नमस्कार किसान साथियों आज के इस आर्टिकल में हम आपको पैदावार के झंडे गाड़ देने वाली गेहूं की No.1 वैरायटी के बारे में बताने वाले है जिसे कृषि वैज्ञानिको ने 2021 में लांच किया था और लांच होने के बाद इस वैरायटी ने रिकॉर्ड तोड़ पैदावार भी दी है आज के समय में सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली वैरायटी है
हमारे ख्याल से इस समय पर इससे ज्यादा पैदावार देने वाली वैरायटी पुरे भारत में कोई नहीं है जैसे किसान HD 2967 के पीछे पागल थे और आज के समय में इस वैरायटी के पीछे पागल है यह आज के समय में बहुत ज्यादा पैदावार देने वाली वैरायटी है
इसे आप किसी भी मिटटी में लगा सकते है पिछले साल किसानो ने अलग अलग मिटटी में और अलग अलग तरीको से इसकी बुवाई करी और हर बाधा पार करके यह किस्म ने अच्छी पैदावार दी है
DBW 303 ( करण वैष्णवी )
इस वैरायटी को आप सिंचित छेत्रो में लगा सकते हो क्योकि असिंचित छेत्र में हो सकता है उतनी पैदावार ना निकालके दे
इसे भी पड़े : गेहूं में कितना DAP डालना चाहिए 90% लोग सही मात्रा नहीं जानते है
इसे भी पड़े : गेहूं में पहली सिंचाई कब करें (60 कल्ले प्रति पौधा) बाप रे बाप इतने फुटाव
बुवाई का समय
इस किस्म की बुवाई आप 25 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक कर सहते है
फसल अवधि
यह 156 से 160 दिनों में पककर तैयार हो जाती है
बीज दर
40 किलो प्रति एकड़ बीज प्रयाप्त होता है
मिटटी का चुनाव
इस वैरायटी को आप हल्की और भारी मिटटी दोनों में लगा सकते है इस वैरायटी ने पिछले साल दोनों मिटटी में अच्छी पैदावार निकालकर दी है
सिचाईं
4 से 5 सिचाईं में यह किस्म पककर तैयार हो जाती है इसके अलावा पानी ऊपर निचे हो सकता है वो आपके एरिया पर निर्भर करता है
वैरायटी की उचाई
101 cm पौधे की उचाई है उचाई ठीक थक है फसल गिरेगी नहीं अगर आप यूरिया पर कण्ट्रोल रखते है
रोगों का आना
यह वैरायटी येलो रस्ट और ब्राउन रस्ट (Yellow rust or Brown Rust) के समक्ष हाइली resistance वैरायटी है
उत्पादन
यह वैरायटी 81.2 क्विंटल हेक्टेयर औसतन उपज देती है और अधिकतम 100 तक भी उपज देती है और प्रति एकड़ में 32 से 36 क्विंटल तक की पैदावार देती है
बुवाई छेत्र
इस वैरायटी को आप पंजाब, हरयाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उतराखंड जैसे राज्यों में लगा सकते है
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है