hd 3086 wheat variety details in hindi | 3086 गेहूं की पैदावार क्या है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज हम आपको बताने वाले है गेंहू अच्छी खासी पैदावार के बारे में और ये वैरायटी है HD 3086 जो की पूसा गौतमी के बारे में इसका उत्पादन कितना होता है , कितने दिनों में तैयार होती है , इसकी बुवाई , इसमें रोग प्रतिरोग ,लाईन से लाईन की दुरी कितनी होनी चाहिए ये सभी के बारे में हम आपको बताने वाले है |

hd 3086 wheat variety details in hindi

HD 30 86 की ये जो वैरायटी है इसे 2015 में विकसित कि गई थी इसे पूसा गौतमी के नाम से भी जाना जाता है खाने के लिए इसकी रोटी काफी सफ़ेद देखने को मिलती है इसका दाना काफी चमकदार होता है खाने के लिए सभी वैरायटी से ये अच्छे वैरायटी होती है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

3086 गेहूं का उत्पादन

इस वैरायटी में उत्पादन की बात करे तो 24 से 29 किविन्तल पैदावार प्रति एकड़ में देखने को मिलता है |

hd 3086 wheat variety details in hindi | 3086 गेहूं की पैदावार क्या है

3086 गेहूं की बुवाई

इस वैरायटी का बुवाई करने का सही समय 18 अक्टूबर 10 नवम्बर तक हर हाल में इसकी बुवाई करनी चाहिये क्योकि इसके पकने की समय अवधि जो है 140 से 155 दिनों की होती है

इस वैरायटी को आप पंजाब ,हरियाणा ,उत्तरप्रदेश ,मध्यप्रदेश ,हिमाचल प्रदेश ,राजस्थान ,उतराखंड ,असम ,बिहार ,झारखण्ड और खास कर उत्तरभारत में ये वैरायटी को खास कर लगाई जाती है

इसे भी पड़े : भारत की 3 सर्वश्रेठ धान की वैरायटी, मचा रही है तहलका

फुटाव कि संख्या

इस वैरायटी में फुटाव कि संख्या 12 से 17 प्रति पौधो में देखने को मिलती है वही एक एकड़ में 40 किलोग्राम लिया जाता है लेकिन आप एक एकड़ में 45 kg सीड्स एक एकड़ में की बुवाई करनी चाहिये

लाईन से लाईन की दुरी 20 cm और पौधे से पौधे की दुरी 5 cm और इसकी गहराई 5 से 6 cm तक होनी चाहिये

पौधे की उंचाई 85 से 95 cm तक देखने को मिलती है

3086 गेहूं में रोग प्रतिरोग

रोग प्रतिरोग की बात करे तो इस वैरायटी में रस्ट झुलसा बीमारी नही आती है मध्यम रजिस्टेंस की होती है

3086 गेहूं में स्प्रे का छिडकाव

तेबुकोनाज़ोले ,प्रोपिकोनाज़ोले और हेक्साकोनाज़ोले ,स्वाधीन fungicide 40 ग्राम उसके साथ chlormequat ,mepiquat क्लोराइड ,लिहोसिन 20 ml एक 15 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करे एक स्प्रे कर देंगे तो इसकी फसल में गिरने कि समस्या नही आयेगी पीले पैन की समस्या भी नही देखने को मिलती है

NSC से भी एप्प सीड्स खरीद सकते है या फिर ICAR से भी आप सीड्स खरीद सकते है खाद बीज की दुकानों में भी ये वैरायटी आसानी से मिल जाती है

3086 गेहूं में सिंचाई

इस वैरायटी की बुवाई के बाद 5 से 6 सिंचाई की ज़रूरत पड़ती है समय इसमें पूरा लगता है इसलिए 5 से 6 सिंचाई आप मान के चलिए |

खास बात

गेहू की खेती कर रहे है तो आपको ये खास बाते ध्यान में रखना जरुरी हो जाता है अगर आपको भी गेंहू की अच्छी पैदावार चाहिये तो भी ये बात आपके लिए है जब भी आप कौई नई वैरायटी लगा रहे है तो उसके बारे जानना बहुत जरुरी है , किसी किस्म में 45 से 50 दिन का समय लग रहा है तो उसकी बुवाई थोड़ी जल्दी करनी पड़ती है

लम्बी अवधि वाली किस्म को आपको जल्दी लगाना चाहिये गर्म हवा भी चलना शुरू हो जाती है जिससे दाने को ख़राब कर देती है इससे पैदावार काफी प्रभावित होती है इसलिए समय में ही इसकी बुवाई करनी चाहिये

गेहू की जड़े मजबूत करने के लिए हियुमिक एसिड फास्फोरस माइक्रो नियुटरियन का यूज करने से भी काफी अच्छी पैदावार बढती है , HD 3086 के फुटाव ज्यादा देखने को नही मिलते है इस वैरायटी की पैदावार भी काफी देखने को मिलती है |

HD 3086 वैरायटी में उत्पादन प्रोडक्शन कभी कम ज्यादा देखने को भी मिल सकता है वो इसलिए क्योंकि आपकी भूमि को भी देखते हुए अपने बुवाई कब की है सिंचाई ये सभी को देखते हुए हमारी इस HD 3086 वैरायटी में से उत्पादन घाट बड भी सकता है अच्छी पैदावार केलिए आप अच्छी तरह से इसकी देख भाल करे वही समय सम्ह में सभी चीजो का ध्यान रखते है तो आप भी इस वैरायटी से अच्छा उत्पादन निकाल सकते है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment