इसे समय पर प्रयोग किया तो सभी फसलो में फल फुल का गिरना होगा बंद | Alpha Naphthyl Acetic Acid 4.5 sl use in Hindi

By Purushottam Bisen

Published on:

इसे समय पर प्रयोग किया तो सभी फसलो में फल फुल का गिरना होगा बंद | Alpha Naphthyl Acetic Acid 4.5 sl use in Hindi
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों NAA 4.5% SL जो की मार्केट में कई अलग अलग नामो से मिलती है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताने वाला हू की इसको लेकर सही और अच्छी जानकारी क्या है इसका कैसे यूज करे कितनी मात्रा में करे इसके बारे में बात करने वाले है दोस्तों इसका मुख्य कारण है फल ,फुल और कलिया होती है जो कच्ची होती है जो छोटी अवस्था में होती है उनके गिरने को रोकने के लिए ही इसका मुख्य काम होता है

Alpha Naphthyl Acetic Acid 4.5 sl use in Hindi

कई फसलो में इसका अच्छा रिजल्ट भी मिला है जैसे मिर्च ,टमाटर ,अनार और जो फल फूलो वाली जो फसल है उसमे काफी लाभदायक भी साबित होता है तो दोस्तों पौधो में प्र्कार्तिक रूप से देखे तो एथेलिन गैस बनती है जोकि हमारे फल व फूलो को दिराने का मुख्य कारण भी है तो ये लिकविट लेथेलिन गैस को बनने से रोक देता है ताकि जो फल और फुल रहते है वो गिरे ना और इस बात का भी याद रखे की इस लिकविट का यूज हमे सिर्फ दो बार ही करना है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पड़े : गाँव में शुरु करें ये 7 बेहतरीन कृषि बिजनेस, होगी कमाई 1 लाख रूपए प्रति माह

इसे समय पर प्रयोग किया तो सभी फसलो में फल फुल का गिरना होगा बंद | Alpha Naphthyl Acetic Acid 4.5 sl use in Hindi

जिसके साथ इसका जो रिजल्ट है वो भी आपको आपकी फसलो में अच्छा देखने को मिलने वाला है वैसे तो आप इस लिकविट का यूज सभी गिरने वाली फसलो में भी कर सकते है जैसे आम ,अंगूर ,टमाटर ,मिर्च ,अनार ,कपास आदि फसलो में भी इन फसलो का यूज कर सकते है तो दोस्तों ये आम की फसल के लिए काफी लाभदायक भी होती है इस लिकविट का यूज आपको फुल आने से पहले करना है जिससे ये होने वाले रोगों को ख़त्म करता है

प्लानोफिक्स खुराक प्रति लीटर

वही मिर्च ,टमाटर ,कपास जैसी सामान्य फसलो में आपको इसका यूज दो बार करना है पहले फुल आने के समय और दूसरा उसके 20 से 30 दिनों के बाद करना है जिससे ये फसल की उपज को बढ़ता है ,वही बात करे की इसके इस्प्री डोज के बारे में तो सामान्य फसलो में एक ML 4 लिटर पानी में 4 ML प्रति 16 लीटर पानी के हिसाब से और 45 ML प्रति एकड़ के हिसाब से आपको लेना है खेत में नमी होनी चाहिए ऐसा नही होता है तो आप स्प्रे के 4 से 5 घंटे के बाद ही आप इसमें पानी मिला सकते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment