गेंहूँ एक ऐसी फसल जो पुरे दुनिया भर में मक्का के बाद उगाई जाने वाली दूसरी सबसे बढ़ी फसल है और ठीक इसके बाद धान पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा उगाया जात है | गेंहूं का उपयोग मुख्य रूप से भोजन जैसे इसके बीजो को पीस कर आटा , ब्रेड ,पास्ता ,नूडल्स आदि बनाने में इसका उपयोग किया जात है यह एक घास रुपी पौधा है जिसका एक निश्चित हिस्सा पशुओ के चारा के लिए भी काम आता है भारत में गेंहू मुख्य रूप से मध्यप्रदेश ,गुजरात ,उत्तर प्रदेश में उगाया जात है |
गेंहू की 5 उन्नत किस्मे
आज हम आपको गेंहू की 5 सबसे उन्नत किस्म के बारे में बताएँगे जिनकी उतपादन अन्य गेंहू की किस्म की तुलना में सबसे ज्यादा है और इनकी बुआई का समय क्या है आप इनसे कितनी पैदावार ले सकते है ,किस समय यह फसल तैयार हो जाती है यह सब जानेगे इस आर्टिकल के माध्यम से |
5. PBW 550
इस किस्म की बुआई आप 25 नवम्बर तक कर सकते है | और इसके पौधे की ऊंचाई मात्र 86cm की होती है और इतनी कम हाइट होने के कारण यह तेज हवा और तेज बारिश में निचे गिरने को देखने नहीं मिलती है और यह क़िस्म 140 दिन से 150 दिन में पक कर तैयार हो जाती है | इसकी प्रति एकड़ बुआई के लिए इस किस्म की आपको 45 किलोग्राम बीज की मात्र लेनी होगी आपको इसमें किसी भी प्रकार का रोग देखने को नहीं मिलेगा और इस किस्म से आप 23 क्विंटल से लेकर 26 क्विंटल तक उत्पादन निकाल सकते है |
4. HI 8663
इस किस्म की बुआई आप पुरे नवम्बर माह तक कर सकते है और इसकी प्रति एकड़ बुआई करने के लिए आपको 40 किलोग्राम बीज मात्रा लेनी होगी यह क़िस्म 130 दिन से 1135 दिन में पक कर तैयार हो जाती है | साथ ही इसमें आपको 3 से 4 सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है | इसकी प्रति एकड़ बुआई के लिए इस किस्म की आपको 45 किलोग्राम बीज की मात्र लेनी होगी आपको इसमें किसी भी प्रकार का रोग देखने को नहीं मिलेगा और इस किस्म से आप 24 क्विंटल से लेकर 26 क्विंटल तक उत्पादन निकाल सकते है |
इसका पौधा आपको 100cm तक उंचा देखने को मिल सकता है | और इस किस्म का दाना बहुत मोटा होता है और इसके पौधे का तना काफी मजबूत होता है जिसकी वजह से यह तेज़ हवा और बारिश में निचे गिरता नहीं है |
3. HD 2967
इस किस्म की बुआई आप 25 नवम्बर तक कर सकते है | और इसके पौधे की ऊंचाई मात्र 98cm की होती है और इतनी कम हाइट होने के कारण यह तेज हवा और तेज बारिश में निचे गिरने को देखने नहीं मिलती है और यह क़िस्म 140 दिन से 150 दिन में पक कर तैयार हो जाती है | इसकी प्रति एकड़ बुआई के लिए इस किस्म की आपको 45 किलोग्राम बीज की मात्र लेनी होगी आपको इसमें किसी भी प्रकार का रोग देखने को नहीं मिलेगा और इस किस्म से आप 22 क्विंटल से लेकर 28 क्विंटल तक उत्पादन निकाल सकते है |
2. SHRIRAM SUPER 303
यह सबसे उन्च्च गेंहू की बीज है और किसान भाइयो के द्वारा सबसे ज्यादा इसे ;लगाया जाता है आप इसकी बुआई पुरे नवम्बर माह और पुरे दिसम्बर माह तक कर सकते है | आपको इस किस्म की आपको 45 किलोग्राम बीज की मात्र लेनी होगी आपको इसमें किसी भी प्रकार का रोग देखने को नहीं मिलेगा और इस किस्म से आप 24 क्विंटल से लेकर 26 क्विंटल तक उत्पादन निकाल सकते है |
यह क़िस्म 130 दिन से 135 दिन में पक कर तैयार हो जाती है इसमें आपको हलके फुल्के रोग देखने को मिल सकते है जिसके लिए आपको शुरुआत में कीटनाशक का प्रयोग करना पड़ेगा क्यूंकि इसकी बालिया एक पौधे से बहुत निकलती है |
1. HD 3086
आप इसकी बुआई अगेती और पछेती दोनों में कर सकते है और इसकी बुआई करने के लिए आपको प्रति एकड़ में 45 किलोग्राम बीज की मात्रा लगेगी | इसके पकने की समय अवधि 145 दिन से लेकर 150 दिन की है आप इस किस्म को हर प्रकार की मिटटी में लगा सकते है और इसमें आपको 4 से लेकर 6 सिंचाई की आवश्यकता पढ़ सकती है | इसका पौधा १०२cm ऊँचा होता है |इस किस्म से आप 35 से लेकर 40 क्विंटल तक पैदावार एक एकड़ से प्राप्त कर सकते है |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है