गर्मी में सोयाबीन की खेती: आप सभी के लिए एक बार और हाजीर है तो चलिये आज हम आपको बताने वाले है की गर्मी के मौसम में सोयाबीन की खेती कैसे करे और इसको करने के बड लाखो रुपय कैसे कमाए | फरवरी और मार्च के महीने में सभी किसान भाई सोयाबीन की खेती करते है |
गर्मी में सोयाबीन की खेती
गर्मी में सोयाबीन की खेती: किसान भाइयो अगर आप भी गर्मी के मौसम में सोयाबीन की खेती करना चाहते है तो बरसात के मुकाबले गर्मी में सोयाबीन को लगा कर अच्छा खाया पैसा आप कमा सकते है फरवरी से मार्च के महीने में आप इसकी बुवाई कर सकते है | इसके अलावा आप जब भी गर्मी के मौसम में सोयाबीन की बुवाई करे तो 90 दिनों के अन्दर वाली वैरायटी वाले का हि चुनाव करे जो 90 दिनों में पक कर तैयार हो जाये |
ज्यादा ही लम्बे समय वाली वैरायटी का आप चुनाव न करे इसे ये होता है की बाद में आप को खेत खली भी ना मिले इया बात का किसान भाइयो को धयान रखना चाहिये और कम समय यानी की ज्यादा से ज्यादा 90 दिन का जो समय ले उनका ही चुनाव किसान भाइयो को करना चाहिये |
अब बात आती है की गर्मी के मौसम में सोयाबीन की खेती कैसे करे तो आपको एक ही बात याद रखना चाहिये की गर्मी के मौसम में भी आपको बरसात की तरह ही सोयाबीन की खेती करना चाहिये | सूखे खेत में सी डील की सहयता से हमे सोयाबीन की खेती करना चाहिये | छिडकाव विधि से भी इसकी बुवाई कर सकते है | लाइन से भी बुवाई कर सकते है एक बात का ध्यान रखना होता है की इसके लाइन से लाइन कि दुरी 16 इंच के आस पास रख सकते है ताकि आप उनमे कुल्पे या डोरे आसानी से चला सके |
बीज
बीज की बात करे तो बरसात के मौसम की अपेछा 4 से 6 kg बीज थोड़े ज्यादा डालना चाहिये |
सिंचाई
बुवाई के बाद अब बात आती है इसकी सिंचाई की तो आप को इसकी सिंचाई को समय समय पर करना चाहिये गर्मी के मौसम में इसे ज्यादा पानी की आवस्यकता ज्यादा होती है |
उत्पादन
एक बीघा में 4 से 5 कुविन्टल और एक एकड़ में 8 से 10 कुविन्टल उत्पादन लेते है तो सोयाबीन की खेती से भी अच्छा मुनाफा कम भी सकते है
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है