हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताने वाला हू मटर की नई बेस्ट वैरायटी जो बेस्ट उत्पादन वाली किस्म के बारे में जानने वाले है जी हां मै बात कर रहा हू advanta गोल्डन सीड्स के बारे में जोकि gs 10 के बारे में और ये वैरायटी जो है लेट मेचुरेटी वाली किस्म है और इस वैरायटी की फलिया हरी लम्बी और दानेदार भी होती है इससे मिर्च मटर या पेंसिल मटर भी कहा जाता है
समय
यदि हम समय की बात करे तो ये वैरायटी सर्दियों के समय पर अच्छी उपज भी देती है और इस वैरायटी की बहुत अच्छी वाह वाही भी होती है इस वैरायटी को आप सितम्बर के अंतिम हफ्ते से नवम्बर के पहले महीने तक लगा सकते है इस वैरायटी का जो समय है वो है oct से नवंबर तक का होता है
प्रति एकड़
प्रति एकड़ की बात करे तो आप 30 से 40 kg तक सीड्स की जरुरत पड़ती है और एक कुविंतल जो सीड्स का रेट होता है वो 26 से 28 हजार तक देखने को मिलता है 1 kg सीड्स की कीमत 280 से 300 तक देखने को मिलती है थोडा समय लेती है और कम से कम 50 दिन के आस पास तक पहली तुड़ाई लेती है
और भी बहुत किस्म देखने काशी उदय है काशी नंदनी भी है ये वैरायटी भी 60 से 65 दिनों पर तैयार हो जाती है समय थोडा ज्यादा लेती है लेकिन पैदावार में अच्छी देखने को मिलती है gs 10 इस मटर को आप लगते है तो 2 से तीन बार इसकी तुड़ाई कर सकते है
इसे भी पड़े : इस तकनीक से करें फूल गोभी की खेती एक एकड़ से होगी 2 से 3 लाख की कमाई
सिंचाई
सिंचाई की बात करे तो कम से कम 3 से 4 सिंचाई की जरुरत पड़ती है लेकिन मिट्टी के हिसाब से ये दो सिंचाई पर भी हो जाती है कुछ इलाको में जब ज्यादा हलकी भूमि रहती है तो 3 से 4 सिंचाई भी करनी पड़ती है लेकिन फ्लावरिंग स्टेज पर अच्छी नमी रखते है तो जो फल्ली होती है उसका दाना भराव लेने के लिए उपयुक्त होता है
इसे भी पड़े : एक एकड़ खीरे की खेती से 60 दिनों में कमाए लाखो रूपए जानिए पूरी details में
पैदावार
पैदावार की बात करे तो आप 8 से 9 टन तक की मटर की खेती से पैदावार निकल सकते है , पाउडरी मिल्ड्यू के लिए ये वैरायटी काफी अच्छी होती है और इस वैरायटी की बुवाई के लिए लाईन से लाईन की दुरी 8 से 10 इंच पौधे से पौधे की दुरी 3 से 4 cm तक होती है
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है