खीरा की खेती इससे आप किस तरह से अपने खेत में लगा सकते है और मात्र 70 दिनों के अन्दर ही आप इससे 2 से 3 लाख रूपए भी कमा सकते है लेकिन अब इस खीरा की खेती को आप किस तरह से लगा सकते है और किस तरफ से कम से कम लगत में अच्छा बड़ा मुनाफा भी कम सकते है तो मै आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से एक एक करके जानकारी देता हू तो चलिए जानते है
उससे पहले बात करते है की ठण्ड के समय खीरा की खेती को लगाने का सही समय क्या है तो आप ठण्ड के समय पर इस खीरे की खेती को तीन समय पर लगा सकते है ये तीनो ही समय निर्भर करता है की आपको कितने दिन पहले इसकी फसल चाहिए और इस की खेती में आप कितने पैसे खर्च कर सकते है तो खीरे के बिज के जर्मिनेशन के लिए 18 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान होना चाहिए और उसके बाद पौधे के अच्छे विकास के किये 25 डिग्री के बिच में तापमान होना चाहिए और ये तापमाप हमे फरवरी में महीने पर देखने को मिलता है
इसे भी पड़े : लहसुन में सही समय पर कर लेना पोटाश का उपयोग नही तो बाद में पछताओगे
तो अब आप फरवरी के महीने पर खीरे की फसल को लगा सकते है और ज्यादातर किसान भाई इस समय पर भी खीरे की फसल को लगते है और अगर आप अन्य किसान भाइयो से 25 से 30 दिन पर खीरा की खेती से उत्पादन चाहते है और आपके खीरे की फसल मंदी मे 40 रूपए किलो बीके तो आप ये तरीका भी अपना सकते है
जिसका खर्च है 30 से 35 हजार तक भी बड सकता है ये तरीका आप करते है तो आपको खीरा की खेती के लिए इसके बीजो की बुवाई 15 दिसंबर के आस पास में खीरे की खेती की बुवाई आप कर सकते है बिज की बुवाई के बाद में आपको खेत में लो टनल भी लगाना होता है और इस को आप जनवरी के तीसरे हफ्ते तक तो रखना ही होता है
खीरे की खेती की बुवाई :
खीरा की खेती की बुवाई आपको इस तरह से करना होता है सबसे पहले आपको खेत की अच्छे तरह से बुवाई करनी होती है उसके बाद तीन से चार ट्रोली आपको गोबर की खाद का भी छिडकाव करना होता है और आपके खेत में मिटटी के बड़े बड़े धेले है तो आप मिटटी को अच्छे से भुर भूरी करने के लिए रोता वेटर भी चला सकते है जिससे मिट्टी भुर्ब्री भी होती है ,इसके बाद बेड बनके मलचिग पेपर का भी यूज कर सकते है एक बेड की चौड़ाई आप 2.5 फिट रखे और टोक से टोक की दुरी को आप 6 फिट रखे वही लाईन से लाईन के बिच की दुरी आप 1 फिट रख सकते है
खीरे की वैरायटी :
खीरा की खेती के लिए टॉप वैरायटी की बात करे तो पहले नंबर पर आती है vnr की वैरायटी है इसके बाद दुसरे नंबर पर है सिजेंता की ग्रोसरी ,तीसरे नंबर पर सेमिनस की मालनी ,वही आखरी है सेमिनस की पदमन वैरायटी आती है इसमें से किसी भी एक वैरायटी को आप लगा सकते है इसके साथ ही बिज की मात्र की बात करे तो एक एकड़ में 60 ग्राम तक बिज की मात्र देखने को मिलती है |
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है