मात्र 70 दिनों में 2 से 4 लाख रूपये कमाए इस वैज्ञानिक खेती से

By Purushottam Bisen

Updated on:

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ठण्ड के सीजन में कुछ किसान भाई ऐसे होते है जिन्हें उनकी फसल पाले से ख़राब ना हो जाये इसकी चिंता लगी रहती है और इसकी दूसरी तरफ कुछ किसान भाई ऐसे होते है जो ठण्ड के सीजन को अवसर समझकर उसमे खेती करते है और इस फसलो की अगेती में बुआई करते है और आने वाले महीनो में अच्छा मंडी का भाव मिल सकता है और इस फसलो से अच्छी आमदनी भी मिलती है और ठण्ड में लगे जाने वाली इन्ही कुछ अगेती फसलो में से एक है खीरा और इसी फसल के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में निचे बताने वाले है |

ठण्ड के सीजन में खीरे की बुआई करने का सही समय क्या है ?

ठण्ड के सीजन में अगेती में हम खीरे की बुआई तिन बार करते है पहली बार दिसम्बर के अंतिम सप्ताह से जनवरी तक दूसरी बुआई हम 15 जनवरी से फरवरी तक और तीसरी बुआई हम फ़रवरी के पहले और तीसरे सप्ताह में कर सकते है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

यदि हम दिसम्बर के अंतिम सप्ताह से खीरे की बुआई करते है तो पाले से हमारी फसल खराब हो सकती है इसीलिए हम पहले डिस्पोज़ल ग्लास के साथ खीरे की नर्सरी तैयार करेंगे और जो हमारी नर्सरी रहेगी इसे हम low टनल के अंदर रखेंगे ताकि हमारी खीरे के पौधे ठण्ड के पाले से ख़राब ना हो फिर जब खीरे की नर्सरी 20 से 25 दिन की होजये तब हम खीरे के पौधों का ट्रांसप्लांट कर सकते है |

आब जनवरी में जिस इलाके में ज्यादा ठण्ड पड़ती है वह के किसान भाइयो को खीरे के पौधों के लिए low टनल लगाना होगा लो टनल बनाने के लिए फाइबर की स्टिक और क्रॉप कवर तीसरा धागा | फाइबर स्टिक को आपको 10 फील की दुरी पर बेड पर लगाना है उसके बाद धागे से स्टिक में लेयर लगानी है ताकि crop कवर को सहर मिल सके और फिर crop कवर के दोनों साइड आप मिटटी से उसको दबा दे |

मात्र 70 दिनों में 2 से 4 लाख रूपये कमाए इस वैज्ञानिक खेती से

जब हम दूसरी बुआई हम 15 जनवरी से फरवरी तक करते है तो इस समय में भी आपको खीरे की नर्सरी डिस्पोज़ल के माध्यम से ही लगाना है और low टनल का यूज़ करना है और जब हम खीरे की खेती फरवरी के दुसरे और तीसरे सप्ताह में करेंगे तो इस समय आप खीरे के बीजो की बुआई आप सीधा ही खेत में कर सकते है |

अब इसके बाद जब खीरे के पौधे 20 से 25 दिन के हो जाते है तो आपको बांस और तार का सेटअप बनाकर खीरे की बेलो को उसमे चढ़ाना होगा इसमें हमारा बांस और तार का खर्च बढ़ जाता है पर इससे उत्पादन भी बढ़ता है

खीरे के लिए कौनसे किस्म के बीजो का चुनाव करना है ?

हम आपको खीरे के लिए चार उन्नत किस्म के भिज बताते है पहला है Syngenta glossy ,दूसरा seminis malini ,तीसरा seminis padmini , और चौथा है VNR KRISH आप इनमे से किसी भी किस्म के बीज का उत्पादन कर सकते है |

खीरे की खेती से कितना लाभ होगा ?

अगर आप अगिते में खीरे की खेती कर्तेहाई और आपकी फसल रोग और कीट मुक्त है तो आप एक एकड़ में 150 किलो खीरे का उत्पादन कर सकते है और आपको अच्छा उत्पादन चाहिए तो बांस और तार का इस्तेमाल जरुर करे और जब गर्मी की शुरुआत होती है तो आपको खीरे का सबसे अच्छा मंडी थोक भाव मिलता है जिसमे आप 150 किलो को बेचकर 2 लाख रूपये तक 3 महीने में कमा सकते है |

अन्य पढ़े –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment