सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की टॉप 5 वैरायटी | Gehu ki Top 5 Variety 2024

By Purushottam Bisen

Published on:

सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की टॉप 5 वैरायटी | Gehu ki Top 5 Variety 2024
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज हम बात करेगे गेहू की सबसे टॉप 5 वैरायटी के बारे में जो अलग अलग राज्यों में पसंद की जाती है और सबसे ज्यादा उगाई भी जाती है |

सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की टॉप 5 वैरायटी

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आखिर ये वैरायटी क्यों खास है साथ में बात करेंगे इस वैरायटी को उगाने का सही समय क्या है इसनी उचाई कितनी होती है प्रति एकड़ कितनी बीज की आवश्यकता होती है और फसल अवधि क्या है और उत्पादन कितना होता है आईये जानते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

5. पूसा तेजस HI 8759

ये वैरायटी मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा पाई जाती है इसे मध्यप्रदेश ,कोटा , राजस्थान और उदयपुर , यूपी में झासी , गुजरात , छत्तीसगढ़ इन जगह पर उगाई जाती है यह वैरायटी रोटी बनाने और खाने में उतनी अच्छी नही है पर प्रोसेसिंग पर्पस के लिए सबसे ज्यादा बेस्ट है जैसे की मैगी बनाना नुडल्स के लिए बेस्ट है |

अब इसके दाने की बात करे तो काफी आकर्षित होता है चमकदार देखने को हमे मिलता है इसके हजार दानो का वजन 50 से 55 ग्राम तक रहता है, यह बाज़ार में कम दाम में मिल जाता है क्युकि इसे ज्यादा खाने के लिए उपयोग नही किया जाता है |

इसे भी पड़े : PM Kisan Yojana: पीएम किसान निधि का पैसा अकाउंट में पहुंचा या नहीं जल्द करे चैक

इसे भी पड़े : कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए इस तरह आवेदन करे

सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की टॉप 5 वैरायटी | Gehu ki Top 5 Variety 2024

बुवाई

बुवाई का सही समय 20 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक का होता है अगर इसे लेट किया तो प्रोडक्शन में गिरावट देखने को मिल सकती है

फसल की ऊचाई

इस वैरायटी की ऊचाई 85 cm से 90 cm तक के देखि जाती है जिससे इसकी गिरने की समस्या ना के बराबर रहती है |

फुटाव

फुटाव की बात करे तो इसमें 20 से 25 फुटाव देखने को मिलते है |

फसल की अवधि

इस वैरायटी की फसल अवधि 125 से 135 दिनों पर तैयार हो जाती है |

इसे भी पड़े : फरवरी ,मार्च और अप्रैल में लगने वाली मक्का की टॉप 6 वैरायटी

प्रति एकड़

1 एकड़ खेत के लिए बीज की अवश्यकता 45 kg/ प्रति एकड़ होती है

सिचाई

सिचाई की बात करे तो इसे 4 से 5 सिंचाई की ही जरूरत होती है |

कुल उत्पादन

कुल उत्पादन की बात करे तो 24 से 30 क्विंटल/ एकड़ प्रोडक्शन देखने को मिल जाता है |

यह वैरायटी BROWN LEAF RUST, yellow stripe rust और black stem rust के लिए काफी सहनशील होती है

इसे भी पड़े : मार्च में मिश्रित खेती से करें इन 10 से 15 सब्जियों की खेती और करें लाखो में कमाई

4. HD 2967

यह वैरायटी तो काफी किसान भाइयो की खास वैरायटी भी है वैसे तो देश के हर राज्य में इस किस्म की बुवाई होती ही है लेकिन हरियाणा के किसान इस किस्म को कुछ ज्यादा ही पसंद करते है इस किस्म बुवाई करने के बाद कीटनाशक पर ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नही होती है |

बुवाई

इसकी बुवाई का सही समय 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक का होता है |

फुटाव

इसमें 15 से 16 फुटाव बनते है यानिकी 15 से 16 टिलरिंग होते है |

फसल की ऊचाई

फसल की ऊचाई की बात करे तो 95 cm से 100 cm तक जाती है |

फसल की अवधि

इस वैरायटी की फसल अवधि 135 से 140 दिनों तक का समय लेती है |

प्रति एकड़

प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता की बात करे तो इसे 40 से 45 kg /एकड़ की seed की जरूरत पड़ती है |

सिचाई

इस वैरायटी में सिचाई में 5 से 6 सिचाई भी लग सकती है |

कुल उत्पादन

कुल उत्पादन की बात करे तो HD 2967 से एक एकड़ खेत में 26 से 27 क्विंटल तक का एवरेज निकल सकते है यह वैरायटी हमे काफी अच्छी भी मानी जाती है |

ये भी वैरायटी BROWN LEAF RUST, yellow stripe rust और black stem rust के प्रति काफी सहनशील होती है

इसे भी पड़े : 120 दिन में अमीर बनाने वाली गेहूं की वैरायटी

3. DBW 327 ( करण शिवानी )

यह वैरायटी के बारे में आपको बताये तो इसे हम दो नामो से भी जाना जाता है अब इसकी वैरायटी की बात करे तो इसकी रोटी काफी सॉफ्ट बनती है और इसकी रोटी खाने में इसका टेस्ट भी अलग ही होता है ये वैरायटी 2021 पर डेवलप की गई थी खास तौर से ये वैरायटी उतर पश्चिमी एरिया के किये बनाई गई है |

बुवाई

इस बुवाई का सही समय 25 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक का होता है |

फसल की ऊचाई

फसल की ऊचाई की बात करे तो इसका पौधा 98 cm तक होता है |

फसल की अवधि

फसल की अवधि तो ये वैरायटी ओवरआल 155 दिनों तक का समय लेती है |

प्रति एकड़ बीज

प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता की बात करे तो इसे 45 kg /एकड़ की शिट की जरूरत पड़ती है |

सिचाई

इस वैरायटी में सिचाई में 5 से 6 सिचाई भी लगती है |

कुल उत्पादन

कुल उत्पादन की बात करे तो DBW 327 से एक एकड़ खेत में 29 से 33 क्विंटल तक रहता है |

2. श्री राम सुपर 303

इस वैरायटी की बात करे तो मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश और राजस्थान पर इसको सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है इसकी पहली पसंद सबसे ज्यादा तराई छेत्रो पर की जाती है |

बुवाई

इस बुवाई का सही समय 25 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक का होता है |

फुटाव

इसमें 12 से 15 फुटाव बनते है यानिकी 15 से 16 टिलरिंग होते है |

फसल की ऊचाई

फसल की ऊचाई की बात करे तो इसका पौधा 90 cm से 95 cm तक होता है |

फसल की अवधि

फसल की अवधि तो ये वैरायटी ओवरआल 125 से 130 दिनों तक का समय लेती है |

प्रति एकड़ बीज

प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता की बात करे तो इसे 40 से 45 kg /एकड़ की शिट की जरूरत पड़ती है |

सिचाई

इस वैरायटी में सिचाई में 4 से 6 सिचाई भी लगती है |

कुल उत्पादन

कुल उत्पादन की बात करे तो श्री राम सुपर 303 से एक एकड़ खेत में 28 से 30 क्विंटल तक रहता है |

1. DBW 303 करन वैसंवी

इसका उत्पादन इअकिये भी सबसे अच्छा और सबसे खास इस लिये भी है क्युकि इसका उत्पादन सबसे ज्यादा और अच्छा माना जाता है इस वैरायटी को 2021 में ICR से डेवलप किया गया था |

बुवाई

इस बुवाई का सही समय 25 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक का होता है |

फुटाव

इसमें 15 से 30 फुटाव बनते है यानिकी 15 से 30 टिलरिंग होते है |

फसल की ऊचाई

फसल की ऊचाई की बात करे तो इसका पौधा 95 cm से 101 cm तक होता है |

फसल की अवधि

फसल की अवधि तो ये वैरायटी ओवरआल 155 दिनों तक का समय लेती है |

प्रति एकड़

प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता की बात करे तो इसे 45 kg /एकड़ की शिट की जरूरत पड़ती है |

सिचाई

इस वैरायटी में सिचाई के लिए पुरे 6 सिचाई भी लगते है |

कुल उत्पादन

कुल उत्पादन की बात करे तो DBW 303 करन वैसंवी से एक एकड़ खेत में 32 क्विंटल तक रहता है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment