गेहूं में यूरिया देने का सही तरीका और 3 गलतियाँ भूलकर भी मत करना, एक पौधे में 50 कल्ले

By Purushottam Bisen

Published on:

गेहूं में यूरिया देने का सही तरीका और 3 गलतियाँ भूलकर भी मत करना, एक पौधे में 50 कल्ले

किसान भाइयो गेहूं की फसल में यूरिया के प्रयोग के बारे में बात करें तो आप में से 90% लोग किसान भाई गेहूं की फसल में यूरिया का उपयोग करते है लेकिन हमें गेहूं में यूरिया देने का सही तरीका पता होना चाहिए क्योकि बहुत से किसान भाई पहले पानी पर यूरिया देते है तो कुछ किसान दुसरे पानी पर यूरिया देते है कुछ किसान पानी देने से पहले यूरिया देते है और कुछ किसान पानी देने के बाद देते है

गेहूं में यूरिया

कुछ किसान भाई गेहूं में यूरिया का उपयोग एक ही बार करते है तो कुछ किसान अभी भी गेहूं में 2 बार यूरिया का उपयोग करते है तो सही तरीका कौनसा है और हमें गेहूं में यूरिया की मात्रा कितनी लेनी चाहिए और गेहूं में यूरिया कितनी बार देना चाहिए तो आईये जानते है

किसान भाई गेहूं में यूरिया का उपयोग करने से कई सारे फायदे होते है क्योकि यूरिया में 46% nitrozen पाई जाती जो पौधे की ग्रोथ को बढाने में सहायता करती है पौधे में हरापन लाती है फुटाव बढाने और गेहूं की पैदावार बढाने में सहायक होती है

यूरिया का उपयोग करने से पहले खेत से खरपतवारो को निकाल लेना चाहिए क्योकि खरपतवारो भी आपके यूरिया को ग्रहण करेंगे जिससे उनकी ग्रोथ ज्यादा हो जाएगी और बाद में कण्ट्रोल करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जायेगा

गेहूं में यूरिया देने का सही तरीका और 3 गलतियाँ भूलकर भी मत करना, एक पौधे में 50 कल्ले

गेहूं में यूरिया कितनी बार डालना चाहिए

गेहूं की बुवाई के बाद जब पहले पानी देते है उस समय यूरिया का उपयोग करना है अगर आप पहले पानी में यूरिया नहीं देते है दुसरे और तीसरे पानी में यूरिया देंगे तो निश्चित आपका उत्पादन 10 से 15% तक कम हो जायेगा इस बात का जरुर ध्यान रखना है की गेहूं में पहले पानी में ही यूरिया देना है

यूरिया का मात्रा को कम कर 2 भागो में दे सकते है पहला यूरिया पहले पानी के साथ और दूसरा यूरिया दुसरे या तीसरा पानी के साथ दे सकते है प्रति एकड़ 35 से 40 kg पहले पानी के साथ यूरिया लेना है और दुसरे पानी में इसकी मात्रा को थोडा कम भी कर सकते है गेहूं की फसल में 1 के बजाय 2 बार यूरिया का उपयोग करते है तो और भी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है

गेहूं में यूरिया का उपयोग पानी देने से पहले या बाद में करें

अगर आपने हल्की जमीन में गेहूं की फसल लगायी तो आप पानी देने से पहले यूरिया का उपयोग करें ताकि पानी देने के बाद यूरिया पानी में अच्छे से घुल मिलकर पौधे की जड़ो तक पहुच जाएँ

भारी मिटटी में बहुत से किसान भाई पानी देने के बाद यूरिया का इस्तेमाल करते है हमारे हिसाब से पानी देने के पहले ही यूरिया का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि यूरिया पानी में अच्छी तरह से घुल मिल जाये और पौधे की जड़ो तक पहुच जाये इस प्रकार से अगर आप गेहूं में यूरिया का इस्तेमाल करते है तो किसान भाई 100% यूरिया के रिजल्ट मिलने वाले है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment