2024 में IFFCO की डीलरशिप कैसे ले | IFFCO ki Dealership Kaise Le

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

IFFCO की डीलरशिप कैसे ले: आज हम बात करेंगे IFFCO ( Indian farmers fertilizer cooperative limited ) के बारे में इसे इंडिया में इफको के नाम से भी जाना जाता है जोकि इंडिया में एग्रीकल्चर से जुड़े सभी प्लांट की मेन्युफक्चारिंग करता है प्लांट बेस प्रोडक्ट में nutrients ,माइक्रो nutrients और फ़र्टिलाइज़र जो किसी भी प्लांट की ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी है किसी भी प्लांट के ग्रो के लिए 18 टाइप के nutrients की ज़रूरत होती है इन 18 टाइप की nutrients को 3 भागो में बाटा जाता है | अगर किसी पौधों को ये nutrients प्रॉपर मात्रा में नही मिली तो उसकी ग्रोथ रुक जाती है |

इंडिया में 5 जगह पर इस कंपनी के प्रोडक्शन यूनिट्स है इस कंपनी कसा मैं हेड क्वार्टर दिल्ली में है इस कंपनी का पिछले साल का रेवेन्यु 27.837 करोड़ का है पूरी इंडिया की 19% के यूरिया की डिमांड ये कंपनी पूरी करती है |इफको इंडिया का सबसे बड़ा फ़र्टिलाइज़र उत्पादक है | इंडिया के लगभग सभी किसान इस कंपनी का प्रोडक्ट यूज़ करते है अगर आपको भी इस कंपनी में अपना फ्यूचर बनाना है तो आप इस कंपनी की डीलर के रूप में जुड़ सकते है और अच्छे पैसे बना सकते है |

2024 में IFFCO की डीलरशिप कैसे ले | IFFCO ki Dealership Kaise Le

इफको के प्रोडक्ट

यह कंपनी primary nutrients ,secondary nutrients ,water soluble fertilizer ,organic bio fertilizer, micro nutrients ,nano fertilizers ,urban gardening आदि प्रोडक्ट के साथ ये डील करते है बहार के 4 देशो में भी यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को सप्लाई करती है |

इफको की डीलरशिप लेने के लिए eligibility criteria

  1. आप भारतीय नागरिक होना चाहिए
  2. 21 वर्ष से अधिक आपकी आयु होनी चाहिए
  3. आपके पास में Bsc एग्रीकल्चर की डीग्री होनी चाहिए |

IFFCO की dealership लेने के लिए आपके पास 500 से लेकर 1000 sq ft की जगह होनी चाहिए इस जगह में आपको छोटा सा ऑफिस और एक गोडाउन बनाना होगा |

इफको की डीलरशिप लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए
  2. जीएसटी नंबर होना जरुरी है |
  3. NOC
  4. भूमि के पेपर
  5. अप्रूवल लैटर

इफको की डीलरशिप लेने के लिए इन्वेस्मेंट

आपको कंपनी को 1 लाख रुपयों का सिक्यूरिटी डिपाजिट देना होगा जो आपको रिफंड नही होगा इसके अलावा आपको कंपनी से 2 से 3 लाख का मटेरियल भी खरीदना होगा अगर आपने शॉप रेंट से ली है तो उसके लिए भी अलग से 20000 रूपये देने होंगे इसके बाद आपके शॉप के इंटीरियर और कंप्यूटर के लिए 1 लाख रूपये ओवरआल आपके पास में 5-6 लाख रूपये है तो आप इनकी डीलरशिप आसानी से खरीद सकते है |

इफको की डीलरशिप लेने पर प्रॉफिट

यदि आप इनके कोई भी प्रोडक्ट को बेचते है तो आपको कम्पनी 10 से 15 % का प्रॉफिट मार्जिन दे देगी |

डीलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करे ?

यह कंपनी ऑनलाइन डीलरशिप के लिए अप्लाई नहीं करती है कुछ कारणों से आपको ऑफलाइन डीलरशिप लेनी होगी इसके लिए आपको आपके एरिया के आस पास में जो भी इफको का स्टोर होगा उस स्टोर पर जाना है और आपको उस स्टोर के मेनेजर का नंबर लेना है और उनसे कांटेक्ट करना है वो आपको आगे बता देंगे की आपको डीलरशिप मिलेगी या नहीं |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment