Getting your Trinity Audio player ready...

किसान भाइयो आज हम बात करेगे खीरा की खेती के बारे में इसकी खेती कैसे करे सभी बात को हम बताने वाले है इसकी बुवाई बीज कि मात्रा, मिट्टी सभी बाते हम आपको बताने वाले है | March Me Kheera Ki Kheti सीखने से किसान समय, सिंचाई और उत्पादन के सही तरीके समझ सकते हैं।

मार्च में करे खीरा की खेती

खीरे की खेती में हमें समय का विशेष ध्यान रखना होता है खीरे को आप फरवरी या मार्च के महीने में लगा सकते है खीरे की सबसे ज्यादा खपत गर्मी के समय में होती है यह गर्मी की सबसे बड़ी फसल मानी जाती है और खीरा को गर्मी के समय खाना सबको पसंद है इसलिए आपको खीरे की खेती करना चाहिए ताकि आप गर्मी के मौसम से अच्छी खासी कमाई कर सके। इसी वजह से हर किसान जानना चाहता है कि मार्च में खीरा की खेती और कौन सा समय सही है।

समय

खीरे की खेती की बात आती है तो सब से पहले इसके समय को देखना पड़ता है किस समय में हमे इसकी खेती करनी चाहिये और कब नही, खीरे को आप फरवरी या मार्च के महीने में लगा सकते है। समय का सही चयन Kheera Ki Kheti सीखने का पहला कदम है।

इसे भी पड़े : भिंडी की खेती कैसे करें (सम्पूर्ण जानकारी)

मार्च में करे खीरा की खेती 2024 | March Me Kheera Ki Kheti Kaise Kare

जलवायु और मिट्टी

खीरे की खेती के लिए जलवायु और मिट्टी की बात करें तो इसके लिए बालुई दोमट मिट्टी की ज़रूरत होती है जिससे जल निकास आसानी से हो सके इसका PH 6–7 के बीच में होना चाहिये | खीरे की मिट्टी और जलवायु, दोनों ही अच्छे उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण हैं और इसका बड़ा रोल है।

खेत की तैयारी

खीरे की खेती करना है तो खेत की तैयारी भी हमे अच्छे से करना होता है तो इसके लिए हमे 20 से 30 टन गोंबर की खाद का भी आप यूज कर सकते है उसके बाद आपको खेत की गहरी जुटाई करनी है फिर पाटा लगा के समतल कर छोड़ देना चाहिये | खेत की तैयारी जितनी अच्छी होगी, उतना बेहतर उत्पादन मिलेगा, खासकर जब बात मार्च में खीरा की खेती की हो।

सीड्स

खेत की तैयारी अच्छे से होने के बाद बात आती है सीड्स यानी बीज कौन सी लेनी चाहिये , अच्छे सीड्स का चुनाव नही होंगा तो हमारी मेहनत का कोई फल नही निकलेगा इसलिए अच्छे सीड्स का चुनाव करे, इसमें दो प्रकार की सीड्स आती है जिसमे देशी किस्मे और हाइब्रिड की किस्मे आपको कौनसे सीड्स का चुनाव करना है तो आप अगर हाइब्रिड किस्म का चुनाव करेगे तो इसमें पंत संकर , परिया , VNR इसमें से एक वैराइटी का चुनाव कर खेत में लगा सकते है | अच्छे बीज का चुनाव खीरा की खेती में सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है।

बीज की मात्रा

खीरे की खेती के लिए आपको बीज की मात्रा एक एकड़ में एक किलोग्राम काफी होता है | यह मात्रा किसानों को सही घनत्व में पौधे लगाने में मदद करती है, खासतौर पर मार्च में खीरा की खेती के समय।

