Imazethapyr 10 SL Use in Hindi – इमाजेथापायर 70% WG के क्या उपयोग हैं?

By Purushottam Bisen

Published on:

imazethapyr 10 sl use in hindi | imazethapyr 10% sl क्या है

imazethapyr 10 sl use in hindi: किसान भाई imazethapyr 10 sl क्या काम करता है कौन कौन सी फसल में काम करता है और कौन कौन से खरपतवार में असर दिखाता है इसके बारे में हम पूरी डिटेल के साथ इस आर्टिकल में बात करने वाले है

imazethapyr 10% sl क्या है

imazethapyr 10% sl एक खरपतवार नाशक दवा है जो सोयाबीन जैसे अन्य फसलो पर इस्तेमाल किया जाता है SL का मतलब होता है soluble liquid इसका मतलब एक लिक्विड में soluble किया गया है और उसके साथ अलग अलग प्रोडक्ट दिए गए है जिसके 1 kg पैक में एक बूस्टर जो अमेनियम सल्फेट होता है उसी के साथ चिपकू और imazethapyr का एक box मिलेगा जो की 1 लीटर की बोत्तल में आता है इन केमिकल को मिलाकर बनता है imazethapyr 10 sl जो एक box में आता है

imazethapyr 10 sl use in hindi

किसान भाइयो यह मुख्य रूप से एक खरपतवार नाशक है और यह सोयाबीन , मूंगफली जैसी फसलो में उपयोग की जाती है और यह सोयाबीन की फसल के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है इसका इस्तेमाल खरपतवार नियंत्रण करने में किया जाता है सोयाबीन जब 25 से 30 दिन के आसपास हो जाती है तब इसका स्प्रे किया जाता है

imazethapyr 10 sl use in hindi: किसान भाई जब भी आप मार्केट से imazethapyr का box खरीदकर लाते है उसके अन्दर 3 technical दिए होते है जिसमे imazethapyr, अमोनियम सल्फेट और चिपको इन तीनो का मिश्रण होता है और इन तीनो का technical रूप से इस्तेमाल किया जाता है imazethapyr के box में पूरी डिटेल दी जाती है की आपको किस प्रकार से उपयोग करना है किस प्रकार से इसका घोल बनाना है imazethapyr के box में जो फार्मूला दिया होता है उस तरीके से ही घोल बनाये ज्यादा सही रहेगा अपना कोई भी नया तरीका ना अपनाये

कंपनी आपको 300 ml का डोस देती है लेकिन आपको 1 एकड़ के लिए 250 ml ही इस्तेमाल करना चाहिए

Imazethapyr 10 SL Use in Hindi

 

कौन कौन सी फसल में उपयोग किया जाता है

यह सोयाबीन , मूंगफली जैसी फसलो में उपयोग की जाती है

कौन कौन से खरपतवार को ख़त्म करता है

यह मुख्या रूप से चौड़ी पत्ती के खरपतवार के लिए आता है और छोटी पत्ती के खरपतवार को भी आसानी से कण्ट्रोल करता है

इमेज़ेथापायर का क्या उपयोग है ?

यह एक खरपतवार नाशक लिक्विड है जिसका उपयोग सोयाबीँन और मूंगफली जैसी फसलो में चौड़ी पत्ती या घास के विनाश के लिए प्रयोग की जाती है और प्रति एकड़ फसल में इसकी 200ml मात्रा पर्याप्त होती है |

मूंगफली में कौनसे खरपतवार नाशक का उपयोग करना चाहिए ?

मूंगफली में खरपतवार को रोकने के लिए पेंडीमेथालिन 30 E.C रसायन 1300ml ,200 लीटर पानी में मिलकर प्रति एकड़ में छिड़काव या स्प्रे करना चाहिए और यह बिज बुवाई के बाद 3 दिन के भीतर ही छिड़काव करना चाहिए इसके साथ इमेज़ेथापायर का भी उपयोग कर सकते है बेहतर रिजल्ट के लिए |

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment