किसान भाइयों, आज हम आपको 10 मई 2025 की इंदौर चौतराम मंडी(इंदौर मंडी भाव) की ताज़ा रिपोर्ट देने जा रहे हैं। आज मंडी में आलू, लहसुन और प्याज की क्या स्थिति रही, आइए विस्तार से जानते हैं।
इंदौर मंडी में आलू की आवक
आज इंदौर मंडी में यूपी समेत अन्य इलाकों से लगभग तीन से चार गाड़ियां आलू लेकर आईं। अगर आलू की कुल आवक की बात करें तो किसान भाइयों, गड्ढे का आलू अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, जिससे आवक भी सीमित हो गई है। अधिकतर माल कोल्ड स्टोर से ही निकल रहा है। आज मंडी में लगभग 6,700 कट्टों की आलू की आवक देखी गई, जो पिछले दिनों की तुलना में लगभग समान ही रही।
फसल का नाम | कुल आवक (कट्टे) | आज की स्थिति | कल से तुलना |
---|---|---|---|
आलू | 6,700 कट्टे | स्थिर (Limited) | समान |
लहसुन | 8,000 कट्टे | बढ़ी हुई (उछाल) | बढ़ी |
प्याज | 30,000-35,000 कट्टे | स्थिर (ठीक-ठाक) | समान |
लहसुन की आवक में बड़ा उछाल
लहसुन की बात करें तो आज मंडी में इसका परिदृश्य कुछ अलग नजर आया। सरकारी मंडी में करीब पांच लाइनों में लहसुन की आवक देखी गई, और संभावना है कि सुबह 9 बजे तक एक और लाइन बढ़ जाए। यानी कुल मिलाकर सरकारी मंडी में लगभग 3,000 कट्टों की आवक रही। इसके अलावा, अन्य मंडियों में भी अच्छी आवक रही, जिससे कुल आवक बढ़कर करीब 8,000 कट्टे हो गई। यह कल की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है और किसान भाइयों के लिए अच्छी खबर है।
प्याज की स्थिर आवक और मंडी की स्थिति
प्याज की आवक आज सामान्य रही, हालांकि बारिश और कीचड़ की वजह से मंडी में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। मंडी में इतना कीचड़ है कि आवाजाही में परेशानी हो रही है। हालांकि कुछ गाड़ियां अभी भी प्याज लेकर आ रही हैं, लेकिन पानी की वजह से आवक लगभग रुकी हुई है। अनुमान के मुताबिक, आज लगभग 30,000 से 35,000 कट्टों की प्याज की आवक देखी गई, जो कि कल जैसी ही रही। फिलहाल, जो प्याज का माल घरों में रखा हुआ था, उसमें से 90% स्टॉक पहले ही बिक चुका है, इसलिए आवक में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला।
मंडी का कुल हाल और किसान भाइयों के लिए संदेश
कुल मिलाकर, आज इंदौर मंडी में केवल लहसुन की आवक में बढ़ोतरी देखने को मिली। आलू और प्याज की आवक लगभग कल जैसी ही रही। मंडी में कीचड़ की समस्या बनी हुई है, जिससे व्यापारियों और किसानों दोनों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। किसान भाइयों, ऐसे हालात में मंडी आने से पहले मौसम और मंडी की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें, ताकि आपको अपनी फसल की बिक्री में कोई दिक्कत न हो।
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है