जून जुलाई जो की खरीब का सीजन कहा जाता है इस में बाजरे की खेती के लिए बुवाई शुरू हो जाती है हम इस बाजरे की बुवाई करते है तो हमे कौन सी वैराइटी लगाना चाहिए इस बात को लेकर किसान भाई काफी परेशान भी रहते है कई किसान भाई अपने से ही ऐसे वैराइटी का चयन खुद ही करते है तो आप खुद ही वैराइटी का चयन करते है तो ऐसे वैराइटी का चयन करे जिसका उत्पादन काफी अच्छा हो और वो गिरने के प्रति सहन शील भी हो, तो आप इस बात का भी ध्यान रखे
बरसात के सीजन में लगाये बाजरे की ये टॉप 5 हाइब्रिड किस्मे
तो वही सभी किसान भाइयो के लिए आज के इस आर्टिकल में हम यही बात करने वाले है की आप खरीफ के सीजन के बाजरे की वो कौन कौन सी वैराइटीया है जिसको आप लगा सकते है और उससे एक अच्छा बड़ा उत्पादन भी ले सकते है तो चलिए आपको बताते है |
86M90 (PIONEER की हाइब्रिड किस्म)
86M90 (PIONEER की हाइब्रिड किस्म) की अवधि 80 से 85 दिन की होती है ,ये वैरीइटी अधिक ऊपज देने वाली होती है ,वही इसके पौधे की बात करे तो तना ठोस लम्बा और मजबूत होता है ,इस वैराइटी के प्रति गिरने के प्रति सहनशील होता है ,इस वैराइटी में DOWNY MILDEW रोग के प्रति प्रतिरोधक किस्म होती है ,इस वैराइटी को आप खरीफ के सीजन में और जायद के सीजन में लगा सकते है ,कीमत की बात करे तो हमें ये market में 550 से 700 रुपय प्रति पैकेट तक मिल जाता है
इसे भी पड़े : कृषि लोन कैसे ले जानिए पूरी जानकारी
86M84 (PIONEER की हाइब्रिड किस्म)
86M84 की फसल की अवधि ये भी हमें 80 से 85 दिन की होती है ,ये वैरीइटी अधिक ऊपज देने वाली होती है ,वही इसके पौधे की बात करे तो तना ठोस लम्बा और मजबूत होता है ,इस वैराइटी के प्रति गिरने के प्रति सहनशील होता है ,इस वैराइटी में जलभराव के प्रति सहनशील किस्म होती है ,कीमत की बात करे तो हमें ये market में 550 से 700 रुपय प्रति पैकेट तक मिल जाता है
ROAGRO (9001 की हाइब्रिड किस्म)
ROAGRO 9001 की फसल की अवधि ये भी हमें 80 से 85 दिन की होती है ,ये वैरीइटी अधिक ऊपज देने वाली होती है ,वही इसके पौधे की बात करे तो तना ठोस ,मध्य लम्बी और मजबूत होता है ,इस वैराइटी के प्रति गिरने के प्रति सहनशील होता है ,इस वैराइटी में DOWNY MILDEW रोग के प्रति प्रतिरोधक किस्म होती है ,कीमत की बात करे तो हमें ये market में 650 से 800 रुपय प्रति पैकेट तक मिल जाता है
MP 7878 (DHAANYA की हाइब्रिड किस्म)
MP 7878 DHAANYA की फसल की अवधि ये भी हमें 80 से 85 दिन की होती है ,ये वैरीइटी अधिक ऊपज देने वाली होती है ,वही इसके पौधे की बात करे तो तना ठोस और मजबूत होता है ,इस वैराइटी के प्रति गिरने के प्रति सहनशील होता है ,इस वैराइटी में DOWNY MILDEW रोग के प्रति प्रतिरोधक किस्म होती है ,इस वैराइटी को आप खरीफ के सीजन में और जायद के सीजन में लगा सकते है , कीमत की बात करे तो हमें ये market में 550 से 650 रुपय प्रति पैकेट तक मिल जाता है
कावेरी सुपर (boos की हाइब्रिड किस्म)
कावेरी सुपर boos की फसल की अवधि ये भी हमें 85 से 88 दिन की होती है ,ये वैरीइटी अधिक ऊपज देने वाली होती है ,वही इसके पौधे की बात करे तो तना ठोस और मजबूत होता है ,इस वैराइटी के प्रति गिरने के प्रति सहनशील होता है ,इस वैराइटी में DOWNY MILDEW रोग के प्रति प्रतिरोधक किस्म होती है ,इस वैराइटी को आप खरीफ के ही सीजन में लगा सकते है , कीमत की बात करे तो हमें ये market में 500 से 600 रुपय प्रति पैकेट तक मिल जाता है
अभी तक के बताये गई ये 5 वैराइटी को आप सभी मिट्टी में लगा सकते है अब चाहे वो दोमट मिट्टी हो या बलुई मिट्टी हो ,चिकनी मिट्टी हो ,रेतीली मिट्टी तो आप सभी में इसको लगा सकते है ,राज्यों की भी बात करे तो भारत के सभी राज्यों में आप इसको लगा सकते है
ये सभी वैराइटी के बीज डर की बात करे तो एक एकड़ में आप 2 से 2.5 kg तक के बीजो की ज़रूरत इसमे पड़ती है ,इसकी बुवाई के तरीके की बात करे तो आप सीडड्रिल द्वारा या देशी हल द्वारा और छिटकाव विधी से भी बुवाई कर सकते है
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है