गर्मी के लिए मूंग की टॉप 5 वैरायटी जिसमे 10 क्विंटल एकड़ उत्पादन की ग्यारंटी

By Purushottam Bisen

Updated on:

गर्मी के लिए मूंग की टॉप 5 वैरायटी जिसमे 10 क्विंटल एकड़ उत्पादन की ग्यारंटी
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाइयो कैसे है आप सभी ठीक ही होंगे | जैसा की आप सभी को पता ही है की गर्मी का मौसम आने वाला है वही अब कुछ किसान भाई गेहू की कटाई के बाद मुंग की फसल लगाते है | लेकिन मुंग की फसल का उत्पादन अच्छा चाहिये तो खाद ऊर्वरक के साथ साथ वैरायटी पर भी ध्यान देना होंगा जितनी भी फसल है उसमे वैरायटी का होना जरुरी है |

गर्मी के लिए मुंग की टॉप 5 वैरायटी

मुंग की वैरायटी की बात करे तो इसमें खरीब की वैरायटी आप लगा सकते है इसमें खरीब की वैरायटी अच्छी मानी जाती है | लेकिन गर्मी में आप मुंग की फसल लगा रहे है तो इसमें वैरायटी का ध्यान रखना बहुत जरुरी हो जाता है अब वैरायटी की बात करे तो ये इसलिए भी जरुरी हो जाती है क्योकि इस वैरायटी में क्या गर्मी सहन करने की छमता है या नही ये गर्मी में अच्छे से पक कर तैयार हो रही है या नही इस का भी ध्यान रखना जरुरी होता है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पड़े : मूंग की खेती में ये विधि अपना लो प्रति एकड़ में होंगा 15-20 क्विंटल का उत्पादन

5) IPM 2057 ( विराट )

गर्मी के लिए मूंग की टॉप 5 वैरायटी जिसमे 10 क्विंटल एकड़ उत्पादन की ग्यारंटी

ये वैरायटी IPM 2057 जिसे विराट के नाम से भी जाना जाता है ये वैरायटी 2016 में आई थी |

समय

यह वैरायटी काफी अर्ली वैरायटी हैं मलतब ये है की इसको पकने में ज्यादा समय नही लगता है 52 से 58 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है |

सिंचाई

इसकी सिंचाई के बारे में बताये तो इसे 4 से 5 सिंचाई की जरुरत पड़ती है |

उत्पादन

उत्पादन में एक एकड़ में इसका एवरेज उत्पादन 5 से 6 क्विंटल है |

एक और अच्छी बात है की ये कम पानी पर भी अच्छा उत्पादन करके देती है |

गर्मी के लिए मूंग की टॉप 5 वैरायटी जिसमे 10 क्विंटल एकड़ उत्पादन की ग्यारंटी

इसे भी पड़े : सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की टॉप 5 वैरायटी

4. MH 421

MH 421 इस वैरायटी को आप देखे तो बहुत ही बारीक़ दाने की वैरायटी होती है काफी छोटा दाना होता है |

समय

अब इसकी अवधि मतलब समय की बात करे तो इसमें 65 से 70 दिनों का समय लगता है |

सिंचाई

इसकी सिंचाई के बारे में बताये तो इसे 4 से 5 सिंचाई की जरुरत पड़ती है |

उत्पादन

उत्पादन इसे उत्पादन में एक एकड़ में इसका एवरेज उत्पादन 6 से 7 क्विंटल है |

इसे भी पड़े : मक्का की नंबर-1 वैरायटी जो भारत में देगी सबसे ज्यादा उत्पादन

गर्मी के लिए मूंग की टॉप 5 वैरायटी जिसमे 10 क्विंटल एकड़ उत्पादन की ग्यारंटी

3. मन्यु रत्ना

यह मन्यु रत्ना वैरायटी 2017 में आई है |

समय

अब इसकी अवधि मतलब समय की बात करे तो इसमें 55 से 60 दिनों का समय लगता है | और ये पक कर तैयार हो जाती है |

पत्तियों

इसकी पत्तियों की बात करे काफी बड़ी होती है इस वजह से इसमें इल्लियो का प्रकोप कम देखा जाता है |

लम्बाई

इस वैरायटी में लम्बाई काफी देखी जाती है लम्बाई ज्यादा होती है जिस कि वजह से आप आसानी से इसकी कटिंग कर सकते है मजदूरो का खर्च भी बच जाता है |

उत्पादन

उत्पादन इसे उत्पादन में एक एकड़ में इसका एवरेज उत्पादन 6 से 8 क्विंटल है |

इसे भी पड़े : फरवरी और मार्च में धनिया की खेती करे और कमाए लाखो तक मुनाफा

2. IPM 4103 ( सिका )

IPM 4103 इसको ( सिका ) के नाम से भी जाना जाता है |

समय

अब इसकी अवधि मतलब समय की बात करे तो इसमें 58 से 65 दिनों का समय लगता है | और ये वैरायटी पक कर तैयार हो जाती है |

सिंचाई

इसकी सिंचाई के बारे में बताये तो इसे 5 सिंचाई की जरुरत पड़ती है |

उत्पादन

उत्पादन इसे उत्पादन में एक एकड़ में इसका एवरेज उत्पादन 6 से 7 क्विंटल है |

1. PDM 149 ( सम्राट )

PDM 149 जिसे ( सम्राट ) के नाम से भी जाना जाता है | अधिकतम किसान भाइयो की पसंद भी होती है यही वैरायटी अधिकतम देखि जाती है | ये वैरायटी कही भी मिल सकती है कोई भी दुकानों में आप को मिल सकती है |

समय

अब इसकी अवधि मतलब समय की बात करे तो इसमें 60 से 65 दिनों का समय लगता है | और ये वैरायटी पक कर तैयार हो जाती है |

सिंचाई

इसकी सिंचाई के बारे में बताये तो इसे 4 से 5 सिंचाई की जरुरत पड़ती है |

उत्पादन

उत्पादन इसे उत्पादन में एक एकड़ में इसका एवरेज उत्पादन 5 से 8 क्विंटल है |

खास बात की बात करे तो इस वैरायटी में गर्मी सहेंन करने की छमता बहुत ज्यादा होती है | गर्मी में भी आप को अच्छा उत्पादन देती है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2 thoughts on “गर्मी के लिए मूंग की टॉप 5 वैरायटी जिसमे 10 क्विंटल एकड़ उत्पादन की ग्यारंटी”

  1. मुझे यह सब बीज कहां से मिलेगा मुझे 10 kg chahiye bhaiya मूंग बीज

    Reply

Leave a Comment