धान की यह वैरायटी आपको कर देगी मालामाल ( 30 कुंटल/एकड़ ) अभी लगाये वरना पछताओगे

By Purushottam Bisen

Published on:

धान की यह वैरायटी आपको कर देगी मालामाल ( 30 कुंटल/एकड़ ) अभी लगाये वरना पछताओगे

किसान साथियों आज के इस आर्टिकल हम आपको एक येसी वैरायटी के बारे में बताने वाले है जिसका उत्पादन बहुत ही कम दिनों में सबसे ज्यादा होता है और इस वैरायटी में बीमारिया भी कम लगती है और यह सबसे ज्यादा उत्पादन लेनी वाली धान की मुख्य वैरायटी है तो आईये जानते है धान की इस वैरायटी के बारे में

किसान भाई हम बात कर रहे है अराइज की 6129 वैरायटी के बारे में यह वैरायटी उत्पादन के मामले में नंबर 1 वैरायटी है

Bayer कंपनी की अराइज की 6129 वैरायटी

किसान भाई इस धान की वैरायटी कम दिन में तैयार होने के कारण पानी की आवश्यकता कम होती है

यह धान की वैरायटी लगभग 115 से 120 दिनों में तैयार हो जाती है

इस वैरायटी में प्रति 1 एकड़ में 6 kg बीज की मात्रा प्रयाप्त होती है

धान की यह वैरायटी आपको कर देगी मालामाल ( 30 कुंटल/एकड़ ) अभी लगाये वरना पछताओगे

कहाँ कहाँ पर इसकी खेती कर सकते है

किसान साथियों कोई भी किस्म उसी जगह पर लगाना चाहिए जहाँ के लिए अधिसूचित किया जाता है अगर आप अराइज की 6129 वैरायटी लगाना चाहते है तो इसको आप पंजाब, जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश , हरियाणा , उत्तर प्रदेश , बिहार , झारखण्ड , उड़ीसा , महारास्ट्र , गुजरात , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़, और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यो में इस अराइज की 6129 वैरायटी को लगा सकते है

किसान भाइयो इसमें BLB रोग यानी Bacterial Leaf Blight (BLB) नहीं लगता है जिससे आपके दवाओ के ऊपर खर्चा बच जाता है

इसमें 90% दाने का भराव आसानी से हो जाता है क्योकि येसी कोई किस्म नहीं है जिसमे 100% दाने भर जाए कोई न कोई दाना खाली रहता ही है एक बाली में 275 से 300 दाने आ जाते है इसकी कटाई के बाद आप सब्जियों की खेती भी कर पाएंगे

निष्कर्ष

अगर आप चाहते है कम समय में आपकी फसल तैयार भी हो जाए आपको अच्छा उत्पादन भी मिले और इसके बाद में सब्जिया भी लगा सकते है किसान भाइयो आपको यह धान की किस्म कैसी लगी आप कमेंट में बता सकते है और अगर कोई किस्म आपके नालेज में हो तो जरुर बताये हम उस पर एक आर्टिकल डाल सकते है ताकि और किसान भाइयो को पता चल जाए

आगे और पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment