जंगली जानवरों से येसे करें फसल का बचाव : किसान भाई अक्सर देखा जाता है की किसानो की फसले ज्यादातर जंगली घूमते जानवरों की वजह से बर्बाद हो जाती है और येसे में किसानो को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है और फसले बर्बाद करने का मुख्या कारण नील गाय भी माना जाता है
जंगली जानवरों से येसे करें फसल का बचाव
पहला तरीका – नील गाय को खेती की तरफ आने से रोकने के लिए आप 4 लीटर मठे में आधा किलोग्राम छिला हुआ लहसुन पीसकर उसके साथ थोडा सा बालू मिला ले और इस घोल को 5 दिन के लिए एक जगह पर रखदे और 5 दिन बाद अपने खेत में छिडकाव करें , फिर इसकी गंध से नील गाय 20 दिन तक आपके खेत में नहीं आएगी
दूसरा तरीका – आप खेत के चारो ओर कटीले तार बस फातिया या चमकीली बैंड से घेराबंदी भी कर सकते है
तीसरा तरीका – खेत में आदमी के आकार का पुतला बनाकर खड़ा करदे
चौथा तरीका – नील गाय के गोबर का घोल बनाकर अपने खेत के 1 मीटर अन्दर तक उसका छिडकाव कर सकते है येसा करने से नील गाय आपके खेतो की तरफ नहीं आएगी
पांचवा तरीका – इसके आलावा आप गधे की लीन , पौल्ट्री फार्म का कचरा , गली पड़ी सब्जिया इन सबका घोल बनाकर अपने खेतो के ऊपर छिडकाव करेंगे तो इसकी बदबू से नील गाय आपके खेत के आसपास भी नहीं भटकेगी
छठा तरीका – रात में सुरक्षा करने के लिए आप तेल की बनी डिबरी को अपने खेत की किनारों पर लगा सकते है येसा करने से तेल की डिबरी से निकलती हई रौशनी देखकर नील गाय आपके खेतो की तरफ नहीं आएगी
वैसे अच्छा यही रहेगा की आप अपने खेतो के ऊपर खुद निगरानी भी रखे और इसके साथ अपने खेत में पैराशूट की रस्सी से जाल भी बांद सकते है येसे जालो में नील गाय फास जाती है उसके बाद उनको पकड़कर अपने खेतो से दूर जंगली इलाको में छोड़ सकते है तो दोस्तों सतर्क रहे और उन्नत किसान बने
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है