90 दिन में पकने वाली सरसों | सबसे कम समय में पकने वाली सरसों कौन सी है?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान साथियों 90 दिन में पकने वाली सरसों की 3 हाइब्रिड किस्मो का चयन किया है जो काफी कम समय में बढ़िया उत्पादन देने की छमता रखती है इसमें से 2 किस्म पिली सरसो की है और एक किस्म काली सरसो की है तो सबसे पहले हम आपको काली सरसो के बारे में बताते है

1. काली सरसो (बायर कंपनी की Kesari -5111)

याक एक हाइब्रिड प्रजाति जो माध्यम समय में पककर तैयार होने वाली किस्म है भूरे रंग के काले दाने होते है जो काफी आकर्षक दिखाई देते है इसकी बुवाई आप सितम्बर से नवम्बर तक कर सकते है इसका उत्पादन प्रति हेक्टेयर 10 से 12 क्विंटल तक ले सकते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

फसल अवधि और तेल की मात्रा

पौधा सामान्य लम्बाई यानी की 160 cm बढता है और यह किस्म 105 से 110 दिन में पककर तैयार हो जाती है तेल की मात्रा इसमें काफी अधिक होती है मतलब 41 से 42% तक होती है इसमें सफ़ेद रतवा रोग भी नहीं लगता है

बीज की मात्रा

1 एकड़ में आपको 1 किलो बीज की आवश्यकता होगी अगर आपको लाइन से लाइन विधि से लगाते है लेकिन अगर आप छिडकाव विधि से लगाते है तो 1.5 किलो प्रति एकड़ में आवश्यकता होगी

बीज का price

इस वैरायटी के बीज प्रति किलो आपको 600 से 650 रूपए के आसपास देखने को मिल जायेगा अब बात करते है पिली सरसो की 2 महत्वपूर्ण वैरायटी के बारे में

  90 दिन में पकने वाली सरसों | सबसे कम समय में पकने वाली सरसों कौन सी है?

2. पिली सरसो (Super Goldi)

यह गोल्ड पिली आकार की माध्यम सरसो होती है इसके तेल की मात्रा 40 से 41% होती है इस किस्म में पौधे से अधिक शाखाएं निकलती है और याक किस्म रस चूसने वाले कीटो के प्रति रोग प्रतिरोधक होती है यह 110 से 120 दिन में पककर तैयार हो जाती है यदि आप पछेती बुवाई करते है यदि आप इसकी बुवाई सितम्बर या अक्टूबर में करते है 145 से 155 दिन का भी समय लग सकता है इसकी औसतन उपज लगभग 9 से 10 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक होती है

3. Goldi

यह भी काफी अच्छी प्रजाति है क्योकि कम अवधि में पकने वाली यह किस्म है इसका भी दाना बोल्ड पीला होता है जो देखने में आकर्षक होता है इसमें भी 40% तेल की मात्रा होती है यह भी रस चूसने वाले कीटो के प्रतिरोधी है यदि आप देर से या पहले बुवाई करते है तो ये दोनों के लिए लाभदायक वैरायटी है याक किस्म 90 दिन में पककर तैयार हो जाती है इसका भी उत्पादन प्रति हेक्टेयर 8 से 9 क्विंटल तक होता है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment