किसान भाइयो आज हम बात करेंगे बादाम की खेती के बारे में और साथ साथ घर पर खाने के लिए बादाम का पौधा कैसे लगा सकते है किस बातो का ध्यान रखना है तो आईये जानते है
badam ki kheti:
कितनी दुरे पर पौधे लगेगे
15 फीट लाइन से लाइन की दुरी और 15 फीट पौधे से पौधे की दुरी रखना चाहिए लगभग 1 एकड़ में 200 पौधे लग जायेंगे
बादाम की पैदावार
बादाम का पौधा जब 5 साल का हो जाता है तो आपको 40 से 45 kg green almond दे सकता है
कच्छा बादाम मार्केट में 100 से 160 रूपए किलो बिकता है हम कम से कम रेट लेकर चले तो 120 रूपए किलो मिल जायेगा
120 rs = 40 kg
4800 /- per plant
1 एकड़ = 200 plant
4800 x 200 = 9,60,000 rs
मतलब आपको 1 एकड़ से बादाम की कमाई 9,60,000 rs तक हो सकती है याद रहे ये कच्चे बादाम का rate है
ये भाव हमने अभी का लगाया है ये भाव 5 साल बाद और बढेगा यानी आपकी कमाई और बढेगी
बादाम का पौधा घर पर कैसे लगाये
घर पर बादाम का पौधा लगाने का साधारण तरीका है सुबह और श्याम की प्रॉपर धुप पौधे को मिलती रहे और दूसरी चीज जहा पर कम्पोस्ट ज्यादा रहता है मतलब जहा पर खाद की मात्रा रहती हो येसी जगह पर लगाये
बादाम का जो पौधा है वो आडू की फॅमिली से आता है याकि बादाम को आडू के पौधे पर भी ग्राफ्ट करके उगा सकते है और साधारण तौर पर आडू और बादाम के पौधे एक जैसे होते है
किसान भाइयो जहा भी आप बादाम के पौधे लगाये वहा पर इस बात का ध्यान रखे की कभी भी आपको उसके अन्दर फार्म मनुअर के अलावा कोई भी Fertilizer या Pesticide नहीं डाले
बादाम के पौधे पर फरवरी महीने में इसके ऊपर फ्लावर आ जाते है और मई महीने के आसपास बादाम पककर तैयार हो जाते है तो आप बादाम का पौधा अपने घर पर लगा सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है