Getting your Trinity Audio player ready...

धान पर लगने वाला बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट (BLB) पर येसे लगाये Full Stop, जानिए कैसे

बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट (Bacterial Leaf Blight) क्या है

बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट धान की फसल में लगने वाला बहुत ही घातक और नुकसान देयक रोग है इस रोग का सीधा असर फसलो की गुणवत्ता और पैदावार पर पड़ता है और नतीजा आप किसानो को बाज़ार में उचित मूल्य भी नहीं मिलता पाता

यह रोग ज्यादातर बारिश के मौसम एवं लम्बे समय तक पानी का जमाव के कारण होता है यह हवा एवं पानी के माध्यम से रोग का संक्रमण एक खेत से दुसरे खेत में भी पहुच सकता है

धान पर लगने वाला बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट (BLB) पर येसे लगाये Full Stop, जानिए कैसे

बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट के लक्षण

बैक्टीरियल पत्तियों एवं जड़ो के माध्यम से पौधे में प्रवेश कर संक्रमण को फैलाता है पत्तिया के नोक वाले हिस्से का पीला नजर आता है पत्तियों में भूरी लम्बी धारिया दिखाई देने लगती है पत्ती पिली होकर मुरझाने लगती है और बाद में सुख जाती है

पत्तियों के प्रभावित हिस्से को काटने पर गाढे पानी के रंग के पदार्थ निकलते हुए नजर आते है

बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट से बचाव:

इस रोग के रोकथाम के लिए रोग प्रतिरोधी बीजो का चयन करें

नाइट्रोजन युक्त उर्वरक का कम प्रयोग कम करें

समय समय पर खरपतवार को निकाले

बेहतर नियंत्रण के लिए कॉपर हाइड्रोक्साइड 53.8% DF 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से कसुगामयिसिन 5%+ कॉपर आक्सीक्लोराईड 45% WP का छिडकाव करें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

और भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

जंगली जानवरों को अपने खेत से बचाने के लिए मात्र 20 से 25 हजार में लगाये सोलर फेंसिंग और झटका मशीन दोनों

जंगली जानवरों को अपने खेत से बचाने के लिए मात्र 20 से 25 हजार में लगाये सोलर फेंसिंग और झटका मशीन दोनों

जंगली जानवरों को अपने खेत से बचाने के लिए किसान भाई फेंसिंग करते है कुछ किसान भाई बार्बेड वायर से फेंसिंग करते है तो कुछ किसान भाई चैन लिंक फेंसिंग

टॉप 5 बेस्ट फंगीसाइड दवाओं के नाम 2025 – Fungicides List in Hindi

फंगीसाइड दवाओं के नाम 2024-25 | Fungicides List in Hindi

नमस्कार किसान भाईयों, कई बार आपने ऐसा महसूस किया होगा की आपके फसलों पर फफूंदी लग जाता है। फफूंदी एक तरह का सूक्ष्म जीव होता है और यह  नुकसानदेह चीज

सफेद मच्छर (Whitefly) से बर्बाद हो सकती है पूरी फसल, जानिए इसके नुकसान, कारण और 3 प्रभावशाली कीटनाशक जो 2 घंटे में देंगे 100% रिजल्ट

सफेद मच्छर (Whitefly) से बर्बाद हो सकती है पूरी फसल, जानिए इसके नुकसान, कारण और 3 प्रभावशाली कीटनाशक जो 2 घंटे में देंगे 100% रिजल्ट

किसान भाइयों, एक बेहद छोटा-सा कीट आपकी पूरी फसल को वायरस में बदल सकता है। यह कीट है वाइट फ्लाई यानी सफेद मच्छर। जब एक बार फसल वायरस में परिवर्तित