किसान साथियों आज हम आपको नई पीढ़ी की नई सोयाबीन के बारे में बताने वाले है यह किस्म गरीब किसान की आय बढाने का अच्छा उपाय है इस seed या किस्म का नाम यशोदा (Yashoda seeds), यशोदा seed को आज 28 साल हो गए इसलिए इतने साल के अनुभव के साथ यह प्रजाति निकलकर सामने आती है
दमदार गुण और बढोतरी के साथ नई पीढ़ी की नई सोयाबीन के बारे में बताते है
सोयाबीन Yashoda seeds
इस प्रजाति को आप हल्की मिटटी में बोया जा सकता है इसकी बोवाई करने का समय 15 जून से 30 जून के बीच में होता है और बोवाई करते समय भरी जमीन के लिए 45 cm से 10 cm मतलब पौधे से पौधे की दुरी 10 cm और कतार से कतार की दुरी 45 cm होना चाहिए इस तरह से आप लगा सकते है
1 एकड़ में बीज की मात्रा
बुवाई के लिए 1 एकड़ के लिए 25 kg बीज की जरुरत होगी
इस वैरायटी के पौधे की उचाई 3.5 फीट से 4 फीट तक होती है और इसके दाने बहुत चमकदार और वजनदार होते है
अगर आपके छेत्र में ज्यादा बारिश हो जाए तो यह अच्छा उत्पादन देने की छमता रखती है और साथ ही पीलापन की समस्या भी बिलकुल दिखाई नहीं देती
इस वैरायटी में maturity तक पौधे की पत्तिया पिली नहीं पड़ती और फल्लिया के भीतर पानी नहीं जाता इसके कारण दाने खराब नहीं होते है और इसमें फंगस वायरस का रोग दिखाई नहीं देता
फसल अवधि
या फसल 90 से 100 दिनों में पककर तैयार हो जाती है यह किस्म सबसे ज्यादा उत्पादन देने के लिए जानी जाती है तो यह गरीब किसान की आय बढाने का सबसे अच्छा फार्मूला है अगर आप सोयाबीन की खेती करते है तो एक बार इस वैरायटी को अपने खेत में जरुर लगाये और देखे की उत्पादन कितना होता है
आपको यह किस्म कैसी लगी कमेंट में जरुर बताये और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो भी कमेंट में जरुर बताये
और भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है