नमस्कार किसान भाइयो आज हम बात करने वाले है की चने की फसल में यूरिया कब देना चाहिए और इसका यूज करते है तो किस तरह से करे और इसकी मात्र कितनी लेना चाहिए जैसा की आप सभी को पता है की चना एक दलहनी फसल है और इस फसल में गठाने भी पाई जाती है और ये अपने आप ही नाइट्रोजन की पूर्ति पौधो तक कर सकता है और इसलिए भी हमे इस चने की फसल में यूरिया का उपयोग नही करना चाहिए लेकिन अभी भी कुछ किसान भाई ऐसे है की चने की फसल में यूरिया का यूज करते है
चने की फसल में यूरिया कब देना चाहिए
कुछ किसान भाई ऐसे भी है जिन्होंने खेत में खाद और उर्वरक नही दिया होता है और पोषक तत्वों की कमी रहती है और बंजर जमीन रहती है तो इस कंडिशनर में किसान भाई यूरिया का यूज कर सकते है खासतौर पर देखा जाये तो किसान भाई ऐसे भी है जो काबुली चने पर यूरिया का यूज करते है और इससे अच्छा रिजल्ट भी मिलता है और इस यूरिया का यूज आप अपनी अपनी फसल को लेकर देखते हुए कर सकते है
इसे भी पड़े : एनपीके 12 61 00 का उपयोग कैसे करें
यूरिया की मात्र ?
बात करे की यूरिया की मात्र कितनी लेना चाहिए तो एक एकड़ में 30 से 35 kg के आस पास आप इस यूरिया का यूज कर सकते है उसके बाद आप चने की फसल में आप पानी लगा सकते है और इस यूरिया का संतुलित मात्र में यूज करने से काफी अच्छा रिजल्ट भी मिलता है चने की गरोथ भी अच्छी होती है पौधे में फुटाव और संखाये भी बडती है और फूलो की संख्या को भी बढ़ाया जाता है
यूरिया की बात करे तो ये चने की ग्रोथ को भी बढ़ता है पौधो में फल और फूलो को भी बढ़ाने का भी कम करता है इस लिए भी आप चने की खेती करते है तो चने की फसल कमजोर है तो इस कंडिशन में भी आप यूरिया का यूज कर सकते है जब भी पानी का यूज करे तो यूरिया को लगाने के बाद ही आप पानी का यूज करे ,इसके साथ साथ एक खाश बात भी याद रखे की आपको यूरिया का यूज अधिक नही करना चाहिए ज्यादा यूज करने से आपको फंगस का भी खतरा बड सकता है
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है