बुवाई का तरीका

किसान भाइयो बुवाई का तरीका 1.5 से 2 मीटर कि नालिया बना लेना है क्युकि ये बेल वाली फसल होती है इसको फैलने के लिए काफी जगह लगती है नाली बनाने के एक एक मीटर के अंतर पर 3 से 4 बीज की बुवाई करनी है | बेल वाली फसल होने के कारण अंतर देना बेहद जरूरी है, और यह तरीका March Me Kheera Ki Kheti में काफी असरदार है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

सिंचाई

खीरे की खेती के लिए इसमें सिंचाई की ज़रूरत होती है गर्मी का मौसम सुरु हो गया है तो सीड्स की बुवाई करने ने बाद एक सिंचाई हमे तुरंत ही कर देना चाहिये तापमान ज्यादा होने के कारण इसके टर्मिनल में कौई असर ना पड़े इसलिए हमे एक सिंचाई करने के बाद तुरंत ही 4 से 5 सिंचाई कि ज़रूरत होती है | सिंचाई का सही प्रबंधन ही बताता है

तुड़ाई

खीरे की खेती करने के बाद तुड़ाई 50 से 55 दिनों में कर सकते हैं | यह अवधि किसानों को यह समझने में मदद करती है कि कब तुड़ाई उचित होगी।

उत्पादन

एक हैक्टेयर की खेती कर रहे है तो 50 से 60 क्विंटल तक के हमे उत्पादन देखने को मिलता है | अगर मचाल विधि से खीरे की खेती करते है तो काफी अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है तो किसान भाई आप भी मचाल विधि से ही खेती करे | अच्छा उत्पादन ही वह कारण है जिस वजह से हर किसान March Me Kheera Ki Kheti Kaise Kare सीखना चाहता है।

FAQs: March Me Kheera Ki Kheti Kaise Kare

मार्च में खीरे की खेती का सही समय कौन सा है?

फरवरी के अंत से मार्च तक खीरा लगाना सबसे उपयुक्त माना जाता है।

खीरे के लिए कौन सी मिट्टी सबसे अच्छी है?

बालुई दोमट मिट्टी और 6–7 pH वाली मिट्टी खीरे के लिए आदर्श है।

खीरे में कितनी सिंचाई आवश्यक है?

गर्मी में बुवाई के तुरंत बाद एक सिंचाई और फिर 4–5 सिंचाई जरूरी होती हैं।

एक हेक्टेयर में कितना उत्पादन मिलता है?

सामान्यतः 50–60 क्विंटल, और मचाल विधि से इससे भी अधिक उत्पादन मिलता है।

इसे भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Star 444 Moong Variety in Hindi | Star 444 Moong Seeds Price

Star 444 Moong Variety in Hindi | Star 444 Moong Seeds Price

Star 444 Moong Variety in Hindi: आज हम बात करने वाले है मुंग की एक ऐसी किस्म के बारे में जो रिकार्ड तोड़ पैदावार देने वाली है ,मुंग की ये

कम बजट में सबसे अच्छा 40 HP ट्रैक्टर कौन सा है? Mahindra 3140, Swaraj 735XT और ACDI 350NG का फुल कंपैरिजन और राय

कम बजट में सबसे अच्छा 40 HP ट्रैक्टर कौन सा है? Mahindra 3140, Swaraj 735XT और ACDI 350NG का फुल कंपैरिजन और राय

आज के समय में खेती केवल मेहनत का काम नहीं रह गया है। स्मार्ट वर्क और सही मशीनों का चुनाव ही अब सफलता की कुंजी है। खासकर ट्रैक्टर, जो हर

प्याज की खेती के वैज्ञानिक तरीके: सर्वोत्तम उत्पादन और सावधानियों के साथ करें सफल खेती

प्याज की खेती के वैज्ञानिक तरीके: सर्वोत्तम उत्पादन और सावधानियों के साथ करें सफल खेती

प्याज की खेती में किसान कई तरीके अपनाते हैं, जैसे क्यारी विधि, नाली विधि, बैड विधि, मल्चिंग, और ऑर्गेनिक मल्चिंग। इन सभी विधियों से किसान अच्छे उत्पादन की उम्मीद रखते