किसान भाई अच्छी क्वालिटी के साथ अच्छा उत्पादन वाली फूलगोभी की यह 5 हाइब्रिड किस्मे जो कठिन परिस्थितियो में भी बेहतर उत्पादन देती है फूलगोभी की खेती में फूलगोभी की टॉप वैरायटी का बड़ा महत्त्व होता है यदि सही समय पर सही किस्मो का चुनाव कर फूलगोभी की खेती करें तो प्रति एकड़ 3 से 4 लाख रूपए बहुत आसानी से कमा सकते है
1 एकड़ खेत में फूलगोभी के 22 से 25 हज़ार तक पौधे लगाये जाते है और एक पौधा 1 kg का होता है और 1 किलो का दाम मानके चलते है 15 से 20 रूपए ही मिलता है तो अंदाज़ा लगा सकते है की आप लोग को कितना मुनाफा मिलने वाला है
फूलगोभी की यह 5 उन्नत किस्मे
किसान भाई आज हम आपको रबी सीजन में लगाये जाने वाकी फूलगोभी की हाइब्रिड वैरायटी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है
1. माधुरी कंपनी का Clause Seed
यह किस्म प्लांटेशन के बाद 80 नसे 90 दिनों में पूरी तरह से तैयार हो जाती है इसका रंग मिल्की सफ़ेद होता है और आकर गुम्बदाकार होता है और इसका फुल गठीला होता है यानी की ठोस होता है जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगता है इसके एक पौधे से 1.5 से 2 किलो तक उत्पादन मिल जाता है और इसे रबी के सीजन में लगाकर अच्छा उत्पादन ले सकते है
2. Sygenta कंपनी की Suhasini seed
इस वैरायटी की फसल अवधि प्लांटेशन के बाद 70 से 75 दिनों में तैयार हो जाती है यह किस्म फूलगोभी डोम सेब आकर की होती है और इसका रंग बिलकुल सफ़ेद होता है प्रति पौधा उत्पादन यानी की उत्पादन की बात करें तो एक पौधे का वजन 1.5 से 2.5 किलो तक होता है और इस वैरायटी को ठण्ड के सीजन में लगाकर एक बेहतर उत्पादन ले सकते है
3. Seminis कंपनी का Girija seed
पौधारोपण के बाद इसकी फसल अवधि 60 से 70 दिन में ही पककर तैयार हो जाती है इसका रंग दुधिया सफ़ेद होता है और इसका आकर गुम्बदाकार यानी की ठोस होता है इसके एक पौधे से 1 kg से लेकर 1.5 kg उत्पादन ले सकते है
4. Seminis कंपनी का Fortaleza seed
यह वैरायटी की फूलगोभी की फसल 80 से 85 दिनों में harvesting शुरु हो जाती है इसका रंग भी गहरा सफ़ेद होता है और इसका आकर डोम सेफ का होता है इसको आप ट्रांसपोर्ट के माध्यम से दूर जगह पर भेज सकते है यह जल्दी खराब नहीं होता है इसके एक फुल का वजन 1.5 से 2 kg तक देखने को मिलता है इस किस्म के पाते फूलगोभी को पूरी तरह से कवर करके रखते है यह इसकी खास बात है
5. Sygenta कंपनी का Lucky seed
इस वैरायटी के फूलगोभी की फसल अवधि 75 से 80 दिन की होती है इसका रंग क्रीमी सफ़ेद व गुम्बदाकार ठोस होता है जिसे यह व्यापारियों की पहली पसंद होती है इस किस्म के एक पौधे का वजन लगभग 1.5 से 2.5 kg तक देखने को मिलता है और इसे रबी के सीजन में लगाकर बेहतर उत्पादन ले सकते है
किसान भाई यह थी रबी सीजन यानी की ठण्ड के सीजन में लगाये जानी वाली फूलगोभी की टॉप 5 हाइब्रिड वैरायटी जो एक से बढकर एक है जन्हें आप ठण्ड के सीजन में लगाकर फूलगोभी से बेहतर उत्पादन के साथ अच्छा मंडी भाव भी ले सकते है किसान भाई इन वैरायटी में आपको कौनसी वैरायटी पसंद आई यह कमेंट में जरुर बताएं
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है