Dimethoate 30 ईसी का उपयोग कैसे करें | Dimethoate 30 ec uses in Hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Dimethoate 30 ec uses in Hindi: नमस्ते किसान भाइयो आज के इस आर्टिकल में हम आपको फिर से एक बार सस्ते और अच्छे insecticide के बारे में बताने वाले है जिसका उपयोग करके सभी रस चूसने वाले कीड़ो के साथ साथ मकड़ी और कटर पिल्लर इसका भी कण्ट्रोल आसानी से कर सकते है

यह insecticide dimethoate 30% ec यह एक systematic insecticide होने के साथ साथ contact इफ़ेक्ट भी शो करता है जिसके वजह से रस चूसने वाले कीड़ो के साथ साथ caterpillars और mites यानी मकड़ियो को भी यह insecticide कण्ट्रोल कर लेता है

Dimethoate 30 ec uses in hindi

यह insecticide यानी की dimethoate 30% ec एफिड ,जैसिड ,सफ़ेद मक्खी ,थ्रिप्स , green लीफ होपर ,सफ़ेद लीफ होपर ,सित्रुस जाईला ,डायमंड बैक मोथ ,दीमक ,मैगो होपर ,फ्लि बीटल ,भूरा फुदका ,लीफ माइनर येसी ही सभी रस चूसने वाले कीड़ो को कण्ट्रोल करता है

इसे भी पड़े : Glyphosate 41% SL की सम्पूर्ण जानकारी

dimethoate 30 ec uses in hindi | dimethoate 30 ec price

इसका प्रयोग किन किन फसलो में कर सकते है

इसका प्रयोग हम मिर्ची, भिन्डी ,टमाटर ,बैंगन ,कपास और येसे ही सभी फसलो में इसका उपयोग कर सकते है

किसान भाइयो यह एक systematic insecticide होता है इसलिए इसके प्रयोग करने से पहले इस बात का ध्यान रखे की खेत में अच्छी खासी नमी हो क्योकि अगर नमी नहीं होगा तो इसका टॉक्सिक यानी जहरीला असर देखने को मिलता है जिससे पत्तिया सूझल जाती है

इस कीटनाशक dimethoate 30 ec uses in hindi का प्रयोग सुबह या श्याम में करें सीधे धुप में इसका प्रयोग ना करें

इसे भी पड़े : मल्चिंग क्या है और इसके फायदे क्या है

dimethoate 30 ec uses in hindi | dimethoate 30 ec price

इसका स्प्रे करने का सही डोस क्या होना चाहिए

इसका उपयोग करने के लिए 1 से 2 ml प्रति लीटर पानी में मिलकर स्प्रे करना चाहिए

प्रति एकड़ कितना खर्चा आता है

इसका प्रति एकड़ छिडकाव करने के लिए 200 से 250 प्रति एकड़ खर्च आता है

किसान भाइयो dimethoate 30 ec टाटा कंपनी के द्वारा TAFGOR और cheminova कंपनी के द्वारा ROGOR के नाम से बेचा जाता है

Dimethoate 30 ec price (dimethoate 30% ec 1 litre price)

dimethoate 30 ec ml price
100 ml80 से 90 रूपए
250 ml180 रूपए के आसपास
500 ml350 रूपए के आसपास
1 लीटर 670 से 690 के आसपास

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment