नमस्कार किसान साथियो आप सभी को आज हम बताने वाले है बकरी पालन बिजनेस लोन कैसे ले के बारे में इसे आप बकरी पलने के लिए लोन का फायदा उठा सकते है वही अगर अप साइंटिफिक तरीके से बकरी पालन करना चाहते है तो आपको सरकार की तरफ से भी लोन मिलता है और सब्सिडी का भी लाभ मिलता है |
N .L .M ( NATIONAL LIVESTOCK MISSION ) के तहद आप लोन लेते है तो 50% की सब्सिडी भी आपको मिलती है ,मुद्रा योजना में भी आप लोन ले सकते है |
1. बकरी पालन बिजनेस लोन कैसे ले (प्रोसेस क्या है)
बकरी पालन में लोन लेकर बिजनेस को आगे लेकर जाना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसकी प्रोसेसिंग के बारे में समझना होगा, अगर आपके पास 20 बकरी में 1 बकरा होना चाहिये , 100 बकरी में 5 बकरे होना चाहिये , आप 500 बकरी का बिजनेस करना चाहते है तो 25 बकरे होना चाहिये | लोन लेने से पहले आपको ट्रेनिंग लेना जरुरी है बिजनेस के लिए बकरी पालन का सर्टिफिकेट भी होना जरुरी है |
आप अपने जिला क्रषि विज्ञान केंद्र में जाके आपको ट्रेनिंग मिल जाती है वहां पर 10 से 15 दिनों की ट्रेनिंग कर सर्टिफिकेट मिल जाता है सर्टिफिकेट को लेकर सबसे पहले आपको बैंक में जाना होता है अप्लाई करने से पहले ADB (एग्रीकल्चर डेवलपमेंट बैंक) डिपार्टमेंट में जाके बात करनी होती है बताना है की हमारे पास नालेज है और बकरी पालन का सर्टिफिकेट भी है और हम NLM (NATIONAL LIVESTOCK MISSION) योजना में आवेदन करना चाहते है येसा कहकर आपको बैंक वालो से बात करनी है और NLM के तहद आपको लोन लेने के लिए आपको अप्लाई करना होता है |
इसे भी पड़े : पशुपालन डेयरी ट्रेनिंग कहाँ से प्राप्त करें
2. NLM योजना में कितना लोन मिलता है
- NLM योजना के तहद आपको बकरी पालन के लिए 10% आपको खुद का निवेश लगाना होता है
- 50% की सब्सिडी मिलती है
- 40% आपको लोन NLM कि योजना के तहद बैंक से मिलता है
- इस योजना के अंतर्गत आपको ब्याज 40% में लगता है न तो 10% में, न ही सब्सिडी में लगता है
3. GOAT फार्म का काम शुरू करना है
सबसे पहले आपको आवेदन करना है आवेदन करने के बाद बैंक वाले enquiry करेंगे उसके बाद सबसे पहले आपका लोन होता है लोन होने के बाद आपको लोन का अमाउंट का 25 से 30% खर्च करना है मतलब अब जैसे ही लोन मिल जाता है उसके बाद आपको आपनी बकरी पालन के लिए सेट की व्यवस्था करनी होती है जिसमे आपकी बकरिया रह सके थोड़ी बहुत बकरियों को रखना है ताकि वो देखने आने के बाद आपकी 50% की सब्सिडी आ जाये |
इसे भी पड़े : KCC लोन कैसे ले जानिए पूरी जानकारी
4. लोन पास करने के लिए बैंक की क्या क्या CONDITION होती है
सबसे पहले बैंक वाले आपका सिविल चैक करते है आपका सिविल अच्छा है या नही | आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी आपको बैंक लोन देगा
प्रोजेक्ट रिपोर्ट: बिजनेस की पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिये बकरी पालन के लिए आपके पास सेट कि व्यवस्था क्या रहेगी ,चारे की व्यवस्था क्या होंगी , मार्केटिंग कैसे करोगे, बकरी को कहाँ सेल करोगे, जगह की व्यवस्था क्या रहेगी, ये सभी के बारे में आपको अच्छे से प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार करनी होती है |
5. भूमि
भूमि की बात करे तो अगर आपके पास खुद की भूमि है तो उसकी रजिस्ट्री को भी आप साथ में लगा सकते है खुद की भूमि नही है तो अब आपको लीज में भूमि लेकर आपको उसका लीज एग्रिमेट पेपर लगाना होता है | लीज एग्रिमेट कम से कम आपको 10 साल के लिए रजिस्टर करवाना है. कुछ लोगो ने पूछा है की हमारे नाम भूमि नहीं हमारे पिताजी के नाम पर भूमि है तो उसमे क्या करें तो अगर आप आवेदन कर रहे हो तो उस condition में लीज एग्रिमेट बनवा करके उसका इस्तेमाल कर सकते हो.
6. बकरी पालन फार्म की व्यवस्था कैसे होनी चाहिये
बकरी पालन फार्म की व्यवस्था की बात करे तो आप जब इसके बारे में जब ट्रेनिंग लेते है तब ही आपको बताया जाता है सेट की व्यवस्थ कैसी होनी चाहिये कितने GOAT के लिए कितने सेट कि व्यवस्था होनी चाहिये , नस्ल का भी धयन रखना होता है आपको ये पाता होना चाहिये की आपके जिले में कौनसी नस्ल का हमे ज्यादा भाव मिलता है ये सब बाते भी आपको टेनिंग के माध्यम से बताया जाता है |
निष्कर्ष :
इसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको सबसे पहले इसका एक बार नालेज लेना चाहिए जो पहले से ही goat farming का बिज़नेस कर रहे है उनके साथ 1 से 2 महीने रहकर अच्छी तरह से पता कर लीजिये की goat farming business सही ढंग से कैसे किया जाता है इन जानवरों को कैसे रखना होता है इनकी व्यवस्था कैसे करनी होती है बाहर इनको टहलाने के लिए कैसे लेकर जाना है कौन कौन से जानवर केवल फीड पर ही रह सकते है और उनमे टीकाकरण कब और कैसे करना होता है तो ये सम्पूर्ण जानकारी आपको फार्म शुरु करने से पहले ही नालेज ले लेना चाहिए तभी आपका फार्म सफल होता है
इसे भी पड़े
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है