2 4-D Amine Salt 58 SL: हेल्लो किसान साथियों आज हम आपको बताएँगे 2 4-d amine salt 58 sl के बारे में जो किसान भाई गन्ना, गेंहु, मक्का, ज्वार और चावल आदि की खेती करते है वो 2 4-d के बारे में जरुर जानते होंगे (2 4-d Amine Salt 58 sl use in Hindi) और उनमे से भी 80% लोगो को पता होगा की 2 4-d दो तरह की आती है एक गैस वाली और दूसरी बिना गैस वाली लेकिन इन दोनों को लेकर हमेशा से किसान भाई में संदेह रहता है की कौनसी गैस वाली और कौनसी बिना गैस वाली है
2 4-d amine salt 58 sl क्या है
2 4-d हम किसान भाइयो के लिए खेतो में उग रहे अनचाहे खरपतवार को ख़त्म करने वाली दवाई है जो की गेंहु ,चावल, गन्ना ,मक्का,ज्वार की फसलो में चौड़ी पत्ती के हर प्रकार के खरपतवार को ख़त्म करती है
2 4-d का technical नाम क्या है
2 4-d -Dichlorophenoxyacetic acid होती है जिसे इथाइल एस्टर और डाईमिथाइल अमिन साल्ट के साथ बनाया जाता है
अगर आपको गैस वाली और बिना गैस वाली 2 4-d को याद रखना चाहते हो तो आपको 2 नाम याद रखने होंगे पहले अमिन साल्ट और दूसरा एस्टर , अब यहाँ पर अमिन साल्ट बिना गैस वाली 2 4-d है और एस्टर गैस वाली 2 4-d है

इसे भी पड़े : मोथा घास को जड़ से खत्म करने की दवा
2 4-d amine salt 58 sl use in hindi
एक पोस्ट-एमर्जेंट हर्बिसाइड है जिसका उपयोग कृषि और गैर-फसल में विभिन्न प्रकार के खरपतवारों को ख़त्म करने के लिए किया जाता है। यह प्रणालीगत हर्बिसाइड है, यानी पत्तियों के माध्यम से अवशोषित होकर पूरे पौधे में फैलता है। यह प्लांट हार्मोन ऑक्सिन की तरह काम करता है, जो पौधे को अनियंत्रित रूप से विकसित करता है और अंततः मरता है।
2,4-D amine salt 58 SL का उपयोग निम्नलिखित खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए किया जा सकता है
- घास वाले खरपतवार: जंगली जई, जंगली ज्वार, सोरघम, मकई, आदि
- चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार: कुकुरबिटा, करेला, मक्का, आदि
- छोटे-मोटे खरपतवार: खरपतवार, घास, आदि
2 4-d amine salt 58 sl dosage per litre
इसका डोज 400 ml प्रति एकड़ है मतलब जो 15 लीटर की टैंक होती है उसमे मात्र 40 ml ये दवाई लेनी है मतलब per liter आपको 10 ml उपयोग कर सकते है और अन्य खरपतवार नाशक दवाई के साथ में इसका उपयोग कर सकते है
2 4-d herbicide dosage per acre
2 4-d herbicide dosage per acre = 400 ml है
2 4-d price–
ये price उपर निचे हो सकता है
2 4-d | price |
2 4 d price 1 liter | 450 rs |
2 4 d price 400 ml | 260 |
2 4 d price 100 ml | 149rs |
2,4-D amine salt 58 SL छिडकाव करते समय सावधानियां
- सुरक्षात्मक कपड़े पहनें, जैसे सुरक्षात्मक चश्मा, दस्ताने और लंबी बाजू वाले कपड़े।
- 2,4-D amine salt 58 SL को आंखों, त्वचा और मुंह में जाने से बचें।
- 2,4-D amine salt 58 SL को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
- 2,4-D amine salt 58 SL को केवल अनुमत क्षेत्रों में ही छिड़कें।
- छिड़काव के बाद 24 घंटे तक क्षेत्र में प्रवेश न करें।
2,4-D Amine Salt 58 SL से जुड़े सामान्य प्रश्न (FAQ)
2,4-D Amine Salt 58 SL क्या है?
यह एक पोस्ट-एमर्जेंट हर्बिसाइड है, जो गेहूं, धान, गन्ना, मक्का और ज्वार जैसी फसलों में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार को नष्ट करता है।
2,4-D का टेक्निकल नाम क्या है?
इसका टेक्निकल नाम 2,4-Dichlorophenoxyacetic acid है। इसे Ethyl Ester और Dimethyl Amine Salt के साथ बनाया जाता है।
गैस वाली और बिना गैस वाली 2,4-D में क्या फर्क है?
Amine Salt = बिना गैस वाली 2,4-D
Ester = गैस वाली 2,4-D
2,4-D Amine Salt 58 SL कैसे काम करता है?
यह पौधे की पत्तियों द्वारा अवशोषित होकर पूरे पौधे में फैलता है और ऑक्सिन हार्मोन की तरह काम करता है, जिससे खरपतवार अनियंत्रित रूप से बढ़कर नष्ट हो जाता है।
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है