककर या लेट उगते है तो उसके बाद में टरगा सुपर खरपतवार नाशक या quizalofop ethyl 5% का इस्तेमाल कर सकते है
स्प्रे किस प्रकार करना है
400 ml प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी पर मिक्स करके स्प्रे कर सकते है
टरगा सुपर खरपतवार नाशक price
टरगा सुपर खरपतवार नाशक का 1 लीटर का price मार्केट में 1200 रूपए के आसपास उपलब्ध होता है जिसका स्प्रे आप लगभग 2.5 एकड़ पर कर सकते है बुवाई से 30 से 40 दिन में इसका स्प्रे ले सकते है
targa super ml | price |
targa super 250ml price | Rs 360 |
targa super 500ml price | Rs.780 |
targa super 100ml price | Rs. 184 |
targa super 1 liter price | Rs 1240 |
सावधानियां कैसे रखे
इसका स्प्रे खेत में पानी चलाकर ही स्प्रे करना है इसके अलावा जो टरगा सुपर खरपतवार नाशक यह सकली पत्ती के खरपतवार को खत्म करता है फसल को यह नुकसान नहीं पहुचाता है और इसका स्तेमाल सोयाबीन के अलावा बताई गयी फसलो पर भी कर सकते है
- छिड़काव करते समय हाथ, आंख और मुंह को ढंकें।
- बच्चों और पालतू जानवरों को छिड़काव के क्षेत्र से दूर रखें।
- दवा को ठंडी और सूखी जगह पर सुरक्षित रखें।
और भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है