मार्च में मिश्रित खेती से करें इन 10 से 15 सब्जियों की खेती और करें लाखो में कमाई

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ 70 से 80% लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से खेती पर निर्भर रहते है | अगर आप अपनी खेती से बनाना चाहते है मोटा पैसा तो आज हम आपको मिश्रित खेती के बिज़नेस आईडिया के बारे में बताने वाले है जिन्हें करके आप अच्छी खासी आमदनी बना सकते है साथ हम उन सभी फसलो के बिज और उनकी बुआई का समय भी आपको बताने वाले है जिनसे आपको अधिक उत्पादन मिल सके | और हम आपको गर्मी की हि फसल के बारे में बताने वाले है जिससे गर्मी में चलनी वाली तेज हवाओ से आपकी फसल ख़राब भी न हो ऐसी फसल के बारे में बताएँगे |

मिश्रित खेती से करें इन 10 से 15 सब्जियों की खेती

आप अपने खेत में इंटरक्रोपिंग सिस्टम का उपयोग करे किस्मे दो या दो से अधिक फसल को एक साथ उगाया जाता है और उसमे उन फसलो का चुनाव किया जाता है कि एक फसल दुसरे फसल की सहायक रहे | तो हम निचे फसलो को ग्रुप में बांट लेते है जिन्हें आप ग्रुप को खेत के अलग अलग हिस्सों में लगा सकते है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ग्रुप A की फसले

इस ग्रुप में आप टमाटर और खीरे की फसल को एक साथ खेत में लगा सकते है और इसके लिए आप बेड बनाये और एक बेड से दुसरे बेड की दुरी 4 फिट रखे और खीरे की दो रो के बिच में आप टमाटर की एक रो रखे 4 फिट की दुरी में खीरे और टमाटर के पौधे प्रकश संश्लेषण की क्रिया सफलतापूर्वक कर पाएंगे और प्रत्येक रो में पौधों से पौधों के बिच कि दुरी 1 फिट रखे | इसी के साथ आप मुली की भी बुआई कर सकते और मुली के बिज को आप बेड की किनारे वाली निचली सतह या टमाटर या खीरे के पौधे के बिच में भी मुली की बुआई कर सकते है |

मार्च में मिश्रित खेती से करें इन 10 से 15 सब्जियों की खेती और करें लाखो में कमाई

मुली के बीज के लिए आप MAHYCO माहि 22 के बिज का प्रयोग कर सकते है टमाटर के लिए आप सेमिनिस अभिलास के बिज का प्रयोग कर सकते है |

ग्रुप B की फसले

इस ग्रुप में आप मिर्च की फसल के साथ में बैगन की फसल भी लगा सकते है मिर्च हमारी मुख्य फसल रहेगी और बैगन हमारी सहायक फसल रहेगी और इन दोनों कि इंटरक्रोपिंग हमे मिर्च के दो बेड के बिच में खली पड़ी जगह पर एक रो बैंगन की लगाना है बैंगन के पौधे से पौधे की दुरी आप 4 फिट ले लीजिये मिर्च और बैंगन दोनों में एक तरह के किट लगते है इसीलिए हम इनके लिए खाद और स्प्रे एक सामान रखेंगे इस तरह से आप इनकी फसल कर सकते है | इन दोनोकी फसल की खेती एक साथ करने का एक फयदा यह भी है की भाते में लगने वाले फल छेदक बिमारी से भी बचत मिलती है |

ग्रुप C की फसले

गइस ग्रुप की फसलो में गिलकी ,तुरई ,करेला व पालक शामिल है आप इन सभी फसलो कि बुआई मार्च के महीने में कर सकते है चूँकि ये सभी फसले बेलवर्गीय है इसीलिए इनकी बुआई आप एक साथ कर सकते है इसमें आपका उत्पादन भी अच्छा होता है | आप इनकी बुआई बेड पर करे और बेड के बिच बची हुई जगह में आप पालक की बुआई कर सकते है जब तक 45 दिन में पालक की हार्वेस्टिंग आयेगी तब तक आपकी करेले की बेले तैयार हो जाएँगी |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment