Getting your Trinity Audio player ready...

किसान साथियों आज हम आपको नई पीढ़ी की नई सोयाबीन के बारे में बताने वाले है यह किस्म गरीब किसान की आय बढाने का अच्छा उपाय है इस seed या किस्म का नाम यशोदा (Yashoda seeds), यशोदा seed को आज 28 साल हो गए इसलिए इतने साल के अनुभव के साथ यह प्रजाति निकलकर सामने आती है

दमदार गुण और बढोतरी के साथ नई पीढ़ी की नई सोयाबीन के बारे में बताते है

सोयाबीन Yashoda seeds

इस प्रजाति को आप हल्की मिटटी में बोया जा सकता है इसकी बोवाई करने का समय 15 जून से 30 जून के बीच में होता है और बोवाई करते समय भरी जमीन के लिए 45 cm से 10 cm मतलब पौधे से पौधे की दुरी 10 cm और कतार से कतार की दुरी 45 cm होना चाहिए इस तरह से आप लगा सकते है

नई पीढ़ी की नई सोयाबीन अपने खेतो में अभी लगाये किसानो की आय बढाने का फार्मूला

1 एकड़ में बीज की मात्रा

बुवाई के लिए 1 एकड़ के लिए 25 kg बीज की जरुरत होगी

इस वैरायटी के पौधे की उचाई 3.5 फीट से 4 फीट तक होती है और इसके दाने बहुत चमकदार और वजनदार होते है

अगर आपके छेत्र में ज्यादा बारिश हो जाए तो यह अच्छा उत्पादन देने की छमता रखती है और साथ ही पीलापन की समस्या भी बिलकुल दिखाई नहीं देती

इस वैरायटी में maturity तक पौधे की पत्तिया पिली नहीं पड़ती और फल्लिया के भीतर पानी नहीं जाता इसके कारण दाने खराब नहीं होते है और इसमें फंगस वायरस का रोग दिखाई नहीं देता

फसल अवधि

या फसल 90 से 100 दिनों में पककर तैयार हो जाती है यह किस्म सबसे ज्यादा उत्पादन देने के लिए जानी जाती है तो यह गरीब किसान की आय बढाने का सबसे अच्छा फार्मूला है अगर आप सोयाबीन की खेती करते है तो एक बार इस वैरायटी को अपने खेत में जरुर लगाये और देखे की उत्पादन कितना होता है

आपको यह किस्म कैसी लगी कमेंट में जरुर बताये और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो भी कमेंट में जरुर बताये

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

और भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

सिर्फ 3 महीने में गेंदे की खेती से छापिए ₹2 लाख, जानिए फूलों से कमाई का सबसे फायदेमंद तरीका

सिर्फ 3 महीने में गेंदे की खेती से छापिए ₹2 लाख, जानिए फूलों से कमाई का सबसे फायदेमंद तरीका

बारिश का मौसम किसानों के लिए खेती का स्वर्णिम समय होता है। खासतौर पर गेंदे की खेती इस सीजन में इतनी लाभदायक होती है कि इसे सही मायनों में “पैसा

बम्पर पैदावार वाली टमाटर की 4 हाइब्रिड किस्मे जो आपको देगी लाखो की कमाई

बम्पर पैदावार वाली टमाटर की 4 हाइब्रिड किस्मे जो आपको देगी लाखो की कमाई

किसान भाइयो आज इस आर्टिकल में हम आपको रबी व खरीब दोनों ही सीजन यानी ओक्टुबर और नवम्बर व जून ,जुलाई में लगायी जाने वाली टमाटर की 4 हाइब्रिड किस्मो

छत पर उगाई लहसुन की जबरदस्त हार्वेस्टिंग, घर पर करें खेती और पाएं भरपूर फसल

छत पर उगाई लहसुन की जबरदस्त हार्वेस्टिंग, घर पर करें खेती और पाएं भरपूर फसल

नमस्कार दोस्तों! आज की इस खास लेख में हम बात करने जा रहे हैं घर की छत पर उगाई गई लहसुन की जबरदस्त हार्वेस्टिंग के बारे में। आप  लहसुन हमने