किसानो को 90 दिनों में लखपति बनाने वाली टमाटर की खेती की पूरी जानकारी यहाँ जानिए | tamatar ki kheti

By Purushottam Bisen

Published on:

किसानो को 90 दिनों में लखपति बनाने वाली टमाटर की खेती की पूरी जानकारी यहाँ जानिए | tamatar ki kheti

किसान साथियों जैसे की आप जानते है टमाटर के भाव बरसात के सीजन में आसमान छु रहे होते है और कई किसान भाई टमाटर की खेती से करोडो रूपए भी कमाए है इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको 1 एकड़ टमाटर की खेती का सम्पूर्ण विश्लेषण करेंगे , टमाटर की खेती तीनो ही सीजन में कर सकते है

  • गर्मी के सीजन में टमाटर की खेती से उत्पादन लेने के लिए आप टमाटर की नर्सरी 15 जनवरी से फरवरी के बीच में लगाये
  • बरसात के सीजन में उत्पादन लेने के लिए टमाटर की नर्सरी 15 मई से जून के बीच में लगाये
  • वंही ठण्ड के सीजन में उत्पादन लेने के लिए 15 अगस्त से सितम्बर के बीच में टमाटर की नर्सरी लगाये

इन तीनो ही सीजन में टमाटर की नर्सरी लगाने का हमने वह समय बताये है जब हम अगेती में टमाटर की नर्सरी लगाते है और जब हम अगेती में टमाटर की खेती करते है तो हमें टमाटर का भाव ज्यादा ही देखने को मिलता है

इसे भी पड़े : इस खेती से 1 एकड़ जमीन से 70 क्विंटल की पैदावार, मेरा बेस्ट फार्मूला

किसानो को 90 दिनों में लखपति बनाने वाली टमाटर की खेती की पूरी जानकारी यहाँ जानिए | tamatar ki kheti

टमाटर की खेती में लागत :

1 येकड़ टमाटर की खेती को लगाने में बीज की मात्रा 50 ग्राम लगेगी व नामधारी NS 4266 की 10 ग्राम के पैकेट की कीमत 580 रूपए के आसपास होती है इस तरह 1 एकड़ में टमाटर की नर्सरी तैयार करने में बीज का खर्चा 2900 रूपए तक आएगा

टमाटर की नर्सरी 30 दिन में ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो जाती है आप टमाटर के पौधों का ट्रांसप्लांट बेड बनाकर ही करें व एक बेड से दुसरे बेड के बीच की दुरी 4 से 5 फीट रखे बेड मेकर का खर्चा 800 रूपए के आसपास आएगा अगर आप बेड पर मल्चिंग पेपर लगाते है तब 25 माइक्रोन के मल्चिंग पेपर की लागत 12,000 रूपए आएगी

अगर आप टमाटर के पौधों का ट्रांसप्लांट लेबर की सहायता से करते है तो लेबर का खर्चा 2000 रूपए के आसपास आएगा

अगर हम टोटल खर्चे की बात करें तो 1 एकड़ में लागत 70,000 के आसपास आएगी

इसे भी पड़े : गाँव में रहकर इस फार्मिंग बिजनेस से करें लाखो की कमाई, अभी शुरु करें

टमाटर की खेती में उत्पादन :

अगर आपने समय पर टमाटर की नर्सरी की नर्सरी लगाते है और सही देखरेख करते है तो 1 एकड़ टमाटर की खेती से 250 क्विंटल से लेकर 300 क्विंटल तक उत्पादन देखने को मिलता है हम इसका औसतन 280 क्विंटल लेते है यानी की 1 एकड़ टमाटर की खेती से हमारा उत्पादन हुआ 280 क्विंटल टमाटर की खेती अच्छा उत्पादन लेने के लिए खेत से समय समय पर खरपतवार को निकालते रहे

टमाटर की खेती में आमदनी :

हमारा उत्पादन हुआ था 280 क्विंटल और 1 क्विंटल में 100 kg होता है और 1 kg का मंडी थोक भाव हमने 125 रूपए लिया है इस तरह हमारी आमदनी हुयी 35 लाख रूपए

टमाटर का मंडी थोक भाव अभी 100 रुपय् से 150 रूपए किलो के बीच में होता है हम इसका औसतन 125 रूपए किलो लेते है इस तरह 1 एकड़ में टमाटर की खेती से हमारी आमदनी 35,00,000 हुयी है

यानी की आप 1 एकड़ टमाटर की खेती से 35 लाख रूपए तक की आमदनी कर सकते है पर येसा कई सालो में कबी कबार देखने को मिलता है ज्यादातर किसान भाइयो को मंडी थोक भाव 5 रूपए से 10 रूपए किलो के आसपास देखने को मिलता है इसलिए हम इसका औसतन 7.5 रूपए लेते है इस तरह हमारी टमाटर की खेती से आमदनी 2,10,000 रूपए हुयी है

टमाटर की फसल की समय साइकिल 6 महीने के आसपास रहती है यानी की प्रत्येक महीने आप टमाटर की फसल से आमदनी 35,000 रूपए तक देखने को मिलेगी

टमाटर की खेती में मुनाफा :

मुनाफा निकालने के लिए हम कुल आमदनी में से लागत को घटा देंगे

हमारी आमदनी हुयी थी 2,10,000 और लागत आई थी 70,000 रूपए इस तरह हमारा मुनाफा हुआ 140,000 रूपए

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment