Getting your Trinity Audio player ready...

किसान भाइयो आज हम बात करेंगे बादाम की खेती के बारे में और साथ साथ घर पर खाने के लिए बादाम का पौधा कैसे लगा सकते है किस बातो का ध्यान रखना है तो आईये जानते है

badam ki kheti:

कितनी दुरे पर पौधे लगेगे

15 फीट लाइन से लाइन की दुरी और 15 फीट पौधे से पौधे की दुरी रखना चाहिए लगभग 1 एकड़ में 200 पौधे लग जायेंगे

बादाम की पैदावार

बादाम का पौधा जब 5 साल का हो जाता है तो आपको 40 से 45 kg green almond दे सकता है

कच्छा बादाम मार्केट में 100 से 160 रूपए किलो बिकता है हम कम से कम रेट लेकर चले तो 120 रूपए किलो मिल जायेगा

120 rs = 40 kg

4800 /- per plant

1 एकड़ = 200 plant

4800 x 200 = 9,60,000 rs

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

मतलब आपको 1 एकड़ से बादाम की कमाई 9,60,000 rs तक हो सकती है याद रहे ये कच्चे बादाम का rate है

ये भाव हमने अभी का लगाया है ये भाव 5 साल बाद और बढेगा यानी आपकी कमाई और बढेगी

बादाम का पौधा घर पर कैसे लगाये

घर पर बादाम का पौधा लगाने का साधारण तरीका है सुबह और श्याम की प्रॉपर धुप पौधे को मिलती रहे और दूसरी चीज जहा पर कम्पोस्ट ज्यादा रहता है मतलब जहा पर खाद की मात्रा रहती हो येसी जगह पर लगाये

Badam ki Kheti: अब होगी हर जगह बादाम की खेती, तो  जानिए बादाम का पौधा घर पर कैसे लगाये

बादाम का जो पौधा है वो आडू की फॅमिली से आता है याकि बादाम को आडू के पौधे पर भी ग्राफ्ट करके उगा सकते है और साधारण तौर पर आडू और बादाम के पौधे एक जैसे होते है

किसान भाइयो जहा भी आप बादाम के पौधे लगाये वहा पर इस बात का ध्यान रखे की कभी भी आपको उसके अन्दर फार्म मनुअर के अलावा कोई भी Fertilizer या Pesticide नहीं डाले

बादाम के पौधे पर फरवरी महीने में इसके ऊपर फ्लावर आ जाते है और मई महीने के आसपास बादाम पककर तैयार हो जाते है तो आप बादाम का पौधा अपने घर पर लगा सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है

अन्य पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

1 एकड़ में चुकंदर की खेती से लाखो कमाने का सही तरीका इन 5 पॉइंट के आधार पर जानिए

1 एकड़ में चुकंदर की खेती से लाखो कमाने का सही तरीका इन 5 पॉइंट के आधार पर जानिए

आज के इस आर्टिकल में हम आपको 1 एकड़ चुकंदर की खेती का सम्पूर्ण विश्लेषण इन 5 पॉइंट के आधार पर बताने वाले है अगर आप इन 5 पॉइंट को

अंबाला के दिलप्रीत सिंह की प्रेरणादायक कहानी जिन्होंने झोपड़ी में सीजनल मशरूम की बंपर खेती से की लाखो की कमाई जानिए कैसे

अंबाला के दिलप्रीत सिंह की प्रेरणादायक कहानी जिन्होंने झोपड़ी में सीजनल मशरूम की बंपर खेती से की लाखो की कमाई जानिए कैसे

दिलप्रीत सिंह, हरियाणा के गांव दुराला (जिला अंबाला) से हैं। वे पिछले 4-5 वर्षों से मशरूम की खेती कर रहे हैं। शुरुआत उन्होंने 40-50 बैग से की थी, और अब

श्रीराम सुपर 303 गेहूं बीज Price, गेंहु की किस्म श्री राम सुपर 303 उत्पादन 30 क्विंटल प्रति एकड़

गेंहु की किस्म श्री राम सुपर 303 उत्पादन 30 क्विंटल प्रति एकड़ | श्रीराम 303 गेहूं की जानकारी

श्री राम सुपर 303: किसान भाइयो आज हम बात करेंगे गेंहु की अगेती व पछेती खेती के बारे में यह वैरायटी श्री राम सुपर 303 है यह बहुत ही शानदार