मार्च में करे खीरा की खेती 2024 | March Me Kheera Ki Kheti Kaise Kare

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाइयो आज हम बात करेगे खीरा की खेती के बारे में इसकी खेती कैसे करे सभी बात को हम बताने वाले है इसकी बुवाई बीज कि मात्रा, मिट्टी सभी बाते हम आपको बताने वाले है |

मार्च में करे खीरा की खेती

खीरे की खेती में हमें समय का विशेष ध्यान रखना होता है खीरे को आप फरवरी या मार्च के महीने में लगा सकते है खीरे की सबसे ज्यादा खपत गर्मी के समय में होती है यह गर्मी की सबसे बड़ी फसल मानी जाती है और खीरा को गर्मी के समय खाना सबको पसंद है इसलिए आपको खीरे की खेती करना चाहिए ताकि आप गर्मी के मौसम से अच्छी खासी कमाई कर सके

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

समय

खीरे की खेती की बात आती है तो सब से पहले इसके समय को देखना पड़ता है किस समय में हमे इसकी खेती करनी चाहिये और कब नही, खीरे को आप फरवरी या मार्च के महीने में लगा सकते है

मार्च में करे खीरा की खेती 2024 | March Me Kheera Ki Kheti Kaise Kare

जलवायु और मिट्टी

खीरे की खेती के लिए जलवायु और मिट्टी की बात करें तो इसके लिए बालुई दोमट मिट्टी की ज़रूरत होती है जिससे जल निकास आसानी से हो सके इसका PH 6-7 के बीच में होना चाहिये |

खेत की तैयारी

खीरे की खेती करना है तो खेत की तैयारी भी हमे अच्छे से करना होता है तो इसके लिए हमे 20 से 30 टन गोंबर की खाद का भी आप यूज कर सकते है उसके बाद आपको खेत की गहरी जुटाई करनी है फिर पाटा लगा के समतल कर छोड़ देना चाहिये |

इसे भी पड़े : भिंडी की खेती कैसे करें (सम्पूर्ण जानकारी)

सीड्स

खेत की तैयारी अच्छे से होने के बाद बात आती है सीड्स यानी बीज कौन सी लेनी चाहिये , अच्छे सीड्स का चुनाव नही होंगा तो हमारी मेहनत का कोई फल नही निकलेगा इसलिए अच्छे सीड्स का चुनाव करे, इसमें दो प्रकार की सीड्स आती है जिसमे देशी किस्मे और हाइब्रिड की किस्मे आपको कौनसे सीड्स का चुनाव करना है तो आप अगर हाइब्रिड किस्म का चुनाव करेगे तो इसमें पंत संकर , परिया ,VNR इसमें से एक वैराइटी का चुनाव कर खेत में लगा सकते है |

बीज की मात्रा

खीरे की खेती के लिए आपको बीज की मात्रा एक एकड़ में एक किलोग्राम काफी होता है |

बुवाई का तरीका

किसान भाइयो बुवाई का तरीका 1.5 से 2 मीटर कि नालिया बना लेना है क्युकि ये बेल वाली फसल होती है इसको फैलने के लिए काफी जगह लगती है नाली बनाने के एक एक मीटर के अंतर पर 3 से 4 बीज की बुवाई करनी है |

सिंचाई

खीरे की खेती के लिए इसमें सिंचाई की ज़रूरत होती है गर्मी का मौसम सुरु हो गया है तो सीड्स की बुवाई करने ने बाद एक सिंचाई हमे तुरंत ही कर देना चाहिये तापमान ज्यादा होने के कारण इसके टर्मिनल में कौई असर ना पड़े इसलिए हमे एक सिंचाई करने के बाद तुरंत ही 4 से 5 सिंचाई कि ज़रूरत होती है |

तुड़ाई

खीरे की खेती करने के बाद तुड़ाई 50 से 55 दिनों में कर सकते हैं |

उत्पादन

एक हैक्टेयर की खेती कर रहे है तो 50 से 60 क्विंटल तक के हमे उत्पादन देखने को मिलता है |

इस तरफ आप अगर मचाल विधि से खीरे की खेती करते है तो काफी अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है तो किसान भाई आप भी मचाल विधि से ही खेती करे |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment